सब्सक्राइब करें

Range Rover Sport 2023: रेंज रोवर स्पोर्ट भारत की वेबसाइट पर हुई लिस्ट, सामने आई कीमत, जल्द लॉन्च होगी ये दमदार एसयूवी

ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: अमर शर्मा Updated Mon, 16 May 2022 07:41 PM IST
सार

Range Rover Sport (रेंज रोवर स्पोर्ट) एसयूवी का हाल ही में वर्ल्ड डेब्यू किया गया है। कंपनी अपनी इस परफॉर्मेंस एसयूवी को भारतीय बाजार में भी लॉन्च करेगी।

विज्ञापन
Land Rover officially lists Range Rover Sport SUV on its India website
2023 Range Rover Sport - फोटो : Range Rover
Range Rover Sport (रेंज रोवर स्पोर्ट) एसयूवी का हाल ही में वर्ल्ड डेब्यू किया गया है। कंपनी अपनी इस परफॉर्मेंस एसयूवी को भारतीय बाजार में भी लॉन्च करेगी। कंपनी की भारतीय वेबसाइट पर इस कार को लिस्ट कर दिया गया है। भारत में नई 2023 रेंज रोवर स्पोर्ट की एक्स-शोरूम कीमत 1.64 करोड़ रुपये से शुरू हो सकती है। यह कार कंप्लीटली बिल्ट यूनिट (सीबीयू) रूट से आएगी।
loader


इस तीसरी जनरेशन की नई रेंज रोवर स्पोर्ट में पहले वाले मॉडल की तुलना में कई नए बदलावों के साथ पेश किया गया है। रेंज रोवर स्पोर्ट एक एसयूवी है जो एथलेटिक एक्सटीरियर स्टाइल के साथ-साथ परफॉर्मेंस का भी दावा करती है। इसके अलावा कंपनी इस एसयूवी के केबिन और इंटरीयिर में उसी लेवल के लग्जरी फीचर्स की पेशकश करती है जिसके लिए कंपनी के अन्य मॉडल्स की तारीफ होती है। 
Trending Videos
Land Rover officially lists Range Rover Sport SUV on its India website
2023 Range Rover Sport - फोटो : Range Rover
वैरिएंट्स और कीमत
बेस SE वैरिएंट की कीमत 1.64 करोड़ रुपये रखी गई है> वहीं रेंज-टॉपिंग फर्स्ट एडिशन वर्जन की कीमत 1.84 करोड़ रुपये तक जाती हैं। सभी कीमतें एक्स-शोरूम हैं। नई 2023 Range Rover Sport एसयूवी की प्री-बुकिंग कर सकते हैं। इसकी डिलीवरी नवंबर 2022 में शुरू होने की उम्मीद है। 
 
वैरिएंट कीमत (एक्स-शोरूम)
Dynamic SE 3.0D 1.64 करोड़ रुपये
Dynamic HSE 3.0D 1.71 करोड़ रुपये
Autobiography 3.0D 1.81 करोड़ रुपये
First Edition 3.0D 1.84 करोड़ रुपये
विज्ञापन
विज्ञापन
Land Rover officially lists Range Rover Sport SUV on its India website
2023 Range Rover Sport - फोटो : Range Rover
Range Rover Sport का पिछले हफ्ते ही वर्ल्ड शोकेस किया गया था और इसे 2024 में एक इलेक्ट्रिक वर्जन के साथ उतारा जाएगा। इस समय इसे अंतरराष्ट्रीय बाजारों में कई पावरट्रेन विकल्पों के साथ पेश किया जा रहा है जिसमें बीएमडब्ल्यू से लिया गया 4.4-लीटर V8 इंजन और दो अलग प्लग-इन हाइब्रिड (PHEV) वैरिएंट्स भी शामिल हैं। इस एसयूवी में लैंड रोवर व्हीकल्स की मशहूर क्षमताओं के साथ मौजूदा दौर के स्टाइलिंग के साथ आती है, जो युवा ग्राहकों को लुभाती है। 
Land Rover officially lists Range Rover Sport SUV on its India website
2023 Range Rover Sport - फोटो : Range Rover
इंजन पावर
रेंज रोवर स्पोर्ट के मूल में दो माइल्ड-हाइब्रिड टर्बोचार्ज्ड 3.0-लीटर स्ट्रेट-6 इंजन हैं। यह इंजन 355 hp का पावर और 500 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। लेकिन माइल्ड हाइब्रिड सिस्टम के काम करने पर इसके पावर और टॉर्क के आंकड़े क्रमशः 395 hp और 550 Nm तक बढ़ जाते हैं। रेंज रोवर स्पोर्ट का P440e ऑटोबायोग्राफी मॉडल भी है जिसमें टर्बो 3.0-लीटर मोटर के साथ प्लग-इन हाइब्रिड मिलता है। यह आश्चर्यजनक रूप से 434 hp का पावर पर है और 839 Nm का टार्क जेनरेट करता है। यह 105-किलोवाट इलेक्ट्रिक मोटर और 31.8-किलोवाट-घंटे की बैटरी के साथ आता है।

टॉप-ऑफ-द लाइन Range Rover Sport P530 First Edition (रेंज रोवर स्पोर्ट P530 फर्स्ट एडिशन) है जिसमें ट्विन-टर्बोचार्ज्ड 4.4-लीटर V8 मिलता है। यह इंजन 523 hp का पावर और 750 Nm का टार्क देता है। इन सभी वैरिएंट्स में इंजन आठ-स्पीड ट्रांसमिशन यूनिट मिलते हैं। आधिकारिक तौर पर लॉन्च होने के बाद, उम्मीद है कि सभी चार वैरिएंट्स भारतीय बाजार में आएंगे। 
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें ऑटोमोबाइल समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। ऑटोमोबाइल जगत की अन्य खबरें जैसे लेटेस्ट कार न्यूज़, लेटेस्ट बाइक न्यूज़, सभी कार रिव्यू और बाइक रिव्यू आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed