
{"_id":"636ca89c4be5b57d2568875d","slug":"jeep-compass-price-in-india-2022-jeep-compass-price-hike-2022-jeep-compass-price-increase-2022-news-in-hindi","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Jeep Compass SUV: जीप इंडिया ने इस साल चौथी बार बढ़ाए कंपास एसयूवी के दाम, जानें हर वैरिएंट की नई कीमतें","category":{"title":"Automobiles","title_hn":"ऑटो-वर्ल्ड","slug":"automobiles"}}
Jeep Compass SUV: जीप इंडिया ने इस साल चौथी बार बढ़ाए कंपास एसयूवी के दाम, जानें हर वैरिएंट की नई कीमतें
ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: अमर शर्मा
Updated Thu, 10 Nov 2022 01:00 PM IST
विज्ञापन

Jeep Compass 2022
- फोटो : Jeep India
Jeep India (जीप इंडिया) ने अपनी सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी की कीमत एक बार फिर बढ़ा दी है। इस साल चौथी बार कार निर्माता ने Compass एसयूवी की कीमत में बढ़ोतरी की है। कंपनी ने इस बार Jeep Compass एसयूवी के वैरिएंट्स के आधार पर कीमत में लगभग 2 लाख रुपये की बढ़ोतरी की है। नई प्राइस लिस्ट के मुताबिक, जीप कंपास की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 20.89 लाख रुपये से शुरू होगी, जो टॉप-स्पेक Trailhawk (ट्रेलहॉक) वर्जन के लिए 32.67 लाख (एक्स-शोरूम) तक जाती है। जीप ने पिछली बार सितंबर में एसयूवी की कीमत में बढ़ोतरी की थी, जब यह 90,000 रुपये तक महंगी हो गई थी।

Trending Videos

Jeep Compass
- फोटो : Jeep India
कितनी बढ़ी कीमतें
जीप कंपास के सभी वैरिएंट्स में सबसे बड़ी बढ़ोतरी बेस वैरिएंट्स स्पोर्ट पेट्रोल मैनुअल के लिए हुई है, जिसमें 1.80 लाख रुपये की बढ़ोतरी हुई है। एसयूवी के 1.4 पेट्रोल डीसीटी पांचवें एनिवर्सरी एडिशन में भी 1.20 लाख रुपये की बढ़ोतरी हुई है। जीप कंपास हायर-स्पेक लिमिटेड, एनिवर्सरी एडिशन, मॉडल एस और ट्रेलहॉक वैरिएंट की कीमत में लगभग 40,000 से 45,000 रुपये की बढ़ोतरी हुई है। इस बीच, लो-स्पेक लॉन्गिट्यूड और नाइट ईगल वैरिएंट की कीमत में 15,000 से 25,000 रुपये की बढ़ोतरी हुई है। सिर्फ बेस स्पोर्ट डीजल-मैनुअल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
जीप कंपास के सभी वैरिएंट्स में सबसे बड़ी बढ़ोतरी बेस वैरिएंट्स स्पोर्ट पेट्रोल मैनुअल के लिए हुई है, जिसमें 1.80 लाख रुपये की बढ़ोतरी हुई है। एसयूवी के 1.4 पेट्रोल डीसीटी पांचवें एनिवर्सरी एडिशन में भी 1.20 लाख रुपये की बढ़ोतरी हुई है। जीप कंपास हायर-स्पेक लिमिटेड, एनिवर्सरी एडिशन, मॉडल एस और ट्रेलहॉक वैरिएंट की कीमत में लगभग 40,000 से 45,000 रुपये की बढ़ोतरी हुई है। इस बीच, लो-स्पेक लॉन्गिट्यूड और नाइट ईगल वैरिएंट की कीमत में 15,000 से 25,000 रुपये की बढ़ोतरी हुई है। सिर्फ बेस स्पोर्ट डीजल-मैनुअल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन

जीप कंपास
- फोटो : jeep india
Jeep Compass की नई एक्स-शोरूम कीमतें:
वैरिएंट्स | पुरानी कीमत (रुपये) | नई कीमत (रुपये) |
Sport manual (Diesel) | 19.29 लाख | 21.09 लाख |
Trailhawk AT (Diesel) | 32.67 लाख | 32.22 लाख |

Jeep Compass Trailhawk 2022
- फोटो : Jeep India
हाल ही में लॉन्च किया 5वीं एनिवर्सरी एडिशन
जीप इंडिया ने इस साल सितंबर में कंपास एसयूवी की पांचवीं वर्षगांठ मनाई। कार निर्माता ने इस मौके को खास बनाने के लिए 2022 Compass 5th Anniversary Edition (2022 कम्पास 5वां एनिवर्सरी एडिशन) लॉन्च किया था। कंपास को भारतीय बाजार में साल 2017 में लॉन्च किया गया था, जब कार निर्माता ने बड़े पैमाने पर मिड-साइज के एसयूवी सेगमेंट में 4-व्हील ड्राइव सिस्टम की पेशकश की।
जीप इंडिया ने इस साल सितंबर में कंपास एसयूवी की पांचवीं वर्षगांठ मनाई। कार निर्माता ने इस मौके को खास बनाने के लिए 2022 Compass 5th Anniversary Edition (2022 कम्पास 5वां एनिवर्सरी एडिशन) लॉन्च किया था। कंपास को भारतीय बाजार में साल 2017 में लॉन्च किया गया था, जब कार निर्माता ने बड़े पैमाने पर मिड-साइज के एसयूवी सेगमेंट में 4-व्हील ड्राइव सिस्टम की पेशकश की।
विज्ञापन

Jeep Compass Booking
- फोटो : Social Media
इंजन और पावर
Jeep Compass को भारत में दो इंजन ऑप्शन के साथ पेश किया गया है। पहला 1.4-लीटर टर्बो पेट्रोल यूनिट है जो 7-स्पीड डीसीटी गियरबॉक्स के साथ आता है। यह इंजन अधिकतम 163 hp का पावर जेनरेट कर सकता है। दूसरा ऑप्शन 2.0-लीटर डीजल इंजन का है। यह डीजल इंजन अधिकतम 173 hp का पावर जेनरेट कर सकता है। यह इंजन 6-स्पीड मैनुअल या 9-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ आता है।
Jeep Compass को भारत में दो इंजन ऑप्शन के साथ पेश किया गया है। पहला 1.4-लीटर टर्बो पेट्रोल यूनिट है जो 7-स्पीड डीसीटी गियरबॉक्स के साथ आता है। यह इंजन अधिकतम 163 hp का पावर जेनरेट कर सकता है। दूसरा ऑप्शन 2.0-लीटर डीजल इंजन का है। यह डीजल इंजन अधिकतम 173 hp का पावर जेनरेट कर सकता है। यह इंजन 6-स्पीड मैनुअल या 9-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ आता है।