
{"_id":"631a0cb7d179b13d2c47cdd2","slug":"mahindra-xuv400-electric-car-unveiled-know-range-features-specifications-news-in-hindi","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Mahindra XUV400: आ गई महिंद्रा की बहुप्रतीक्षित इलेक्ट्रिक एसयूवी, फुल चार्ज में चलेगी 456 किमी, जानें डिटेल्स","category":{"title":"Automobiles","title_hn":"ऑटो-वर्ल्ड","slug":"automobiles"}}
Mahindra XUV400: आ गई महिंद्रा की बहुप्रतीक्षित इलेक्ट्रिक एसयूवी, फुल चार्ज में चलेगी 456 किमी, जानें डिटेल्स
ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: अमर शर्मा
Updated Thu, 08 Sep 2022 09:30 PM IST
सार
देश की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी Mahindra (महिंद्रा) ने अपनी बहुप्रतीक्षित इलेक्ट्रिक कार XUV400 (एक्सयूवी400) को आखिरकार गुरुवार शाम को दुनिया के सामने पेश कर दिया है।
विज्ञापन

Mahindra XUV400 EV
- फोटो : Mahindra
देश की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी Mahindra (महिंद्रा) ने अपनी बहुप्रतीक्षित इलेक्ट्रिक कार XUV400 (एक्सयूवी400) को आखिरकार गुरुवार शाम को दुनिया के सामने पेश कर दिया है। और जल्द ही इसे भारतीय बाजार में खरीदारों के लिए पेश किया जाएगा। Mahindra XUV400 का सीधा मुकाबला Tata Nexon EV Prime और Nexon EV Max से होगा। XUV400 इलेक्ट्रिक कार महिंद्री की eXUV300 कॉन्सेप्ट पर आधारित है जिसे ऑटो एक्सपो 2020 में शोकेस किया गया था। महिंद्रा ने इलेक्ट्रिक एसयूवी में कुछ महत्वपूर्ण बदलाव किए हैं। इसमें एक अपडेटेड एक्सटीरियर के साथ-साथ इंटीरियर भी दिया गया है ताकि इसमें पारंपरिक ICE (इंटरनल कंब्शन इंजन) के साथ आने वाली XUV300 एसयूवी से अंतर किया जा सके।

Trending Videos

Mahindra XUV400 EV
- फोटो : Mahindra
टेस्ट ड्राइव और बुकिंग
ग्राहक दिसंबर 2022 में XUV400 की टेस्ट ड्राइव ले सकेंगे। कंपनी ने कहा है कि वह नई Mahindra XUV400 इलेक्ट्रिक एसयूवी की कीमत का एलान और बुकिंग अगले साल जनवरी में शुरू करेगी। डिलीवरी भी जनवरी में शुरू होने की उम्मीद है।
ग्राहक दिसंबर 2022 में XUV400 की टेस्ट ड्राइव ले सकेंगे। कंपनी ने कहा है कि वह नई Mahindra XUV400 इलेक्ट्रिक एसयूवी की कीमत का एलान और बुकिंग अगले साल जनवरी में शुरू करेगी। डिलीवरी भी जनवरी में शुरू होने की उम्मीद है।
विज्ञापन
विज्ञापन

Mahindra XUV400 EV
- फोटो : Mahindra
पावर और स्पीड
XUV400 इलेक्ट्रिक एसयूवी में PSM इलेक्ट्रिक मोटर 147 hp का अधिकतम पावर और 310 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। Mahindra XUV400 की टॉप स्पीड 150 kmph है। इसमें तीन ड्राइविंग मोड हैं जो पावर डिलीवरी और स्टीयरिंग फील को बदल देते हैं। XUV400 इलेक्ट्रिक एसयूवी 8.3 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है।
XUV400 इलेक्ट्रिक एसयूवी में PSM इलेक्ट्रिक मोटर 147 hp का अधिकतम पावर और 310 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। Mahindra XUV400 की टॉप स्पीड 150 kmph है। इसमें तीन ड्राइविंग मोड हैं जो पावर डिलीवरी और स्टीयरिंग फील को बदल देते हैं। XUV400 इलेक्ट्रिक एसयूवी 8.3 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है।

Mahindra XUV400 EV
- फोटो : Mahindra
बैटरी पैक
XUV400 इलेक्ट्रिक एसयूवी की बैटरी क्षमता 39.4 kWh है और बैटरी पैक IP67 वाटर और डस्ट-प्रूफ है। बैटरी के लिए एक चिलर और एक हीटर भी है और बैटरी का निर्माण भारत में ही होता है।
ड्राइविंग रेंज
भारतीय ड्राइविंग साइकिल (MIDC) के मुताबिक Mahindra XUV400 की ड्राइविंग रेंज 456 किमी है। महिंद्रा भी वन पेडल ड्राइविंग की पेशकश कर रहा है ताकि जब ड्राइवर एक्सीलरेटर को बंद कर दे, तो वाहन ब्रेक लगाना शुरू कर दे और इलेक्ट्रिक पावर को ऑटोमैटिक तरीके से जेनरेट करे।
XUV400 इलेक्ट्रिक एसयूवी की बैटरी क्षमता 39.4 kWh है और बैटरी पैक IP67 वाटर और डस्ट-प्रूफ है। बैटरी के लिए एक चिलर और एक हीटर भी है और बैटरी का निर्माण भारत में ही होता है।
ड्राइविंग रेंज
भारतीय ड्राइविंग साइकिल (MIDC) के मुताबिक Mahindra XUV400 की ड्राइविंग रेंज 456 किमी है। महिंद्रा भी वन पेडल ड्राइविंग की पेशकश कर रहा है ताकि जब ड्राइवर एक्सीलरेटर को बंद कर दे, तो वाहन ब्रेक लगाना शुरू कर दे और इलेक्ट्रिक पावर को ऑटोमैटिक तरीके से जेनरेट करे।
विज्ञापन

Mahindra XUV400 EV
- फोटो : Mahindra
लुक और डिजाइन
XUV400 एसयूवी एक ट्विन-पीक लोगो के साथ आती है जो कॉपर की है। Mahindra की इलेक्ट्रिक SUV में कॉपर ट्विन्स-पीक लोगो होगा और इसे XUV400 में पहली बार दिया गया है। XUV400 काफी हद तक XUV300 से मिलती-जुलती दिखती है, लेकिन इसमें अलग-अलग LED टेल लैंप्स, ज्यादा लंबाई, अपडेटेड फ्रंट और एक नया ग्रिल जैसे अंतर हैं।
XUV400 एसयूवी एक ट्विन-पीक लोगो के साथ आती है जो कॉपर की है। Mahindra की इलेक्ट्रिक SUV में कॉपर ट्विन्स-पीक लोगो होगा और इसे XUV400 में पहली बार दिया गया है। XUV400 काफी हद तक XUV300 से मिलती-जुलती दिखती है, लेकिन इसमें अलग-अलग LED टेल लैंप्स, ज्यादा लंबाई, अपडेटेड फ्रंट और एक नया ग्रिल जैसे अंतर हैं।