{"_id":"63c55803f7b2a217d93b2e62","slug":"maruti-suzuki-jimny-gets-more-than-3000-bookings-in-two-days-know-features-specs-news-in-hindi-2023-01-16","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Maruti Suzuki Jimny: मारुति सुजुकी जिम्नी की दो दिनों में हुई इतनी हजार बुकिंग, जानें कितना है वेटिंग पीरियड","category":{"title":"Automobiles","title_hn":"ऑटो-वर्ल्ड","slug":"automobiles"}}
Maruti Suzuki Jimny: मारुति सुजुकी जिम्नी की दो दिनों में हुई इतनी हजार बुकिंग, जानें कितना है वेटिंग पीरियड
ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: अमर शर्मा
Updated Mon, 16 Jan 2023 07:33 PM IST
विज्ञापन
Maruti Suzuki Jimny 5 Door Auto Expo 2023
- फोटो : For Reference Only
Maruti Suzuki (मारुति सुजुकी) ने भारतीय बाजार के लिए अपनी बहुप्रतीक्षित 5 डोर (पांच दरवाजों वाली) जिम्नी का ग्रेटर नोएडा में चल रहे ऑटो एक्सपो 2023 के दूसरे दिन ग्लोबल डेब्यू किया था। इस रफ एंड टफ एसयूवी के 5 डोर अवतार को भारत में पहली बार पेश किया गया। कंपनी ने अपने प्रीमियम वाहनों के डीलर नेटवर्क नेक्सा के जरिए मॉडल की बुकिंग शुरू कर दी। कार प्रेमी इस ऑफ-रोडर एसयूवी का इंतजार काफी लंबे समय से कर रहे थे। खबरों के मुताबिक इस ऑफ-रोड लाइफस्टाइल स्पोर्ट यूटिलिटी व्हीकल ने दो दिनों के भीतर 3,000 से ज्यादा कन्फर्म बुकिंग हासिल कर ली है।
Trending Videos
Maruti Suzuki Jimny 5 Door Auto Expo 2023
- फोटो : For Reference Only
बुकिंग डिटेल्स
मारुति सुजुकी जिम्नी 5-डोर एसयूवी के लिए कंपनी की आधिकारिक नेक्सा वेबसाइट पर ऑनलाइन और देश भर में अपने नेक्सा डीलरशिप पर ऑफलाइन बुकिंग स्वीकार कर रही है। इसे 11,000 रुपये की टोकन राशि देकर बुक किया जा सकता है। मारुति सुजुकी ने खुलासा किया कि जिम्नी 5-डोर एसयूवी ने दो दिनों के भीतर 3,000 से ज्यादा कन्फर्म बुकिंग हासिल कर ली है।
जिम्नी सबसे ज्यादा मांग वाले मॉडलों में से एक रहा है और भारतीय बाजार में यह महिंद्रा थार जैसी कारों को टक्कर देने का वादा करती है। महिंद्रा ने हाल ही में थार का रियर-व्हील ड्राइव वर्जन लॉन्च किया है, जो ज्यादा किफायती भी है।
मारुति सुजुकी जिम्नी 5-डोर एसयूवी के लिए कंपनी की आधिकारिक नेक्सा वेबसाइट पर ऑनलाइन और देश भर में अपने नेक्सा डीलरशिप पर ऑफलाइन बुकिंग स्वीकार कर रही है। इसे 11,000 रुपये की टोकन राशि देकर बुक किया जा सकता है। मारुति सुजुकी ने खुलासा किया कि जिम्नी 5-डोर एसयूवी ने दो दिनों के भीतर 3,000 से ज्यादा कन्फर्म बुकिंग हासिल कर ली है।
जिम्नी सबसे ज्यादा मांग वाले मॉडलों में से एक रहा है और भारतीय बाजार में यह महिंद्रा थार जैसी कारों को टक्कर देने का वादा करती है। महिंद्रा ने हाल ही में थार का रियर-व्हील ड्राइव वर्जन लॉन्च किया है, जो ज्यादा किफायती भी है।
विज्ञापन
विज्ञापन
Maruti Suzuki Jimny 5 Door
- फोटो : Maruti Suzuki
प्लेटफॉर्म और एक्सटीरियर
जिम्नी 5-डोर को चार जरूरी चीजों - लैडर फ्रेम चेसिस, अच्छी-खासी बॉडी एंगल्स, थ्री-लिंक रिजिड एक्सल सस्पेंशन और लो रेंज ट्रांसफर गियर (4L मोड) के साथ ALLGRIP PRO (4WD) पर बनाया गया है। यह एसयूवी हर तरह के इलाकों में आसानी और फुर्ती से दौड़ सकती है।
जिम्नी 5-डोर को चार जरूरी चीजों - लैडर फ्रेम चेसिस, अच्छी-खासी बॉडी एंगल्स, थ्री-लिंक रिजिड एक्सल सस्पेंशन और लो रेंज ट्रांसफर गियर (4L मोड) के साथ ALLGRIP PRO (4WD) पर बनाया गया है। यह एसयूवी हर तरह के इलाकों में आसानी और फुर्ती से दौड़ सकती है।
Maruti JIMNY
- फोटो : अमर उजाला
लुक और डिजाइन
लुक और डिजाइन की बात करें तो, हालांकि, मारुति जिम्नी के दोनों वर्जन दिखने में एक जैसे हैं और एक बॉक्सी प्रोफाइल के साथ आते हैं। इनमें राउंड हेड लाइट यूनिट्स, वर्टिकल स्लैट ग्रिल और बड़े फेंडर मिलते हैं। जो इसे एक काफी दमदार और बीहड़ रूप देते हैं। जिम्नी 5-डोर एसयूवी 7 कलर ऑप्शन- पांच मोनोटोन शेड्स और दो डुअल-टोन ऑप्शन में उपलब्ध होगी। इनमें विश्व स्तर पर प्रसिद्ध काइनेटिक येलो शेड भी शामिल है जिसे मूल रूप से खराब मौसम की स्थिति में एसयूवी को अलग दिखाने के लिए बनाया गया था।
लुक और डिजाइन की बात करें तो, हालांकि, मारुति जिम्नी के दोनों वर्जन दिखने में एक जैसे हैं और एक बॉक्सी प्रोफाइल के साथ आते हैं। इनमें राउंड हेड लाइट यूनिट्स, वर्टिकल स्लैट ग्रिल और बड़े फेंडर मिलते हैं। जो इसे एक काफी दमदार और बीहड़ रूप देते हैं। जिम्नी 5-डोर एसयूवी 7 कलर ऑप्शन- पांच मोनोटोन शेड्स और दो डुअल-टोन ऑप्शन में उपलब्ध होगी। इनमें विश्व स्तर पर प्रसिद्ध काइनेटिक येलो शेड भी शामिल है जिसे मूल रूप से खराब मौसम की स्थिति में एसयूवी को अलग दिखाने के लिए बनाया गया था।
विज्ञापन
Maruti Suzuki Jimny 5 Door Auto Expo 2023
- फोटो : For Reference Only
इंजन पावर और गियरबॉक्स
मारुति जिम्नी में पावर के लिए के-सीरीज 1.5-लीटर इंजन मिलता है जिसमें आइडल स्टार्ट स्टॉप टेक्नलॉजी है। यह इंजन 6000 rpm पर 2 77.1 kW पावर जेनरेट करता है और 4000 rpm पर 134.2 Nm का टॉर्क देता है। यह इंजन 5-स्पीड मैनुअल के साथ-साथ 4-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ आता है।
मारुति जिम्नी में पावर के लिए के-सीरीज 1.5-लीटर इंजन मिलता है जिसमें आइडल स्टार्ट स्टॉप टेक्नलॉजी है। यह इंजन 6000 rpm पर 2 77.1 kW पावर जेनरेट करता है और 4000 rpm पर 134.2 Nm का टॉर्क देता है। यह इंजन 5-स्पीड मैनुअल के साथ-साथ 4-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ आता है।