
{"_id":"688e21bf8087fcb8a7072db5","slug":"how-to-activate-fastag-yearly-pass-online-fastag-annual-pass-activation-and-eligibility-details-2025-08-02","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"FASTag Annual Pass: 15 अगस्त से लागू होगा नया फास्टैग वार्षिक पास, जानें कीमत, वैधता और फायदे","category":{"title":"Automobiles","title_hn":"ऑटो-वर्ल्ड","slug":"automobiles"}}
FASTag Annual Pass: 15 अगस्त से लागू होगा नया फास्टैग वार्षिक पास, जानें कीमत, वैधता और फायदे
ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: अमर शर्मा
Updated Sat, 02 Aug 2025 08:03 PM IST
सार
15 अगस्त 2025 से देशभर में एक नया फास्टैग वार्षिक पास शुरू होने जा रहा है, जो खासतौर पर उन लोगों के लिए फायदेमंद होगा जो नियमित रूप से नेशनल हाईवे का इस्तेमाल करते हैं। इस नई स्कीम से जुड़े सभी नियम, कीमत, एक्टिवेशन प्रोसेस और सीमाओं की जानकारी नीचे विस्तार से दी गई है।
विज्ञापन

Fastag Annual Pass
- फोटो : Adobe Stock
अगर आप भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) (एनएचएआई) द्वारा संचालित भारत के विशाल नेशनल हाईवे नेटवर्क पर अक्सर यात्रा करते हैं, तो आपके टोल टैक्स भुगतान के तरीके में एक बड़ा बदलाव आने वाला है। इस साल की शुरुआत में, एनएचएआई ने अक्सर राजमार्गों पर यात्रा करने वालों के लिए टोल भुगतान को आसान और किफायती बनाने के लिए एक नई टोल पास प्रणाली शुरू की थी। यह नई टोल पास प्रणाली अब 15 अगस्त से लागू हो रही है।

Trending Videos

Fastag Annual Pass
- फोटो : Amar Ujala
क्या है यह नया फास्टैग वार्षिक पास
एनएचएआई द्वारा पेश किया गया FASTag (फास्टैग) वार्षिक पास की कीमत 3,000 रुपये रखी गई है और यह एक साल तक वैध रहेगा। यह पास खासतौर पर निजी कार, जीप और वैन जैसे नॉन-कमर्शियल (गैर-व्यावसायिक) वाहनों के लिए है। इस पास के जरिए या तो आप 200 बार मुफ्त यात्रा कर सकते हैं या फिर 1 साल की वैधता तक इसका फायदा उठा सकते हैं। जो पहले खत्म हो जाए, वही लागू होगा।
हालांकि, यह सुविधा केवल चुनिंदा नेशनल हाईवे और एक्सप्रेसवे पर ही लागू होगी।
यह भी पढ़ें - Guinness World Record: लुसिड ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, सिंगल चार्ज में तय की 1,205 किमी की दूरी
एनएचएआई द्वारा पेश किया गया FASTag (फास्टैग) वार्षिक पास की कीमत 3,000 रुपये रखी गई है और यह एक साल तक वैध रहेगा। यह पास खासतौर पर निजी कार, जीप और वैन जैसे नॉन-कमर्शियल (गैर-व्यावसायिक) वाहनों के लिए है। इस पास के जरिए या तो आप 200 बार मुफ्त यात्रा कर सकते हैं या फिर 1 साल की वैधता तक इसका फायदा उठा सकते हैं। जो पहले खत्म हो जाए, वही लागू होगा।
हालांकि, यह सुविधा केवल चुनिंदा नेशनल हाईवे और एक्सप्रेसवे पर ही लागू होगी।
यह भी पढ़ें - Guinness World Record: लुसिड ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, सिंगल चार्ज में तय की 1,205 किमी की दूरी
विज्ञापन
विज्ञापन

Fastag Annual Pass
- फोटो : PTI
कैसे होगा एक्टिवेशन और कौन कर सकता है आवेदन
फास्टैग वार्षिक पास को राजमार्ग यात्रा मोबाइल एप या एनएचएआई की आधिकारिक वेबसाइट के जरिए बहुत आसानी से एक्टिव किया जा सकता है। एक बार भुगतान और वाहन की पुष्टि हो जाने के बाद, पास 2 घंटे के भीतर एक्टिव हो जाता है।
ध्यान रखें, यह पास केवल नेशनल हाईवे और एक्सप्रेसवे के टोल प्लाजा पर मान्य होगा। राज्य हाईवे, राज्य द्वारा संचालित एक्सप्रेसवे और नगरपालिकाओं की सड़कों पर सामान्य टोल शुल्क देना पड़ेगा। क्योंकि वहां फास्टैग पुरानी व्यवस्था के अनुसार ही काम करेगा।
यह भी पढ़ें - Tesla Autopilot: टेस्ला को ऑटोपायलट हादसा मामले में करीब 1,660 करोड़ रुपये का जुर्माना, अदालत का बड़ा फैसला
फास्टैग वार्षिक पास को राजमार्ग यात्रा मोबाइल एप या एनएचएआई की आधिकारिक वेबसाइट के जरिए बहुत आसानी से एक्टिव किया जा सकता है। एक बार भुगतान और वाहन की पुष्टि हो जाने के बाद, पास 2 घंटे के भीतर एक्टिव हो जाता है।
ध्यान रखें, यह पास केवल नेशनल हाईवे और एक्सप्रेसवे के टोल प्लाजा पर मान्य होगा। राज्य हाईवे, राज्य द्वारा संचालित एक्सप्रेसवे और नगरपालिकाओं की सड़कों पर सामान्य टोल शुल्क देना पड़ेगा। क्योंकि वहां फास्टैग पुरानी व्यवस्था के अनुसार ही काम करेगा।
यह भी पढ़ें - Tesla Autopilot: टेस्ला को ऑटोपायलट हादसा मामले में करीब 1,660 करोड़ रुपये का जुर्माना, अदालत का बड़ा फैसला

Fastag Annual Pass
- फोटो : अमर उजाला
क्या होगा जब 200 ट्रिप या 1 साल पूरा हो जाए
जब 200 मुफ्त ट्रिप पूरी हो जाएंगी या एक साल की वैधता खत्म हो जाएगी (जो भी पहले हो), तब आपका फास्टैग फिर से सामान्य टोल टैग में बदल जाएगा। अगर आप दोबारा वार्षिक पास की सुविधा लेना चाहते हैं, तो आपको फिर से वही प्रक्रिया दोहरानी होगी। यानी एनएचएआई पोर्टल या एप से पास को फिर से एक्टिव करना होगा।
यह भी पढ़ें - Dubai Number Plate: दुबई में अगस्त में होने जा रही है खास नंबर प्लेट की नीलामी, कैसे लें हिस्सा?
जब 200 मुफ्त ट्रिप पूरी हो जाएंगी या एक साल की वैधता खत्म हो जाएगी (जो भी पहले हो), तब आपका फास्टैग फिर से सामान्य टोल टैग में बदल जाएगा। अगर आप दोबारा वार्षिक पास की सुविधा लेना चाहते हैं, तो आपको फिर से वही प्रक्रिया दोहरानी होगी। यानी एनएचएआई पोर्टल या एप से पास को फिर से एक्टिव करना होगा।
यह भी पढ़ें - Dubai Number Plate: दुबई में अगस्त में होने जा रही है खास नंबर प्लेट की नीलामी, कैसे लें हिस्सा?
विज्ञापन

Fastag Annual Pass
- फोटो : AI
FASTag वार्षिक पास कैसे एक्टिवेट करें
भुगतान सफल होने के बाद फास्टैग पर पास एक्टिव हो जाएगा और आपको एसएमएस या ईमेल के जरिए इसकी पुष्टि भी मिल जाएगी। गौरतलब है कि यह पास उसी फास्टैग और वाहन पर मान्य होगा जिस पर आपने इसे एक्टिव किया है। यह ट्रांसफर नहीं किया जा सकता।
यह भी पढ़ें - Tesla: भारत में टेस्ला की पहली चार्जिंग स्टेशन लॉन्च को तैयार, अगले हफ्ते इस शहर से होगी शुरुआत
- अपने स्मार्टफोन पर RajmargYatra (राजमार्ग यात्रा) मोबाइल एप खोलें या NHAI (एनएचएआई) की वेबसाइट पर जाएं।
- लॉग इन करते समय अपना फास्टैग आईडी, रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और गाड़ी का रजिस्ट्रेशन नंबर डालें।
- सिस्टम अपने आप आपके वाहन की पात्रता की जांच करेगा।
- पात्रता की पुष्टि होने के बाद, 3,000 रुपये का भुगतान करें (यूपीआई, नेट बैंकिंग, डेबिट/क्रेडिट कार्ड से कर सकते हैं)।
भुगतान सफल होने के बाद फास्टैग पर पास एक्टिव हो जाएगा और आपको एसएमएस या ईमेल के जरिए इसकी पुष्टि भी मिल जाएगी। गौरतलब है कि यह पास उसी फास्टैग और वाहन पर मान्य होगा जिस पर आपने इसे एक्टिव किया है। यह ट्रांसफर नहीं किया जा सकता।
यह भी पढ़ें - Tesla: भारत में टेस्ला की पहली चार्जिंग स्टेशन लॉन्च को तैयार, अगले हफ्ते इस शहर से होगी शुरुआत