
{"_id":"68b9617515a7d1a41809e8c6","slug":"luxury-cars-gst-rate-in-india-gst-rate-rationalisation-impact-2025-09-04","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Luxury Cars GST: जीएसटी सुधार का असर, मर्सिडीज, बीएमडब्ल्यू, जेएलआर और ऑडी जैसी लग्जरी कारें होंगी सस्ती","category":{"title":"Automobiles","title_hn":"ऑटो-वर्ल्ड","slug":"automobiles"}}
Luxury Cars GST: जीएसटी सुधार का असर, मर्सिडीज, बीएमडब्ल्यू, जेएलआर और ऑडी जैसी लग्जरी कारें होंगी सस्ती
ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: अमर शर्मा
Updated Thu, 04 Sep 2025 03:22 PM IST
सार
भारत में लग्जरी कार खरीदने वालों के लिए खुशखबरी है। जीएसटी काउंसिल ने टैक्स स्ट्रक्चर को सरल करते हुए लग्जरी गाड़ियों पर लगने वाला कंपनसेशन सेस हटा दिया है।
विज्ञापन

Fourth Generation BMW X3
- फोटो : BMW
भारत में लग्जरी कार खरीदने वालों के लिए खुशखबरी है। जीएसटी काउंसिल ने टैक्स स्ट्रक्चर को सरल करते हुए लग्जरी गाड़ियों पर लगने वाला कंपनसेशन सेस हटा दिया है। इसके बाद मर्सिडीज-बेंज, बीएमडब्ल्यू, जगुआर लैंड रोवर (JLR) और ऑडी जैसी कारों की कीमतों में कमी आने की उम्मीद है।

Trending Videos

Audi Q7 Luxury Car
- फोटो : Audi India
नया जीएसटी ढांचा: सिर्फ दो स्लैब और एक नया 40% टैक्स
अब जीएसटी में सिर्फ दो स्लैब रह गए हैं - 5 प्रतिशत और 18 प्रतिशत। 12 प्रतिशत और 28 प्रतिशत वाले स्लैब खत्म कर दिए गए हैं। इसके अलावा लग्जरी और "सिन गुड्स" के लिए एक नया 40 प्रतिशत टैक्स स्लैब जोड़ा गया है।
पहले सभी पेट्रोल-डीजल (ICE) कारों पर 28 प्रतिशत जीएसटी लगता था और इसके ऊपर 1 प्रतिशत से 22 प्रतिशत तक का कंपनसेशन सेस लगाया जाता था। लग्जरी कारों के लिए यह सेस 17 प्रतिशत से 22 प्रतिशत तक होता था। जिससे कुल टैक्स 45 प्रतिशत से 50 प्रतिशत तक पहुंच जाता था।
यह भी पढ़ें - Two Wheeler GST: 350cc तक के एक लाख रुपये के टू-व्हीलर पर कितनी होगी बचत, समझें पूरा गणित
अब जीएसटी में सिर्फ दो स्लैब रह गए हैं - 5 प्रतिशत और 18 प्रतिशत। 12 प्रतिशत और 28 प्रतिशत वाले स्लैब खत्म कर दिए गए हैं। इसके अलावा लग्जरी और "सिन गुड्स" के लिए एक नया 40 प्रतिशत टैक्स स्लैब जोड़ा गया है।
पहले सभी पेट्रोल-डीजल (ICE) कारों पर 28 प्रतिशत जीएसटी लगता था और इसके ऊपर 1 प्रतिशत से 22 प्रतिशत तक का कंपनसेशन सेस लगाया जाता था। लग्जरी कारों के लिए यह सेस 17 प्रतिशत से 22 प्रतिशत तक होता था। जिससे कुल टैक्स 45 प्रतिशत से 50 प्रतिशत तक पहुंच जाता था।
यह भी पढ़ें - Two Wheeler GST: 350cc तक के एक लाख रुपये के टू-व्हीलर पर कितनी होगी बचत, समझें पूरा गणित
विज्ञापन
विज्ञापन

2025 Mercedes-Benz GLS 4MATIC AMG Line
- फोटो : Mercedes-Benz
अब कीमतें होंगी कम
22 सितंबर, नवरात्रि के पहले दिन से नया टैक्स ढांचा लागू होगा। इसके तहत लग्जरी कारों पर कुल टैक्स 40 प्रतिशत से ज्यादा नहीं होगा।
इसका मतलब है कि पहले जहां 45-50 प्रतिशत टैक्स देना पड़ता था, वहां अब सिर्फ 40 प्रतिशत टैक्स लगेगा। यानी 5-10 प्रतिशत की कमी सीधे गाड़ियों की कीमत में नजर आएगी।
यह भी पढ़ें - Big Cars GST: बड़ी कारों पर अब 40 प्रतिशत जीएसटी, लेकिन दाम फिर भी कम होंगे, उदाहरण से समझें
22 सितंबर, नवरात्रि के पहले दिन से नया टैक्स ढांचा लागू होगा। इसके तहत लग्जरी कारों पर कुल टैक्स 40 प्रतिशत से ज्यादा नहीं होगा।
इसका मतलब है कि पहले जहां 45-50 प्रतिशत टैक्स देना पड़ता था, वहां अब सिर्फ 40 प्रतिशत टैक्स लगेगा। यानी 5-10 प्रतिशत की कमी सीधे गाड़ियों की कीमत में नजर आएगी।
यह भी पढ़ें - Big Cars GST: बड़ी कारों पर अब 40 प्रतिशत जीएसटी, लेकिन दाम फिर भी कम होंगे, उदाहरण से समझें

Jaguar I-Pace
- फोटो : Jaguar
लग्जरी कार बाजार में बढ़ेगी मांग
मार्केट एक्सपर्ट्स का मानना है कि इस टैक्स कटौती से भारत में लग्जरी कारों की मांग बढ़ेगी। खासकर पहली बार लग्जरी कार खरीदने वाले ग्राहकों की दिलचस्पी अब और बढ़ेगी।
डीलर्स का कहना है कि कम टैक्स की वजह से मर्सिडीज, बीएमडब्ल्यू, ऑडी और जेएलआर जैसी कारें पहले से ज्यादा लोगों की पहुंच में आएंगी।
यह भी पढ़ें - Vehicle GST Cut: 350cc तक की मोटरसाइकिलें और छोटी कारें होंगी सस्ती, जानें बड़ी बाइक पर कितना टैक्स?
मार्केट एक्सपर्ट्स का मानना है कि इस टैक्स कटौती से भारत में लग्जरी कारों की मांग बढ़ेगी। खासकर पहली बार लग्जरी कार खरीदने वाले ग्राहकों की दिलचस्पी अब और बढ़ेगी।
डीलर्स का कहना है कि कम टैक्स की वजह से मर्सिडीज, बीएमडब्ल्यू, ऑडी और जेएलआर जैसी कारें पहले से ज्यादा लोगों की पहुंच में आएंगी।
यह भी पढ़ें - Vehicle GST Cut: 350cc तक की मोटरसाइकिलें और छोटी कारें होंगी सस्ती, जानें बड़ी बाइक पर कितना टैक्स?
विज्ञापन

BMW iX1 LWB Electric Car
- फोटो : Amar Ujala/Amar Sharma
भारत का लग्जरी कार बाजार
हालांकि भारत अब दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा कार बाजार बन चुका है, लेकिन इसमें लग्जरी कारों का हिस्सा सिर्फ 1 प्रतिशत है। लग्जरी कार कंपनियों का मानना है कि यह हिस्सा कम से कम 3 प्रतिशत तक पहुंचना चाहिए।
विशेषज्ञों का कहना है कि नया जीएसटी ढांचा न सिर्फ गाड़ियों को सस्ता बनाएगा बल्कि लग्जरी सेगमेंट का विस्तार भी करेगा। जिससे कंपनियों और ग्राहकों दोनों को फायदा होगा।
यह भी पढ़ें - Green Hydrogen: ग्रीन हाइड्रोजन क्या है? भारत में 35 इंजन इस तकनीक से होंगे तैयार, हर ट्रेन की कीमत करोड़ों में
यह भी पढ़ें - Highway: भारत के 10 हाईवे पर दौड़ेंगी ग्रीन हाइड्रोजन ट्रक, सरकार का बड़ा कदम
हालांकि भारत अब दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा कार बाजार बन चुका है, लेकिन इसमें लग्जरी कारों का हिस्सा सिर्फ 1 प्रतिशत है। लग्जरी कार कंपनियों का मानना है कि यह हिस्सा कम से कम 3 प्रतिशत तक पहुंचना चाहिए।
विशेषज्ञों का कहना है कि नया जीएसटी ढांचा न सिर्फ गाड़ियों को सस्ता बनाएगा बल्कि लग्जरी सेगमेंट का विस्तार भी करेगा। जिससे कंपनियों और ग्राहकों दोनों को फायदा होगा।
यह भी पढ़ें - Green Hydrogen: ग्रीन हाइड्रोजन क्या है? भारत में 35 इंजन इस तकनीक से होंगे तैयार, हर ट्रेन की कीमत करोड़ों में
यह भी पढ़ें - Highway: भारत के 10 हाईवे पर दौड़ेंगी ग्रीन हाइड्रोजन ट्रक, सरकार का बड़ा कदम