भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों की बढ़ती मांग और इस सेगमेंट में नए मॉडलों की उपलब्धता के चलते ऑटो इंडस्ट्री में ईवी की मांग लगातार बढ़ रही है। जून 2025 में पैसेंजर व्हीकल (पीवी) सेगमेंट में इलेक्ट्रिक वाहनों की हिस्सेदारी बढ़कर 4.43 प्रतिशत हो गई है, जबकि पिछले साल जून में यह सिर्फ 2.52 प्रतिशत थी। फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (FADA) (फाडा) द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, यह बढ़ोतरी सिर्फ सालाना ही नहीं, बल्कि महीने-दर-महीने (MoM) आधार पर भी देखी गई है। मई 2025 में ईवी की हिस्सेदारी 4.07 प्रतिशत थी, जो जून में और बढ़ गई।
यह भी पढ़ें - Road Safety: देश में 74% ट्रैफिक टू-व्हीलर्स का, फिर भी सुरक्षा में अनदेखी, सुरक्षा विशेषज्ञों ने की अलग लेन की मांग
EV Sales: जून में ईवी की बिक्री में जबरदस्त बढ़ोतरी, यात्री वाहन और टू-व्हीलर्स दोनों सेगमेंट में आई तेजी
ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: अमर शर्मा
Updated Mon, 07 Jul 2025 05:32 PM IST
सार
भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों की बढ़ती मांग और इस सेगमेंट में नए मॉडलों की उपलब्धता के चलते ऑटो इंडस्ट्री में ईवी की मांग लगातार बढ़ रही है।
विज्ञापन

