देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी Maruti Suzuki (मारुति सुजुकी) हाल के महीनों में कई नए लॉन्च के साथ बाजार में अपनी जबरदस्त मौजूदगी दर्ज कराना चाहती है। कंपनी ने हाल ही में अपडेटेड Baleno (बलेनो), XL6 (एक्सएल6) और Ertiga (अर्टिगा) लॉन्च किया है जिसे खरीदारों का अच्छा-खासा रिस्पॉन्स मिल रहा है। गुरुवार को लॉन्च किए गए न्यू जेनेरेशन ब्रेजा को भी कुछ ही हफ्तों में 45,000 से ज्यादा बुकिंग मिल गई हैं। लेकिन सभी की निगाहें मारुति कैंप की एक पूरी तरह से नई मिड-साइज एसयूवी पर भी टिकी हुई हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक मारुति का यह नया मॉडल इस महीने के तीसरे हफ्ते में पेश होगा।
मारुति सुजुकी लंबे समय से कॉम्पैक्ट और मिनी सब-सेगमेंट में एक मजबूत खिलाड़ी रही है और ब्रेजा ने सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी स्पेस में राज किया है। लेकिन देश की सबसे बड़ी कार निर्माता की मिड-साइज एसयूवी सेगमेंट में गैर-मौजूदगी में प्रतिद्वंद्वियों ने काफी मुनाफा कमाया है। अब मारुति सुजुकी निचले सेगमेंट में अपनी सफलता को मिड-साइज सेगमेंट में दोहराने के मकसद से यहां एंट्री कर रही है।
Maruti Suzuki: मिड-साइज सेगमेंट में मारुति ला रही है नई एसयूवी, जुलाई के तीसरे हफ्ते में होगी पेश
ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: अमर शर्मा
Updated Sat, 02 Jul 2022 06:48 PM IST
सार
देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी Maruti Suzuki (मारुति सुजुकी) हाल के महीनों में कई नए लॉन्च के साथ बाजार में अपनी जबरदस्त मौजूदगी दर्ज कराना चाहती है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक मारुति का यह नया मॉडल इस महीने के तीसरे हफ्ते में पेश होगा।
विज्ञापन

