सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Automobiles News ›   Delhi Traffic Advisory for Republic Day Full Dress Rehearsal: Road Closures and Metro Update

Traffic: 23 जनवरी को दिल्ली-गुरुग्राम में ट्रैफिक रहेगा प्रभावित, घर से निकलने से पहले पढ़ें यह एडवाइजरी

टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: सुयश पांडेय Updated Thu, 22 Jan 2026 04:20 PM IST
विज्ञापन
सार

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने 23 जनवरी को होने वाली गणतंत्र दिवस परेड की फुल ड्रेस रिहर्सल को लेकर ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है। सुबह से ही मध्य दिल्ली के कई इलाकों में ट्रैफिक प्रतिबंध लागू रहेंगे। रिहर्सल के दौरान विजय चौक से इंडिया गेट तक कर्तव्य पथ पर वाहनों की आवाजाही पूरी तरह बंद रहेगी। साथ ही रायसीना रोड, जनपथ और सी-हेक्सागन जैसे रास्तों पर भी असर पड़ेगा। पुलिस ने यात्रियों को जाम से बचने के लिए रिंग रोड, आउटर रिंग रोड और अन्य वैकल्पिक मार्ग अपनाने की सलाह दी है।

Delhi Traffic Advisory for Republic Day Full Dress Rehearsal: Road Closures and Metro Update
Traffic Advisory for Republic Day - फोटो : X
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने गणतंत्र दिवस परेड की फुल ड्रेस रिहर्सल के मद्देनजर यात्रियों के लिए एक विस्तृत ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है। 23 जनवरी को होने वाली इस रिहर्सल के कारण सुबह से ही मध्य दिल्ली के कई इलाकों में सड़कों पर प्रतिबंध रहेंगे। जाम और देरी से बचने के लिए पुलिस ने लोगों को वैकल्पिक रास्तों का इस्तेमाल करने की सलाह दी है।
Trending Videos

दिल्ली में इन रास्तों पर रहेगा प्रतिबंध

एडवाइजरी के मुताबिक, रिहर्सल के दौरान विजय चौक से इंडिया गेट के बीच कर्तव्य पथ पर वाहनों की आवाजाही पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगी। इसके अलावा आस-पास की कई प्रमुख सड़कें भी प्रभावित रहेंगी, जिनमें रायसीना रोड, जनपथ और सी-हेक्सागन शामिल हैं। अधिकारियों ने उत्तर और दक्षिण दिल्ली के बीच यात्रा करने वाले लोगों को मध्य दिल्ली के रास्तों से बचने की सलाह दी है। देरी से बचने के लिए यात्री रिंग रोड, आउटर रिंग रोड और अन्य बाहरी रास्तों का उपयोग कर सकते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन

मेट्रो सेवाओं पर अपडेट

राहत की बात यह है कि दिल्ली मेट्रो की सेवाएं सामान्य रूप से जारी रहेंगी। हालांकि, सुरक्षा आवश्यकताओं को देखते हुए परेड रूट के पास स्थित कुछ मेट्रो स्टेशनों पर प्रवेश और निकास को कुछ समय के लिए नियंत्रित किया जा सकता है। यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे रियल-टाइम जानकारी के लिए ट्रैफिक पुलिस के सोशल मीडिया हैंडल और हेल्पलाइन नंबरों पर नजर रखें।

गुरुग्राम ट्रैफिक पुलिस की एडवाइजरी: भारी वाहनों की नो-एंट्री

गणतंत्र दिवस समारोह और रिहर्सल को देखते हुए गुरुग्राम ट्रैफिक पुलिस ने भी भारी वाहनों के दिल्ली और गुरुग्राम में प्रवेश को लेकर निर्देश जारी किए हैं। अधिकारियों के अनुसार, मध्यम और भारी माल वाहक वाहनों का प्रवेश कुछ स्थानों पर कुछ समय के लिए प्रतिबंधित रहेगा। रिहर्सल के लिए 22 जनवरी शाम 5 बजे से 23 जनवरी दोपहर 1:30 बजे तक और गणतंत्र दिवस के लिए 25 जनवरी शाम 5 बजे से 26 जनवरी दोपहर 1:30 बजे तक वाहनों पर रोक रहेगी।

रूट डायवर्जन

जयपुर की ओर से NH-48 पर आने वाले भारी वाहनों को पचगांव में KMP एक्सप्रेसवे की ओर डायवर्ट किया जाएगा। गुरुग्राम के स्थानीय क्षेत्रों से आने वाले वाहनों को हीरो होंडा चौक, शंकर चौक, महरौली बॉर्डर, सोहना, पटौदी और फर्रुखनगर जैसे स्थानों से वैकल्पिक मार्गों पर भेजा जाएगा। अगर आप 23 जनवरी को दिल्ली-एनसीआर में सफर करने की योजना बना रहे हैं, तो इन बदलावों को ध्यान में रखकर ही घर से निकलें।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें ऑटोमोबाइल समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। ऑटोमोबाइल जगत की अन्य खबरें जैसे लेटेस्ट कार न्यूज़, लेटेस्ट बाइक न्यूज़, सभी कार रिव्यू और बाइक रिव्यू आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed