{"_id":"686cc38a476d61431a08630c","slug":"2025-triumph-trident-660-launch-price-features-updates-2025-07-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bike Comparison: Honda CB650R को सीधी टक्कर देगी नई Triumph Trident 660, जानें कौन है बेहतर बाइक","category":{"title":"Automobiles","title_hn":"ऑटो-वर्ल्ड","slug":"automobiles"}}
Bike Comparison: Honda CB650R को सीधी टक्कर देगी नई Triumph Trident 660, जानें कौन है बेहतर बाइक
ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: नीतीश कुमार
Updated Tue, 08 Jul 2025 01:36 PM IST
विज्ञापन
सार
Triumph Motorcycles ने भारत में अपनी पॉपुलर मिडलवेट नेकेड बाइक Trident 660 का 2025 वर्जन लॉन्च कर दिया है। यह बाइक पहले से ज्यादा फीचर्स के साथ पेश की गई है। भारत में इसका सीधा मुकाबला Honda CB650R से होने वाला है। ऐसे में आइए जानते हैं दोनों में से कौन सी मिडिलवेट बाइक ज्यादा दमदार है।

2025 Trident 660 का इस बाइक से होगा मुकाबला
- फोटो : Triumph/Honda
विस्तार
2025 Triumph Trident 660 भारत में लॉन्च हो गई है और इसकी कीमत 9 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से कम तय की गई है। नई Trident न सिर्फ नए फीचर्स के साथ आई है, बल्कि इसके लुक्स में भी बदलाव किए गए हैं। इंडिन मार्केट में ये बाइक Honda2025 Triumph Trident 660 भारत में लॉन्च हो गई है और इसकी कीमत 9 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से कम तय की गई है। नई Trident न सिर्फ नए फीचर्स के साथ आई है, बल्कि इसके लुक्स में भी बदलाव किए गए हैं। इंडिन मार्केट में ये बाइक Honda CB650R को सीधी टक्कर देने वाली है। ऐसे में हम आपको बताने वाले है कि दोनों बाइक क्या फीचर्स और स्पेसिफिकेशन ऑफर कर रही हैं और दोनों में से कौन सबसे ज्यादा वैल्यू फॉर मनी है।
2025 Triumph Trident 660
सबसे पहले Triumph Trident 660 की बात करते हैं। यह बाइक भारत के प्रीमियम मिडलवेट नेकेड बाइक सेगमेंट में एक अलग पहचान रखती है। नए मॉडल में कंपनी ने काफी कुछ नए अपडेट दिए हैं। 2025 मॉडल का सबसे बड़ा अपडेट है क्रूज कंट्रोल फीचर। इसके अलावा अब इसमें तीन राइडिंग मोड- Road, Rain और Sport भी मिलते हैं।
इतना ही नहीं, पहले जो कुछ फीचर्स एक्सेसरी पैक के तहत उपलब्ध थे, जैसे Bluetooth कनेक्टिविटी और बाय-डायरेक्शनल क्विकशिफ्टर, अब वो स्टैंडर्ड फीचर्स की लिस्ट में शामिल कर दिए गए हैं। इसके स्टैंडर्ड फीचर्स की लिस्ट में टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS), हीटेड ग्रिप्स, स्क्रॉलिंग LED इंडिकेटर्स, USB चार्जर जैसे फीचर्स भी शामिल हैं।
यह भी पढ़ें: ब्रिटिश लग्जरी कार ब्रांड बेंटले की भारत में आधिकारिक एंट्री, इन शहरों में खुलेंगे शोरूम, जानें डिटेल्स
नई Trident 660 में अब Showa SFF-BP USD फ्रंट फोर्क दिया गया है, जो पहले वाले यूनिट को रिप्लेस करता है। पीछे की तरफ अब भी प्रीलोड-एडजस्टेबल मोनोशॉक सस्पेंशन मिलता है।
वहीं, इंजन की बात करें तो बाइक में पहले की तरह 660cc का 3-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन मिलता है जो 81 hp की पावर और 64 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसे 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है।
Honda CB650R
Triumph Trident 600 का सीधा मुकाबला Honda CB650R से होता है। Honda की ये बाइक E-Clutch टेक्नोलॉजी के साथ आती है जो इस बाइक का सबसे एडवांस फीचर है। इससे बाइक को लॉन्ग राइड में चलाना आसान हो जाता है और राइडर को बार-बार गियर बदलने और क्लच दबाने की जरूरत नहीं पड़ती। इसके अलावा बाइक में ट्रैक्शन कंट्रोल, डुअल चैलन एबीएस, अपसाइड डाउन फ्रंट फोर्क्स, टीपीएमएस इंडिकेटर, एलईडी लाइटिंग और एलसीडी डिस्प्ले जैसे फीचर्स मिलते हैं।
यह भी पढ़ें: जून में जमकर बिके ट्रैक्टर! कारों की बिक्री रही सुस्त, दोपहिया वाहनों को हासिल हुई बढ़त
इंजन की बात करें तो Honda CB650R का इंजन Trident 660 से लगभग 12 Bhp ज्यादा पावर जनरेट करता है। Honda CB650R में 649cc का इनलाइन 4 सिलेंडर इंजन मिलता है जो 94 Bhp की अधिकतम पावर और 62.3 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इंजन को 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से जोड़ा गया है। बाइक को रेट्रो मॉर्डन लुक दिया गया है जिसे कंपनी नेकेड स्ट्रीट फाइटर कैटेगरी में पेश करती है।
इस बाइक में सामने ट्विन डिस्क मिलते हैं जो राइडर को बेहतर ब्रेकिंग परफॉर्मेंस और कंट्रोल देते हैं। वहीं, कीमत की बात करें तो Honda CB650R की प्राइस इंडियन मार्केट में 11 लाख रुपये के आसपास है। ये बाइक थोड़ी प्रीमियम कीमत पर आती है, लेकिन परफॉर्मेंस और फीचर्स के लिहाज से यह बाइक Trident 660 से बेहतर है। CB650R को सीधी टक्कर देने वाली है। ऐसे में हम आपको बताने वाले है कि दोनों बाइक क्या फीचर्स और स्पेसिफिकेशन ऑफर कर रही हैं और दोनों में से कौन सबसे ज्यादा वैल्यू फॉर मनी है।
विज्ञापन

Trending Videos
2025 Triumph Trident 660
सबसे पहले Triumph Trident 660 की बात करते हैं। यह बाइक भारत के प्रीमियम मिडलवेट नेकेड बाइक सेगमेंट में एक अलग पहचान रखती है। नए मॉडल में कंपनी ने काफी कुछ नए अपडेट दिए हैं। 2025 मॉडल का सबसे बड़ा अपडेट है क्रूज कंट्रोल फीचर। इसके अलावा अब इसमें तीन राइडिंग मोड- Road, Rain और Sport भी मिलते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
इतना ही नहीं, पहले जो कुछ फीचर्स एक्सेसरी पैक के तहत उपलब्ध थे, जैसे Bluetooth कनेक्टिविटी और बाय-डायरेक्शनल क्विकशिफ्टर, अब वो स्टैंडर्ड फीचर्स की लिस्ट में शामिल कर दिए गए हैं। इसके स्टैंडर्ड फीचर्स की लिस्ट में टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS), हीटेड ग्रिप्स, स्क्रॉलिंग LED इंडिकेटर्स, USB चार्जर जैसे फीचर्स भी शामिल हैं।
यह भी पढ़ें: ब्रिटिश लग्जरी कार ब्रांड बेंटले की भारत में आधिकारिक एंट्री, इन शहरों में खुलेंगे शोरूम, जानें डिटेल्स
नई Trident 660 में अब Showa SFF-BP USD फ्रंट फोर्क दिया गया है, जो पहले वाले यूनिट को रिप्लेस करता है। पीछे की तरफ अब भी प्रीलोड-एडजस्टेबल मोनोशॉक सस्पेंशन मिलता है।
वहीं, इंजन की बात करें तो बाइक में पहले की तरह 660cc का 3-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन मिलता है जो 81 hp की पावर और 64 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसे 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है।
Honda CB650R
Triumph Trident 600 का सीधा मुकाबला Honda CB650R से होता है। Honda की ये बाइक E-Clutch टेक्नोलॉजी के साथ आती है जो इस बाइक का सबसे एडवांस फीचर है। इससे बाइक को लॉन्ग राइड में चलाना आसान हो जाता है और राइडर को बार-बार गियर बदलने और क्लच दबाने की जरूरत नहीं पड़ती। इसके अलावा बाइक में ट्रैक्शन कंट्रोल, डुअल चैलन एबीएस, अपसाइड डाउन फ्रंट फोर्क्स, टीपीएमएस इंडिकेटर, एलईडी लाइटिंग और एलसीडी डिस्प्ले जैसे फीचर्स मिलते हैं।
यह भी पढ़ें: जून में जमकर बिके ट्रैक्टर! कारों की बिक्री रही सुस्त, दोपहिया वाहनों को हासिल हुई बढ़त
इंजन की बात करें तो Honda CB650R का इंजन Trident 660 से लगभग 12 Bhp ज्यादा पावर जनरेट करता है। Honda CB650R में 649cc का इनलाइन 4 सिलेंडर इंजन मिलता है जो 94 Bhp की अधिकतम पावर और 62.3 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इंजन को 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से जोड़ा गया है। बाइक को रेट्रो मॉर्डन लुक दिया गया है जिसे कंपनी नेकेड स्ट्रीट फाइटर कैटेगरी में पेश करती है।
इस बाइक में सामने ट्विन डिस्क मिलते हैं जो राइडर को बेहतर ब्रेकिंग परफॉर्मेंस और कंट्रोल देते हैं। वहीं, कीमत की बात करें तो Honda CB650R की प्राइस इंडियन मार्केट में 11 लाख रुपये के आसपास है। ये बाइक थोड़ी प्रीमियम कीमत पर आती है, लेकिन परफॉर्मेंस और फीचर्स के लिहाज से यह बाइक Trident 660 से बेहतर है। CB650R को सीधी टक्कर देने वाली है। ऐसे में हम आपको बताने वाले है कि दोनों बाइक क्या फीचर्स और स्पेसिफिकेशन ऑफर कर रही हैं और दोनों में से कौन सबसे ज्यादा वैल्यू फॉर मनी है।