सब्सक्राइब करें

Jeep Grand Cherokee SUV: भारत में लॉन्च हुई नई दमदार 2022 जीप ग्रैंड चेरोकी एसयूवी, जानें कीमत और फीचर्स

ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: अमर शर्मा Updated Thu, 17 Nov 2022 02:36 PM IST
विज्ञापन
Jeep India launches 2022 Jeep Grand Cherokee SUV in India Know Price Features Specs News in Hindi
Jeep Grand Cherokee - फोटो : Jeep India
Jeep India (जीप इंडिया) ने गुरुवार को देश में 2022 Jeep Grand Cherokee (2022 जीप ग्रैंड चेरोकी) एसयूवी को 77.5 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत में लॉन्च किया। इस कीमत पर नई ग्रैंड चेरोकी भारत में अमेरिकी ऑटोमोबाइल ब्रांड की सबसे बड़ी और महंगी एसयूवी बन गई है। इस एसयूवी को ग्लोबल मार्केट में पहले ही पेश किया जा चुका है और अब इसे भारत में लॉन्च किया गया है। 2022 जीप ग्रैंड चेरोकी को भारत में महाराष्ट्र में असेंबल की गई सीकेडी यूनिट के रूप में बेचा जाएगा। यह लेटेस्ट मॉडल पावरफुल जीप एसयूवी का पांचवीं पीढ़ी का मॉडल है। इसके अलावा, भारत 2022 जीप ग्रैंड चेरोकी पाने वाला पहला राइट-हैंड ड्राइव मार्केट है। 
loader
Trending Videos
Jeep India launches 2022 Jeep Grand Cherokee SUV in India Know Price Features Specs News in Hindi
Jeep Grand Cherokee - फोटो : Jeep India
कब होगी डिलीवरी
2022 Jeep Grand Cherokee एसयूवी में एक बोल्ड और आक्रामक रूप से मजबूत डिजाइन दिया गया है जिससे सड़क पर इसकी एक दमदार मौजूदगी मिलती है। इसके अलावा, यह कई ऑनबोर्ड टेक्नोलॉजी के साथ आता है जो उबड़-खाबड़ इलाकों के साथ-साथ चिकनी सड़कों पर भी अत्यधिक पावरफुल परफॉर्मेंस देता है। एसयूवी ने अपने तीन दशकों के अस्तित्व में पहले ही दुनिया भर में 70 लाख से ज्यादा यूनिट्स बेची हैं। वाहन निर्माता ने दावा किया कि भारत-स्पेक 2022 जीप ग्रैंड चेरोकी की डिलीवरी इस महीने के आखिरी से शुरू होगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
Jeep India launches 2022 Jeep Grand Cherokee SUV in India Know Price Features Specs News in Hindi
Jeep Grand Cherokee - फोटो : Jeep India
शुरू हुआ उत्पादन
जीप ने पांचवीं पीढ़ी की ग्रैंड चेरोकी एसयूवी को स्थानीय रूप से असेंबल करना शुरू कर दिया है। एसयूवी को जल्द ही शोरूम में डिस्प्ले किया जाएगा। इस साल की शुरुआत में अमेरिका-आधारित कार निर्माता के लिए मेरिडियन के बाद यह साल का दूसरा सबसे बड़ा लॉन्च है। अपनी नई पीढ़ी में, जो पहले ही वैश्विक बाजारों में डेब्यू कर चुकी है, ग्रैंड चेरोकी भारत में कार निर्माता की ओर से सबसे प्रीमियम पेशकश है।
Jeep India launches 2022 Jeep Grand Cherokee SUV in India Know Price Features Specs News in Hindi
Jeep Grand Cherokee - फोटो : Jeep India
इंजन पावर
2022 Jeep Grand Cherokee एसयूवी के मैकेनिकल डिटेल्स की बात करें तो, इसमें 2.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन मिलता है जो 270 hp का पावर और 400 Nm का अधिकतम टार्क जेनरेट करता है। कार की ऑफरोडिंग क्षमता की बात करें तो, नई जीप ग्रैंड चेरोकी 533 mm गहरे पानी में चल सकती है। और इसमें 215 mm का ग्राउंड क्लीयरेंस मिलता है, जो संयुक्त रूप से सुनिश्चित करती है कि एसयूवी ऑफरोडिंग चुनौतियों का सामना कर सकती है। इस एसयूवी में एक दिलचस्प टेक्नोलॉजी जीप की लेटेस्ट क्वाड्रैटैक 4X4 सिस्टम है जहां चरम इलाके से निपटने के लिए उच्च स्तर की आर्टिक्यूलेशन की जरूरत होती है। 
विज्ञापन
Jeep India launches 2022 Jeep Grand Cherokee SUV in India Know Price Features Specs News in Hindi
Jeep Grand Cherokee - फोटो : Jeep India
इंटीरियर और फीचर्स
जहां एसयूवी का एक्सटीरियर लुक काफी मैस्कुलिन है, वहीं कार का केबिन उतना ही आकर्षक है और प्रीमियम है। 2022 जीप ग्रैंड चेरोकी को एस्फल्ट ग्रे और पियानो ब्लैक ट्रिम्स के मिश्रण के साथ एक स्पोर्टी ब्लैक-आउट इंटीरियर थीम मिलती है। इसमें मेन 10.1-इंच स्क्रीन के साथ एचडीएमआई प्लेबैक के साथ को-पैसेंजर के लिए एक अलग मनोरंजन डिस्प्ले मिलता है। स्क्रीन को प्राइवेसी ट्रीटमेंट मिलता है, इसलिए ड्राइवर ड्राइव करते समय विचलित नहीं होता है। डुअल इंफोटेनमेंट सिस्टम अपफ्रंट निश्चित रूप से केबिन की प्रमुख यूएसपी में से एक है। पीछे की ओर, 2022 जीप ग्रैंड चेरोकी में 1,076-लीटर का विशाल बूट स्पेस मिलता है, जिसे दूसरी पंक्ति की सीटों को गिराकर और बढ़ाया जा सकता है।
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें ऑटोमोबाइल समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। ऑटोमोबाइल जगत की अन्य खबरें जैसे लेटेस्ट कार न्यूज़, लेटेस्ट बाइक न्यूज़, सभी कार रिव्यू और बाइक रिव्यू आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed