सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Automobiles News ›   Auto News ›   Toyota Urban Cruiser Hyryder launched with Prestige Package Know Price Features Specifications

Toyota Urban Cruiser Hyryder: टोयोटा अर्बन क्रूजर हाइराइडर का नया प्रेस्टीज पैकेज लॉन्च, जानें क्या है नया

ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: अमर शर्मा Updated Mon, 07 Jul 2025 09:10 PM IST
विज्ञापन
सार

Toyota (टोयोटा) ने अपनी लोकप्रिय एसयूवी Urban Cruiser Hyryder (अर्बन क्रूजर हाइराइडर) को अब और भी आकर्षक बना दिया है। कंपनी ने इसमें नया Prestige (प्रेस्टीज) पैकेज लॉन्च किया है जिसमें 10 डीलर-फिटेड, जेन्युइन एक्सेसरीज मिलेंगी।

Toyota Urban Cruiser Hyryder launched with Prestige Package Know Price Features Specifications
Toyota Urban Cruiser Hyryder Prestige - फोटो : Toyota

विस्तार
Follow Us

Toyota (टोयोटा) ने अपनी लोकप्रिय एसयूवी Urban Cruiser Hyryder (अर्बन क्रूजर हाइराइडर) को अब और भी आकर्षक बना दिया है। कंपनी ने इसमें नया Prestige (प्रेस्टीज) पैकेज लॉन्च किया है जिसमें 10 डीलर-फिटेड, जेन्युइन एक्सेसरीज मिलेंगी। इस पैकेज में जो एक्सेसरीज शामिल हैं, उनमें डोर वाइजर, हुड एम्ब्लेम, रियर डोर लिड गार्निश, फेंडर गार्निश, बॉडी क्लैडिंग, फ्रंट बंपर गार्निश, हेडलैम्प गार्निश, रियर बंपर गार्निश, रियर लैम्प गार्निश और बैक डोर गार्निश शामिल हैं। इन एक्सेसरीज से एसयूवी का लुक पहले से कहीं ज्यादा प्रीमियम और स्पोर्टी हो गया है।
विज्ञापन
loader
Trending Videos


यह भी पढ़ें - EV Sales: जून में ईवी की बिक्री में जबरदस्त बढ़ोतरी, यात्री वाहन और टू-व्हीलर्स दोनों सेगमेंट में आई तेजी
विज्ञापन
विज्ञापन

Toyota Urban Cruiser Hyryder: कीमत और नए वेरिएंट
टोयोटा ने हाल ही में इस कार को करीब साढ़े 11 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर अपडेट किया था। अपडेट में सिर्फ नए एक्सेसरीज ही नहीं, बल्कि कई नए फीचर्स और वेरिएंट्स भी जोड़े गए हैं। 2025 मॉडल अर्बन क्रूजर हाइराइडर अब फीचर्स और तकनीक के मामले में काफी आगे हो गई है।

यह भी पढ़ें - Road Safety: देश में 74% ट्रैफिक टू-व्हीलर्स का, फिर भी सुरक्षा में अनदेखी, सुरक्षा विशेषज्ञों ने की अलग लेन की मांग

Toyota Urban Cruiser Hyryder: फीचर्स में नए एडिशन
टोयोटा अर्बन क्रूजर हाइराइडर के हाई ट्रिम्स में अब 8-वे पॉवर ड्राइवर सीट और वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स दी गई हैं। जिससे लंबी यात्राएं और गर्म मौसम में सफर ज्यादा आरामदायक हो जाएगा। इसके अलावा, कार में अब रियर डोर सनशेड्स, एम्बिएंट लाइटिंग, 15W टाइप-C USB फास्ट चार्जिंग पोर्ट्स, और LED स्पॉट व रीडिंग लैंप्स भी जोड़े गए हैं।

टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS) को अब और वेरिएंट्स में शामिल किया गया है। जिससे रियल-टाइम टायर प्रेशर पर नजर रखी जा सके। कुछ वर्जन में अब केबिन के अंदर एयर क्वालिटी लेवल भी दिखाया जाएगा। साथ ही स्पीडोमीटर को भी पहले से बेहतर और साफ पढ़े जाने लायक डिजाइन में अपडेट किया गया है। कुछ वेरिएंट्स में अब ड्यूल-टोन एक्सटीरियर कलर ऑप्शन भी दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें - 2025 Triumph Speed Triple 1200 RS: 2025 ट्रायम्फ स्पीड ट्रिपल 1200 आरएस भारत में लॉन्च, जानें कीमत और डिटेल्स 

Toyota Urban Cruiser Hyryder: सेफ्टी में भी सुधार
2025 टोयोटा अर्बन क्रूजर हाइराइडर के सभी वेरिएंट्स में अब स्ट्रक्चरल सेफ्टी को और मजबूत किया गया है। छह एयरबैग अब सभी वेरिएंट्स में स्टैंडर्ड मिलते हैं। इसके अलावा, कुछ वेरिएंट्स में ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक (EPB) भी जोड़ा गया है।

यह भी पढ़ें - 2026 Triumph Rocket 3 R: नई ट्रायम्फ रॉकेट 3 स्टॉर्म सीरीज का ग्लोबल डेब्यू, दुनिया की सबसे बड़ी इंजन वाली बाइक 

Toyota Urban Cruiser Hyryder: स्पेसिफिकेशन में क्या बदला
टॉप-स्पेक V वेरिएंट में अब 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन और ऑल-व्हील ड्राइव (AWD) सिस्टम दिया गया है। हालांकि, AWD वर्जन में अब 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स नहीं मिलेगा।

बाकी तकनीकी स्पेसिफिकेशन्स पहले जैसे ही हैं। एसयूवी में 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है जो सीएनजी और हाइब्रिड दोनों विकल्पों में आता है। पेट्रोल और सीएनजी वर्जन में 5-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलता है। ये इंजन 87 bhp से 102 bhp तक की पावर और 121 Nm से 136.8 Nm तक का टॉर्क जनरेट करता है।

हाइब्रिड वर्जन में इंजन ई-ड्राइव ट्रांसमिशन के साथ आता है, जो 91 bhp की पावर और 141 Nm तक का टॉर्क देता है। इस बार सबसे बड़ा बदलाव AWD वर्जन में 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का आना है, जो पहले 5-स्पीड मैनुअल के साथ आता था। 

यह भी पढ़ें - Old Car: दिल्ली में पुरानी कारों पर हो रही चिंताओं के बीच अहम सवाल, कितने साल तक रखें अपनी कार?
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें ऑटोमोबाइल समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। ऑटोमोबाइल जगत की अन्य खबरें जैसे लेटेस्ट कार न्यूज़, लेटेस्ट बाइक न्यूज़, सभी कार रिव्यू और बाइक रिव्यू आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed