सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Automobiles News ›   FADA raised serious concerns over rise of illegal two-wheeler multi-brand outlets

Illegal MBO: टू-व्हीलर बाजार में गैर-कानूनी मल्टी-ब्रांड आउटलेट्स का बढ़ता खतरा, FADA की चेतावनी

ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: अमर शर्मा Updated Tue, 08 Jul 2025 08:23 AM IST
विज्ञापन
सार

फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (FADA) (फाडा) ने दोपहिया वाहन बाजार में तेजी से बढ़ रहे गैर-कानूनी मल्टी-ब्रांड आउटलेट्स (MBO) (एमबीओ) को लेकर गंभीर चिंता जाहिर की है।

FADA raised serious concerns over rise of illegal two-wheeler multi-brand outlets
Two Wheeler - फोटो : Freepik

विस्तार
Follow Us

फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (FADA) (फाडा) ने दोपहिया वाहन बाजार में तेजी से बढ़ रहे गैर-कानूनी मल्टी-ब्रांड आउटलेट्स (MBO) (एमबीओ) को लेकर गंभीर चिंता जाहिर की है। संगठन का कहना है कि ये आउटलेट्स न सिर्फ अधिकृत डीलरशिप्स के लिए बड़ा सिरदर्द बनते जा रहे हैं, बल्कि मौजूदा कानूनों का उल्लंघन भी कर रहे हैं। 
विज्ञापन
loader
Trending Videos


यह भी पढ़ें - EV Sales: जून में ईवी की बिक्री में जबरदस्त बढ़ोतरी, यात्री वाहन और टू-व्हीलर्स दोनों सेगमेंट में आई तेजी
विज्ञापन
विज्ञापन


बिना ट्रेड सर्टिफिकेट के काम कर रहे हैं MBO
फाडा का आरोप है कि ये एमबीओ बिना वैध ट्रेड सर्टिफिकेट के एक ही छत के नीचे कई कंपनियों की टू-व्हीलर गाड़ियां बेच रहे हैं। मोटर व्हीकल एक्ट के मुताबिक यह पूरी तरह से अवैध है। फिर भी देशभर में इनका फैलाव तेजी से हो रहा है और फिलहाल 1,000 से ज्यादा ऐसे आउटलेट्स काम कर रहे हैं। खासकर पश्चिम बंगाल और महाराष्ट्र जैसे राज्यों में।

यह भी पढ़ें - Nitin Gadkari: नितिन गडकरी का दिल्ली पुलिस को निर्देश- हाई-स्पीड कॉरिडोर पर दो और तीन पहिया वाहनों पर सख्त प्रतिबंध लगाएं

गाड़ियों की आपूर्ति और बिक्री का तरीका संदेह के घेरे में
इन आउटलेट्स का तरीका ये है कि वे अधिकृत डीलरों से गाड़ियां खरीदते हैं और फिर सीधे ग्राहकों को बेच देते हैं। इस दौरान वे उसी डीलर के दस्तावेजों का इस्तेमाल करते हैं, जिससे उन्होंने गाड़ी ली थी। यह प्रक्रिया न सिर्फ कानून के खिलाफ है, बल्कि अधिकृत डीलरों के लिए वित्तीय और कानूनी जोखिम भी खड़ा करती है। 

यह भी पढ़ें - Bentley: ब्रिटिश लग्जरी कार ब्रांड बेंटले की भारत में आधिकारिक एंट्री, इन शहरों में खुलेंगे शोरूम, जानें डिटेल्स 

'75% बिक्री अब MBO के हाथों में'
फाडा के सीईओ, सहर्ष दमानी के मुताबिक, जहां-जहां एमबीओ हावी हो चुके हैं, वहां अधिकृत डीलर अब सिर्फ 10-15 प्रतिशत ही बिक्री कर पा रहे हैं। जबकि 75 प्रतिशत तक की बिक्री एमबीओ द्वारा की जा रही है। इसका असर सरकार की टैक्स आय से लेकर ग्राहक सुरक्षा तक हर स्तर पर पड़ रहा है।

यह भी कहें - Toyota Urban Cruiser Hyryder: टोयोटा अर्बन क्रूजर हाइराइडर का नया प्रेस्टीज पैकेज लॉन्च, जानें कीमत और क्या है नया 

कानूनी सजा का डर, फिर भी MBO बेधड़क
मोटर व्हीकल एक्ट के मुताबिक बिना ट्रेड सर्टिफिकेट के किसी भी अनरजिस्टर्ड वाहन की बिक्री गैर-कानूनी है। और इसके लिए प्रति वाहन 10,000 रुपये तक का जुर्माना, एक साल तक की जेल या दोनों सजा हो सकती है। अगर किसी अधिकृत डीलर की संलिप्तता पाई गई तो उसके खिलाफ रोड टैक्स का 15 गुना तक जुर्माना लगाया जा सकता है। और उसका ट्रेड सर्टिफिकेट भी रद्द किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें - Road Safety: देश में 74% ट्रैफिक टू-व्हीलर्स का, फिर भी सुरक्षा में अनदेखी, सुरक्षा विशेषज्ञों ने की अलग लेन की मांग

OEM कंपनियों की भूमिका भी सवालों के घेरे में
कुछ डीलर्स का कहना है कि ऑरिजिनल इक्विपमेंट मैन्युफैक्चरर्स (OEM) (ओईएम) खुद ही दबाव बनाकर उन्हें एमबीओ को गाड़ियां देने को मजबूर कर रहे हैं। उनका कहना है कि अगर वे एमबीओ को मना कर दें तो कोई और डीलर ओईएम से सपोर्ट पा लेगा और उन्हें नुकसान झेलना पड़ेगा।

ग्राहकों को भी हो रहा है नुकसान
फाडा ने यह भी बताया कि एमबीओ शोमरू की कीमत से 2,000 - 3,000 रुपये तक कम में गाड़ी बेचते हैं। लेकिन उसकी भरपाई फाइनेंस पर 8,000 - 10,000 रुपये ज्यादा वसूल करके करते हैं। इसके अलावा घटिया इंश्योरेंस भी बेचते हैं, जिससे गाड़ी की वारंटी और रजिस्ट्रेशन पर असर पड़ सकता है।

यह भी पढ़ें - 2025 Triumph Speed Triple 1200 RS: 2025 ट्रायम्फ स्पीड ट्रिपल 1200 आरएस भारत में लॉन्च, जानें कीमत और डिटेल्स 

टैक्स चोरी और सुरक्षा का खतरा
इन आउटलेट्स पर टैक्स चोरी के भी आरोप हैं और फाडा का कहना है कि ये संभावित सुरक्षा खामियों को भी बढ़ावा देते हैं।

कंपनियों की चुप्पी, राज्य सरकार से कार्रवाई की मांग
हीरो मोटोकॉर्प, होंडा, टीवीएस, बजाज, सुजुकी और यामाहा जैसी बड़ी कंपनियों ने इस मुद्दे पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। इस बीच, पश्चिम बंगाल के डीलर्स ने राज्य के ट्रांसपोर्ट विभाग से इस पर सख्त कार्रवाई की मांग की है। 

यह भी पढ़ें - 2026 Triumph Rocket 3 R: नई ट्रायम्फ रॉकेट 3 स्टॉर्म सीरीज का ग्लोबल डेब्यू, दुनिया की सबसे बड़ी इंजन वाली बाइक 
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें ऑटोमोबाइल समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। ऑटोमोबाइल जगत की अन्य खबरें जैसे लेटेस्ट कार न्यूज़, लेटेस्ट बाइक न्यूज़, सभी कार रिव्यू और बाइक रिव्यू आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed