सब्सक्राइब करें

Maruti Suzuki Brezza: मारुति सुजुकी ब्रेजा के वैरिएंट्स में बदलाव, चुनिंदा ट्रिम्स में कुछ सेफ्टी फीचर्स हटे

ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: अमर शर्मा Updated Thu, 20 Jul 2023 06:16 PM IST
विज्ञापन
Maruti Suzuki Brezza tech and feature list updated across select variants
Maruti Suzuki Brezza - फोटो : Maruti Suzuki
इंडो-जापानी वाहन निर्माता कंपनी Maruti Suzuki (मारुति सुजुकी) की सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी Maruti Suzuki Brezza (मारुति सुजुकी ब्रेजा) की फीचर्स लिस्ट को अपडेट किया गया है और चुनिंदा वैरिएंट्स की टेक्नोलॉजी में बदलाव किया गया है। कंपनी की वेबसाइट पर लिस्टेड नए ब्रोशर के मुताबिक, अपडेटेड ब्रेजा अब सभी पांच यात्रियों के लिए स्टैंडर्ड तौर पर सीटबेल्ट रिमाइंडर के साथ आता है। यह सेफ्टी फीचर्स पहले सिर्फ आगे की सीटों तक ही सीमित थी। ध्यान रखें कि रियर सीटबेल्ट रिमाइंडर बैठने वालों की गैर-मौजूदगी में भी काम करेगा।
Trending Videos
Maruti Suzuki Brezza tech and feature list updated across select variants
Maruti Suzuki Brezza - फोटो : Maruti Suzuki
ये फीचर्स हटाए गए
कुछ एक्सट्रा सेफ्टी फीचर्स को शामिल करने के साथ ही, मारुति सुजुकी ने ब्रेजा लाइनअप में कुछ फीचर्स को हटा दिया है। इसमें सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी के मैनुअल वैरिएंट में माइल्ड-हाइब्रिड टेक्नोलॉजी शामिल है। ईंधन बचाने वाली यह टेक्नोलॉजी अब सिर्फ ऑटोमैटिक वैरिएंट्स के साथ ही उपलब्ध होगी। इससे माइलेज के आंकड़ों में भी बदलाव आया है और मैनुअल अब पहले के 20.15 किमी प्रति लीटर (एआरएआई प्रमाणित) के बजाय 17.38 किमी प्रति लीटर पर लौटा आया है। ऑटोमैटिक 19.80 किमी प्रति लीटर का माइलेज देना जारी रखे हुए है।
विज्ञापन
विज्ञापन
Maruti Suzuki Brezza tech and feature list updated across select variants
2022 Maruti Suzuki Brezza - फोटो : Maruti Suzuki
सीएनजी वैरिएंट से हटे ये फीचर्स
इसके अलावा, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ईएसपी) और हिल होल्ड असिस्ट जैसे फीचर्स को भी सीएनजी वैरिएंट से हटा दिया गया है। सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी में कोई मैकेनिकल बदलाव नहीं किया गया है। मारुति सुजुकी ब्रेजा 102 बीएचपी का पावर और 136.8 एनएम पीक टॉर्क के लिए ट्यून किए गए 1.5-लीटर K15C नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन से पावर हासिल करना जारी रखती है। मोटर को 5-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड टॉर्क कनवर्टर के साथ जोड़ा गया है। सीएनजी वर्जन सिर्फ मैनुअल गियरबॉक्स के साथ पेश किया जाता है और इसमें 87 बीएचपी और 121.5 एनएम पीक टॉर्क जेनरेट करने वाला एक अलग मोटर मिलता है।
Maruti Suzuki Brezza tech and feature list updated across select variants
Maruti Suzuki Brezza - फोटो : Maruti Suzuki
कीमत और मुकाबला
मारुति सुजुकी ब्रेजा की कीमतें 8.29 लाख रुपये से शुरू होती हैं, जो 13.98 लाख रुपये तक जाती हैं। सभी कीमतें एक्स-शोरूम, दिल्ली की हैं। मारुति सुजुकी ब्रेजा अपने सेगमेंट में Kia Sonet (किआ सोनेट), Tata Nexon (टाटा नेक्सन), Mahindra XUV300 (महिंद्रा एक्सयूवी300), Hyundai Venue (ह्यूंदै वेन्यू) जैसी कारों को टक्कर देती है।
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें ऑटोमोबाइल समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। ऑटोमोबाइल जगत की अन्य खबरें जैसे लेटेस्ट कार न्यूज़, लेटेस्ट बाइक न्यूज़, सभी कार रिव्यू और बाइक रिव्यू आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed