{"_id":"6315c239a04f075d974e7e1f","slug":"mahindra-group-chairman-anand-mahindra-appeals-everyone-to-wear-seat-belts-even-when-in-the-rear-seats","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Car Seat Belt: आनंद महिंद्रा की प्रतिज्ञा- पिछली सीट पर भी हमेशा पहनूंगा सीट बेल्ट, लोगों से की ये अपील","category":{"title":"Automobiles","title_hn":"ऑटो-वर्ल्ड","slug":"automobiles"}}
Car Seat Belt: आनंद महिंद्रा की प्रतिज्ञा- पिछली सीट पर भी हमेशा पहनूंगा सीट बेल्ट, लोगों से की ये अपील
ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: अमर शर्मा
Updated Mon, 05 Sep 2022 03:02 PM IST
विज्ञापन
उद्योगपति आनंद महिंद्रा
- फोटो : PTI
अगर आप कार के अंदर हैं तो दुर्घटना की स्थिति में किसी भी गंभीर चोट से बचने के लिए सीट बेल्ट पहनना एक प्राथमिक कदम है। ज्यादातर ड्राइवर और यात्री आगे की सीटों पर सीटबेल्ट पहनते हैं, वहीं पीछे बैठने वालों के बीच सीट बेल्ट पहनने को जरूरी नहीं समझते हैं। महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने सभी से कार की पिछली सीटों पर भी सीट बेल्ट पहनने की अपील की है। उन्होंने रविवार को एक कार दुर्घटना में टाटा संस के पूर्व चेयरमैन साइरस मिस्त्री की मौत के मद्देनजर एक ट्वीट पोस्ट किया।
Trending Videos
सीट बेल्ट
- फोटो : For Reference Only
महिंद्रा ने लिखा कि वह कार की पिछली सीट पर भी हमेशा सीट बेल्ट लगाते हैं। उन्होंने सभी से यह प्रतिज्ञा करने का भी आग्रह किया। महिंद्रा ने ट्वीट किया, "मैं कार की पिछली सीट पर भी हमेशा अपनी सीट बेल्ट पहनने का संकल्प लेता हूं। और मैं आप सभी से भी आग्रह करता हूं कि यह प्रतिज्ञा लें। हम सभी इसके लिए अपने परिवारों के ऋणी हैं।"
I resolve to always wear my seat belt even when in the rear seat of the car. And I urge all of you to take that pledge too. We all owe it to our families. https://t.co/4jpeZtlsw0
— anand mahindra (@anandmahindra) September 5, 2022
विज्ञापन
विज्ञापन
BMW iX Euro NCAP Crash Test
- फोटो : BMW (For Reference Only)
कई वाहन निर्माताओं के लिए सुरक्षा सबसे ऊपर है, वे विभिन्न सुरक्षा उपकरण और टेक्नोलॉजी की पेशकश करने की कोशिश करते हैं जो बेहतर ड्राइविंग प्रथाओं और सवारों के लिए एक सुरक्षित ड्राइविंग एक्सपीरियंस में मदद करते हैं। हालांकि, सीट बेल्ट पहनने और जल्दबाजी में गाड़ी न चलाने जैसी प्रथाएं खुद सवारियों पर निर्भर करती हैं। इस तरह की प्रथाओं का पालन करने से लोगों की जान बच सकती है और सवारों को गंभीर चोट से बचाया जा सकता है। इसका पालन न करने से तबाही मच सकती है, भले ही कोई व्यक्ति बेहद दमदार लग्जरी कार के अंदर बैठा हो, जिसमें कई सुरक्षा फीचर्स हों।
सायरस मिस्त्री की क्षतिग्रस्त कार
- फोटो : सोशल मीडिया
साइरस मिस्त्री के मामले में, वह, तीन अन्य लोगों के साथ, एक लग्जरी एसयूवी में सफर कर रहे थे, जो एक बड़ी दुर्घटना का शिकार हो गई थी। कार सड़क किनारे बैरियर से टकरा गई। बताया जाता है कि सामने बैठे लोग कार से सुरक्षित बाहर निकल आए, जबकि दुर्घटना में मिस्त्री और पीछे के एक अन्य यात्री की मौत हो गई, जिन्होंने कथित तौर पर सीटबेल्ट नहीं पहनी हुई थी।