{"_id":"697200dec5ebf8b2da0d1fb8","slug":"delhi-traffic-advisory-for-republic-day-full-dress-rehearsal-road-closures-and-metro-update-2026-01-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"Traffic: 23 जनवरी को दिल्ली-गुरुग्राम में ट्रैफिक रहेगा प्रभावित, घर से निकलने से पहले पढ़ें यह एडवाइजरी","category":{"title":"Automobiles","title_hn":"ऑटो-वर्ल्ड","slug":"automobiles"}}
Traffic: 23 जनवरी को दिल्ली-गुरुग्राम में ट्रैफिक रहेगा प्रभावित, घर से निकलने से पहले पढ़ें यह एडवाइजरी
टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: सुयश पांडेय
Updated Thu, 22 Jan 2026 04:20 PM IST
विज्ञापन
सार
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने 23 जनवरी को होने वाली गणतंत्र दिवस परेड की फुल ड्रेस रिहर्सल को लेकर ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है। सुबह से ही मध्य दिल्ली के कई इलाकों में ट्रैफिक प्रतिबंध लागू रहेंगे। रिहर्सल के दौरान विजय चौक से इंडिया गेट तक कर्तव्य पथ पर वाहनों की आवाजाही पूरी तरह बंद रहेगी। साथ ही रायसीना रोड, जनपथ और सी-हेक्सागन जैसे रास्तों पर भी असर पड़ेगा। पुलिस ने यात्रियों को जाम से बचने के लिए रिंग रोड, आउटर रिंग रोड और अन्य वैकल्पिक मार्ग अपनाने की सलाह दी है।
Traffic Advisory for Republic Day
- फोटो : X
विज्ञापन
विस्तार
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने गणतंत्र दिवस परेड की फुल ड्रेस रिहर्सल के मद्देनजर यात्रियों के लिए एक विस्तृत ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है। 23 जनवरी को होने वाली इस रिहर्सल के कारण सुबह से ही मध्य दिल्ली के कई इलाकों में सड़कों पर प्रतिबंध रहेंगे। जाम और देरी से बचने के लिए पुलिस ने लोगों को वैकल्पिक रास्तों का इस्तेमाल करने की सलाह दी है।
Trending Videos
दिल्ली में इन रास्तों पर रहेगा प्रतिबंध
एडवाइजरी के मुताबिक, रिहर्सल के दौरान विजय चौक से इंडिया गेट के बीच कर्तव्य पथ पर वाहनों की आवाजाही पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगी। इसके अलावा आस-पास की कई प्रमुख सड़कें भी प्रभावित रहेंगी, जिनमें रायसीना रोड, जनपथ और सी-हेक्सागन शामिल हैं। अधिकारियों ने उत्तर और दक्षिण दिल्ली के बीच यात्रा करने वाले लोगों को मध्य दिल्ली के रास्तों से बचने की सलाह दी है। देरी से बचने के लिए यात्री रिंग रोड, आउटर रिंग रोड और अन्य बाहरी रास्तों का उपयोग कर सकते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन