
{"_id":"67d825429cf28192af01f340","slug":"jeep-compass-sandstorm-edition-launched-in-india-know-price-features-specifications-details-2025-03-17","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Jeep Compass Sandstorm Edition: जीप कंपास सैंडस्टॉर्म एडिशन भारत में लॉन्च, जानें कीमत और खासियत","category":{"title":"Automobiles","title_hn":"ऑटो-वर्ल्ड","slug":"automobiles"}}
Jeep Compass Sandstorm Edition: जीप कंपास सैंडस्टॉर्म एडिशन भारत में लॉन्च, जानें कीमत और खासियत
ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: अमर शर्मा
Updated Mon, 17 Mar 2025 07:06 PM IST
सार
Jeep India (जीप इंडिया) ने अपनी लोकप्रिय एसयूवी Jeep Compass (जीप कंपास) का नया Sandstorm Edition (सैंडस्टॉर्म एडिशन) लॉन्च किया है। यह एक स्पेशल एडिशन है, जो लिमिटेड संख्या में उपलब्ध होगा।
विज्ञापन

Jeep Compass Sandstorm Edition
- फोटो : Jeep India
Jeep India (जीप इंडिया) ने अपनी लोकप्रिय एसयूवी Jeep Compass (जीप कंपास) का नया Sandstorm Edition (सैंडस्टॉर्म एडिशन) लॉन्च किया है। यह एक स्पेशल एडिशन है, जो लिमिटेड संख्या में उपलब्ध होगा। इसे कंपास Sport, Longitude और Longitude (O) वेरिएंट्स के लिए एक किट के रूप में खरीदा जा सकता है। जिसके लिए करीब 50,000 रुपये अतिरिक्त खर्च करने होंगे। स्टैंडर्ड Jeep Compass की कीमत करीब 19 लाख (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है। जबकि Sandstorm Edition की शुरुआती कीमत करीब 20 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से कम रखी गई है।

Trending Videos

Jeep Compass Sandstorm Edition
- फोटो : Jeep India
Sandstorm Edition में क्या खास है?
इस स्पेशल एडिशन में एसयूवी के इंटीरियर और एक्सटीरियर में कई नए कॉस्मेटिक बदलाव किए गए हैं। इसके अलावा, कुछ एडिशनल फीचर्स भी जोड़े गए हैं, जो इसे स्टैंडर्ड मॉडल से अलग बनाते हैं।
यह भी पढ़ें - Engines: इंजन कितने तरह के होते हैं? इनलाइन, वी, डब्ल्यू, बॉक्सर और रोटरी – क्या है इनका मतलब?
इस स्पेशल एडिशन में एसयूवी के इंटीरियर और एक्सटीरियर में कई नए कॉस्मेटिक बदलाव किए गए हैं। इसके अलावा, कुछ एडिशनल फीचर्स भी जोड़े गए हैं, जो इसे स्टैंडर्ड मॉडल से अलग बनाते हैं।
यह भी पढ़ें - Engines: इंजन कितने तरह के होते हैं? इनलाइन, वी, डब्ल्यू, बॉक्सर और रोटरी – क्या है इनका मतलब?
विज्ञापन
विज्ञापन

Jeep Compass Sandstorm Edition
- फोटो : Jeep India
बाहरी डिजाइन में बदलाव
जीप कंपास सैंडस्टॉर्म एडिशन के एक्सटीरियर को एक नया अंदाज दिया गया है। इसके दरवाजों और बोनट पर स्पेशल एडिशन ग्राफिक्स लगाए गए हैं, जो इसे एक खास लुक देते हैं। इसके अलावा, इस एसयूवी पर सैंडस्टॉर्म एडिशन की बैजिंग भी दी गई है। जिससे यह स्पेशल एडिशन साफ तौर पर अलग नजर आता है।
यह भी पढ़ें - Mahindra XUV700: महिंद्रा ने अपनी लोकप्रिय एसयूवी XUV700 का नया ब्लैक एडिशन किया लॉन्च, जानें क्या है खास
जीप कंपास सैंडस्टॉर्म एडिशन के एक्सटीरियर को एक नया अंदाज दिया गया है। इसके दरवाजों और बोनट पर स्पेशल एडिशन ग्राफिक्स लगाए गए हैं, जो इसे एक खास लुक देते हैं। इसके अलावा, इस एसयूवी पर सैंडस्टॉर्म एडिशन की बैजिंग भी दी गई है। जिससे यह स्पेशल एडिशन साफ तौर पर अलग नजर आता है।
यह भी पढ़ें - Mahindra XUV700: महिंद्रा ने अपनी लोकप्रिय एसयूवी XUV700 का नया ब्लैक एडिशन किया लॉन्च, जानें क्या है खास

Jeep Compass Sandstorm Edition
- फोटो : Jeep India
इंटीरियर में नए एलिमेंट्स
गाड़ी के अंदर भी कुछ नए बदलाव किए गए हैं। इस एडिशन में नए सीट कवर और खास फ्लोर मैट्स मिलते हैं, जो इंटीरियर को एक नया और प्रीमियम फील देते हैं।
यह भी पढ़ें - 2025 Tata Tiago NRG: नई टाटा टियागो NRG हुई लॉन्च, जानें कीमत, फीचर्स और इसमें क्या है खास
गाड़ी के अंदर भी कुछ नए बदलाव किए गए हैं। इस एडिशन में नए सीट कवर और खास फ्लोर मैट्स मिलते हैं, जो इंटीरियर को एक नया और प्रीमियम फील देते हैं।
यह भी पढ़ें - 2025 Tata Tiago NRG: नई टाटा टियागो NRG हुई लॉन्च, जानें कीमत, फीचर्स और इसमें क्या है खास
विज्ञापन

Jeep Compass Sandstorm Edition
- फोटो : Jeep India
फीचर्स में क्या कुछ नया?
जीप कंपास सैंडस्टॉर्म एडिशन में कई नए फीचर्स जोड़े गए हैं, जिनमें शामिल हैं:
यह भी पढ़ें - Toll Collection: दिल्ली-एनसीआर के यात्रियों को मिलेगी बड़ी राहत, हट सकते हैं एमसीडी के टोल बूथ
जीप कंपास सैंडस्टॉर्म एडिशन में कई नए फीचर्स जोड़े गए हैं, जिनमें शामिल हैं:
- प्रोग्रामेबल एंबियंट लाइटिंग, जिससे कार के अंदर का माहौल अपने हिसाब से सेट किया जा सकता है।
- फ्रंट और रियर डैश कैम, जिससे ड्राइविंग के दौरान वीडियो रिकॉर्डिंग की सुविधा मिलती है।
- बाकी सभी फीचर्स स्टैंडर्ड जीप कंपास जैसे ही मिलते हैं।
यह भी पढ़ें - Toll Collection: दिल्ली-एनसीआर के यात्रियों को मिलेगी बड़ी राहत, हट सकते हैं एमसीडी के टोल बूथ