{"_id":"6798fca9db829442b30936b6","slug":"maruti-suzuki-jimny-conqueror-concept-showcased-at-auto-expo-2025-in-bharat-mobility-global-expo-2025-01-28","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Maruti Suzuki Jimny Conqueror: सुजुकी जिम्नी कॉन्करर कॉन्सेप्ट ऑटो एक्सपो में आई नजर, जानें क्या है इसमें खास","category":{"title":"Automobiles","title_hn":"ऑटो-वर्ल्ड","slug":"automobiles"}}
Maruti Suzuki Jimny Conqueror: सुजुकी जिम्नी कॉन्करर कॉन्सेप्ट ऑटो एक्सपो में आई नजर, जानें क्या है इसमें खास
ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: अमर शर्मा
Updated Tue, 28 Jan 2025 09:20 PM IST
सार
2025 में प्रदर्शित किया गया Suzuki Jimny Conqueror Concept (सुजुकी जिम्नी कॉन्करर कॉन्सेप्ट), वाहन निर्माता के प्रतिष्ठित जिम्नी का एक प्रोटोटाइप 5-डोर वर्जन है।
विज्ञापन
1 of 6
Maruti Suzuki Jimny Conqueror Concept at Auto Expo 2025
- फोटो : Amar Sharma
2025 में प्रदर्शित किया गया Suzuki Jimny Conqueror Concept (सुजुकी जिम्नी कॉन्करर कॉन्सेप्ट), वाहन निर्माता के प्रतिष्ठित जिम्नी का एक प्रोटोटाइप 5-डोर वर्जन है। जिसे खास तौर पर से प्रदर्शन के मकसद और खरीदारों की प्रतिक्रिया हासिल करने के लिए डिजाइन किया गया है। जापानी वाहन निर्माता की भारतीय शाखा मारुति सुजुकी द्वारा विकसित, कॉन्करर लोकप्रिय कॉम्पैक्ट एसयूवी का एक मजबूत और एडवेंचर-रेडी वर्जन है। जिसमें इसकी ऑफ-रोड क्षमता को बढ़ाने के मकसद से कई मॉडिफिकेश किए गए हैं।
Trending Videos
2 of 6
Maruti Suzuki Jimny Conqueror Concept at Auto Expo 2025
- फोटो : Amar Sharma
कैसा है लुक और डिजाइन
जिम्नी का कॉन्करर कॉन्सेप्ट एडवेंचर चाहने वालों के लिए ऑफ-रोडर को और भी ज्यादा आकर्षक बना सकता है। सबसे पहले, कस्टम मैट डेजर्ट कलर मैट ब्लैक रियर सेक्शन के साथ सहजता से मेल खाता है। जिसमें साइड प्रोफाइल पर एक विशाल जिम्नी 4x4 डिकल है। जेरी कैन होल्डर, फंक्शनल रूफ बार, बॉडी-कलर रिम्स के साथ ऑफ-रोड टायर और साइडवॉल पर व्हाइट स्ट्रिप्स भी इसके स्टांस को हाइलाइट करती हैं। इसके अलावा, जिम्नी कॉन्करर कॉन्सेप्ट में स्नोर्कल, फ्रंट बम्पर-माउंटेड विंच और सुजुकी लेटरिंग के साथ रेट्रो-स्टाइल वाली ग्रिल है।
विज्ञापन
विज्ञापन
3 of 6
Maruti Suzuki Jimny Conqueror Concept at Auto Expo 2025
- फोटो : Amar Sharma
कॉन्करर में सभी जरूरी ऑफ-रोड फीचर्स मौजूद हैं। इसमें एक चरखी, स्नोर्कल, रियर लैडर और शॉवल लगा हुआ है, जो यह सुनिश्चित करने के लिए डिजाइन किया गया है कि वाहन कठिन इलाकों के लिए तैयार है। रूफ रेल अतिरिक्त स्टोरेज स्पेस प्रदान करते हैं। जबकि स्नो ट्रैक वाहन को बर्फीले इलाकों को आसानी से पार करने की अनुमति देते हैं।
एक अतिरिक्त ईंधन टैंक लंबी यात्राओं पर विस्तारित रेंज सुनिश्चित करता है। और विभिन्न सतहों से निपटने के लिए ऑल-टेरेन टायर लगाए गए हैं। बॉडी-कलर स्किड प्लेट इसके एक फंक्शनल लेकिन स्टाइलिश लुक में इजाफा करता है। साथ ही यह वाहन की बोल्ड मौजूदगी को बनाए रखते हुए अंडरबॉडी की सुरक्षा करती है।
इस कॉन्सेप्ट को भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो में प्रदर्शित किया गया था। जो जिम्नी के ज्यादा सक्षम और व्यावहारिक वर्जन के लिए सुजुकी के नजरिये को बयां करता है। हालांकि यह अभी भी एक प्रोटोटाइप है। कॉन्करर सुजुकी की 4x4 पेशकशों को बेहतर बनाने और भविष्य के डेवलपमेंट के लिए ग्राहकों से इनपुट लेने की प्रतिबद्धता को भी दर्शाता है। जिम्नी कॉन्करर कॉन्सेप्ट दुनिया के सबसे लोकप्रिय ऑफ-रोड वाहनों में से एक के संभावित विकास की एक रोमांचक झलक है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।