सब्सक्राइब करें

Maruti Suzuki: मिड-साइज सेगमेंट में मारुति ला रही है नई एसयूवी, जुलाई के तीसरे हफ्ते में होगी पेश

ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: अमर शर्मा Updated Sat, 02 Jul 2022 06:48 PM IST
सार

देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी Maruti Suzuki (मारुति सुजुकी) हाल के महीनों में कई नए लॉन्च के साथ बाजार में अपनी जबरदस्त मौजूदगी दर्ज कराना चाहती है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक मारुति का यह नया मॉडल इस महीने के तीसरे हफ्ते में पेश होगा।

विज्ञापन
maruti suzuki new mid size suv to be unveiled in third week of July maruti suzuki mid size suv
Maruti Suzuki Concept - फोटो : Maruti Suzuki (For Reference Only)
loader
देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी Maruti Suzuki (मारुति सुजुकी) हाल के महीनों में कई नए लॉन्च के साथ बाजार में अपनी जबरदस्त मौजूदगी दर्ज कराना चाहती है। कंपनी ने हाल ही में अपडेटेड Baleno (बलेनो), XL6 (एक्सएल6) और Ertiga (अर्टिगा) लॉन्च किया है जिसे खरीदारों का अच्छा-खासा रिस्पॉन्स मिल रहा है। गुरुवार को लॉन्च किए गए न्यू जेनेरेशन ब्रेजा को भी कुछ ही हफ्तों में 45,000 से ज्यादा बुकिंग मिल गई हैं। लेकिन सभी की निगाहें मारुति कैंप की एक पूरी तरह से नई मिड-साइज एसयूवी पर भी टिकी हुई हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक मारुति का यह नया मॉडल इस महीने के तीसरे हफ्ते में पेश होगा। 

मारुति सुजुकी लंबे समय से कॉम्पैक्ट और मिनी सब-सेगमेंट में एक मजबूत खिलाड़ी रही है और ब्रेजा ने सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी स्पेस में राज किया है। लेकिन देश की सबसे बड़ी कार निर्माता की मिड-साइज एसयूवी सेगमेंट में गैर-मौजूदगी में प्रतिद्वंद्वियों ने काफी मुनाफा कमाया है। अब मारुति सुजुकी निचले सेगमेंट में अपनी सफलता को मिड-साइज सेगमेंट में दोहराने के मकसद से यहां एंट्री कर रही है। 
Trending Videos
maruti suzuki new mid size suv to be unveiled in third week of July maruti suzuki mid size suv
Toyota and Maruti launch Joint SUV - फोटो : for reference only
मीडिया से बातचीत के दौरान मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड (MSIL) में मार्केटिंग और सेल्स के वरिष्ठ कार्यकारी निदेशक, शशांक श्रीवास्तव ने कहा, "हां, हम जुलाई के तीसरे हफ्ते में अपनी मिड-साइज की एसयूवी से पर्दा उठाएंगे। मॉडल का प्रॉडक्शन अगस्त में होगा और हम इसे तब बाजार में उतारेंगे। यह सेगमेंट काफी बड़ा है, यह कुल बाजार का 18 फीसदी है।" उन्होंने कहा, "गैर-एसयूवी सेगमेंट में, मारुति की हिस्सेदारी 67 प्रतिशत है, लेकिन जब आप ओवलऑल बाजार हिस्सेदारी को देखते हैं, तो यह 50 प्रतिशत से नीचे आ गई है। इसका मुख्य कारण यह है कि एसयूवी में हमारी बाजार हिस्सेदारी कम है।" 
विज्ञापन
विज्ञापन
maruti suzuki new mid size suv to be unveiled in third week of July maruti suzuki mid size suv
2022 Maruti Suzuki Brezza - फोटो : Maruti Suzuki
श्रीवास्तव ने आगे मारुति की दो एसयूवी और एसयूवी सेगमेंट के मुकाबले का जिक्र किया। उन्होंने कहा, "एंट्री-एसयूवी सेगमेंट में, हमारे पास ब्रेजा है जो मिड-एसयूवी सेगमेंट में एक मार्केट लीडर है, हमें स्पष्ट रूप से खुद को मजबूत करने की जरूरत है। ओवरऑल बाजार में, हमारे पास सिर्फ दो एसयूवी मॉडल हैं - ब्रेजा और एस-क्रॉस, और इंडस्ट्री में कुल मिलाकर 48 मॉडल हैं। अगर हमें अपनी बाजार हिस्सेदारी हासिल करनी है, तो हमें हमारा एसयूवी पोर्टफोलियो मजबूत करने की जरूरत है।" 
maruti suzuki new mid size suv to be unveiled in third week of July maruti suzuki mid size suv
Toyota Urban Cruiser Hyryder 2022 - फोटो : Toyota
मारुति सुजुकी मिड-साइज एसयूवी को पेश करने की पुष्टि उसी दिन कर दी, जब टोयोटा ने अपने अर्बन क्रूजर हायराइडर मिड-साइज एसयूवी को पेश किया और इसके लिए बुकिंग भी शुरू कर दी। मारुति सुजुकी और टोयोटा ने यात्री वाहनों के इस आकर्षक सेगमेंट में एंट्री करने और आगे बढ़ने के लिए हाथ मिलाया है। इस सेगमेंट में इस समय ह्यूंदै क्रेटा और किआ सेल्टोस का दबदबा है। 
विज्ञापन
maruti suzuki new mid size suv to be unveiled in third week of July maruti suzuki mid size suv
Maruti Toyota Mid-Size SUV Spied - फोटो : For Reference Only
सुजुकी द्वारा विकसित मॉडल कर्नाटक के बिदादी में टोयोटा किर्लोस्कर मोटर प्लांट में बनाया जाएगा और मारुति सुजुकी और टोयोटा मॉडल के रूप में बेचा जाएगा। पहले यह पुष्टि की गई थी कि जहां मारुति सुजुकी मॉडल माइल्ड-हाइब्रिड तकनीक की पेशकश करेगा, वहीं टोयोटा अर्बन क्रूजर हायराइडर पहले ही मजबूत हाइब्रिड तकनीक के साथ देश की पहली मिड-साइज एसयूवी के रूप में पेश कर दी गई है।
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें ऑटोमोबाइल समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। ऑटोमोबाइल जगत की अन्य खबरें जैसे लेटेस्ट कार न्यूज़, लेटेस्ट बाइक न्यूज़, सभी कार रिव्यू और बाइक रिव्यू आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed