सब्सक्राइब करें

Electric Bike Komaki: सिंगल चार्ज में 250 किमी, भारत का सबसे लंबी रेंज वाला इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर, आ रही है कोमाकी रेंजर क्रूजर बाइक

ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: अमर शर्मा Updated Fri, 14 Jan 2022 02:15 PM IST
सार

Komaki Electric Vehicles (कोमाकी इलेक्ट्रिक व्हीकल्स) ने अपनी वेबसाइट पर अपनी बहुप्रतीक्षित इलेक्ट्रिक क्रूजर मोटरसाइकिल Ranger (रेंजर) का खुलासा कर दिया है। यह भारत में पहली फुल इलेक्ट्रिक क्रूजर मोटरसाइकिल होगी।

विज्ञापन
Electric Bike Komaki Ranger First Cruiser Electric Motorcycle Will Launched in India Check Mileage, Features, Price Details in Hindi
Komaki Ranger Electric Cruiser Bike - फोटो : For Reference Only
भारत में इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों की मांग में लगातार तेजी देखी जा रही है। इस बीच Komaki Electric Vehicles (कोमाकी इलेक्ट्रिक व्हीकल्स) ने अपनी वेबसाइट पर अपनी बहुप्रतीक्षित इलेक्ट्रिक क्रूजर मोटरसाइकिल Ranger (रेंजर) की डिटेल्स का खुलासा कर दिया है। यह भारत में पहली फुल इलेक्ट्रिक क्रूजर मोटरसाइकिल होगी। इस इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल की कीमत का एलान 16 जनवरी को किया जाएगा।


क्रूजर डिजाइन
Komaki Ranger एक खास क्रूजर डिजाइन के साथ आती है। पहली नजर में, यह बजाज एवेंजर के थोड़े मॉडिफाइड वर्जन जैसा दिखती है। हालांकि, इसके खास डिजाइन एलिमेंट्स आसानी से दिखाई दे रहे हैं। मोटरसाइकिल में चमकदार क्रोम से सजा हुआ रेट्रो-थीम वाला गोल एलईडी हेडलैंप है। इसके साथ ड्यूल क्रोम गार्निश्ड राउंड-शेप्ड ऑक्सिलरी लैम्प्स हैं। हेडलैम्प में रेट्रो-थीम वाले साइड इंडिकेटर्स दिए गए हैं। 
Trending Videos
Electric Bike Komaki Ranger First Cruiser Electric Motorcycle Will Launched in India Check Mileage, Features, Price Details in Hindi
Komaki Ranger Electric Cruiser Bike - फोटो : For Reference Only
सबसे लंबी रेंज वाला इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर
कोमाकी ने पहले ही पुष्टि कर दी है कि रेंजर इलेक्ट्रिक क्रूजर 4-किलोवाट बैटरी पैक के साथ 5,000-वाट मोटर के साथ आएगी। इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी का यह भी दावा है कि Ranger एक बार फुल चार्ज करने पर करीब 250 किलोमीटर की दूरी तय कर सकती है। यह Komaki Ranger को भारत में सबसे लंबी ड्राइविंग रेंज वाला इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर बनाता है। ईवी ब्रांड ने यह भी दावा किया कि यह क्रूजर बाइक विभिन्न प्रकार के इलाकों के साथ-साथ हर तरह के मौसम स्थितियों से निपटने में सक्षम होगी। 
विज्ञापन
विज्ञापन
Electric Bike Komaki Ranger First Cruiser Electric Motorcycle Will Launched in India Check Mileage, Features, Price Details in Hindi
Komaki Ranger Electric Cruiser Bike Teaser - फोटो : Komaki
लुक और स्टाइल
चौड़े हैंडलबार, सिंगल-पॉड इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, फ्यूल टैंक पर चमकदार क्रोम ट्रीटेड डिस्प्ले बजाज एवेंजर के जैसे डिजाइन एलिमेंट्स हैं। राइडर की सीट नीचे की ओर है, जबकि पीछे बैठने वाले यात्री के एक आरामदायक अनुभव सुनिश्चित करने के लिए बैकरेस्ट दिया गया है। दोनों तरफ के हार्ड पैनियर इस बात की ओर इशारा करते हैं कि मोटरसाइकिल को लंबी दूरी की सवारी क्षमता पर ध्यान केंद्रित करते हुए विकसित किया गया है। साइड इंडिकेटर्स के साथ एक गोल आकार की टेललाइट है। अन्य डिजाइन एलिमेंट्स में लेग गार्ड, फॉक्स एक्जॉस्ट, ब्लैक अलॉय व्हील्स जैसे फीचर्स शामिल हैं। 
Electric Bike Komaki Ranger First Cruiser Electric Motorcycle Will Launched in India Check Mileage, Features, Price Details in Hindi
Komaki Ranger Electric Cruiser Bike - फोटो : Komaki
ई-बाइक को मिलेगा बढ़ावा
भारतीय इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर मार्केट में फिलहाल इलेक्ट्रिक स्कूटर्स का दबदबा है। इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिलों की संख्या बहुत कम है। हालांकि, इस इलेक्ट्रिक क्रूजर मोटरसाइकिल से बाजार में इलेक्ट्रिक वाहनों की अपील को और बढ़ावा मिलने की उम्मीद है। 
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें ऑटोमोबाइल समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। ऑटोमोबाइल जगत की अन्य खबरें जैसे लेटेस्ट कार न्यूज़, लेटेस्ट बाइक न्यूज़, सभी कार रिव्यू और बाइक रिव्यू आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed