{"_id":"686bc334e36c33fb7e0f5008","slug":"monsoon-rust-protection-car-bike-tips-in-hindi-2025-07-07","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Tips: मानसून आया, परेशानी लाया! बारिश में गाड़ी को जंग लगने से कैसे बचाएं, जानें कुछ टिप्स","category":{"title":"Automobiles","title_hn":"ऑटो-वर्ल्ड","slug":"automobiles"}}
Tips: मानसून आया, परेशानी लाया! बारिश में गाड़ी को जंग लगने से कैसे बचाएं, जानें कुछ टिप्स
ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: नीतीश कुमार
Updated Mon, 07 Jul 2025 06:23 PM IST
विज्ञापन
सार
Vehicle Rust In Monsoon: बारिश आते ही एक अलग परेशानी शुरू हो जाती है और वह है जंग लगने की। गाड़ी के मटल पार्ट्स पानी के कारण जंग खाने लग जाते हैं। लेकिन घबराइए मत, यहां हम बताने वाले हैं कुछ असरदार टिप्स, जो आपकी गाड़ी को बनाएंगे मानसून-प्रूफ।

बारिश में वाहन को जंग से बचाएं
- फोटो : AI
विस्तार
बारिश आते ही लोगों को चाय के साथ पकौड़े खाने तो याद आते हैं, लेकिन इस मौसम में अपनी गाड़ी की देखभाल कैसे करना है, वह याद ही नहीं रहता। और ऐसे में होता यह है कि गाड़ी भीगते-भीगते जंग खाने लगती है। सोचिए, आपकी महंगी गाड़ी और उस पर जंग! दिल नहीं दुखेगा क्या? इसलिए थोड़ी समझदारी दिखाइए और यहां बताए जा रहे कुछ स्मार्ट टिप्स को अपनाइए।
कवर लगाने में कैसा शर्म
बारिश में बिना कवर के गाड़ी पार्क करना ऐसा है जैसे भीगते हुए बाहर सो जाना। एक बढ़िया वाटरप्रूफ कवर खरीदिए और उसे ऐसे ओढ़ाइए जैसे एक मां अपने बच्चे को ठंड में कंबल ओढ़ाती है।
भीगी गाड़ी को धोकर सुखाइए
बारिश में बाहर से आने के बाद अगर आपने गाड़ी ऐसे ही छोड़ दी, तो कीचड़ और गंदगी मिलकर उसमें जंग का बीज बो देंगे। इसलिए गाड़ी को धोइए, प्यार से साफ कीजिए और सुखाइए। तभी चलेगी छमाछम।
एंटी-रस्ट कोटिंग भी आएगा काम
जैसे फिल्मी हीरो बुलेटप्रूफ जैकेट पहनता है, वैसे ही आपकी गाड़ी को भी एंटी-रस्ट कोटिंग की जरूरत होती है। इससे नमी भी डरती है और जंग दूर भागता है। आप कार के सर्विस सेंटर पर इसके बारे में पता कर सकते हैं।
विज्ञापन

Trending Videos
कवर लगाने में कैसा शर्म
बारिश में बिना कवर के गाड़ी पार्क करना ऐसा है जैसे भीगते हुए बाहर सो जाना। एक बढ़िया वाटरप्रूफ कवर खरीदिए और उसे ऐसे ओढ़ाइए जैसे एक मां अपने बच्चे को ठंड में कंबल ओढ़ाती है।
विज्ञापन
विज्ञापन
भीगी गाड़ी को धोकर सुखाइए
बारिश में बाहर से आने के बाद अगर आपने गाड़ी ऐसे ही छोड़ दी, तो कीचड़ और गंदगी मिलकर उसमें जंग का बीज बो देंगे। इसलिए गाड़ी को धोइए, प्यार से साफ कीजिए और सुखाइए। तभी चलेगी छमाछम।
एंटी-रस्ट कोटिंग भी आएगा काम
जैसे फिल्मी हीरो बुलेटप्रूफ जैकेट पहनता है, वैसे ही आपकी गाड़ी को भी एंटी-रस्ट कोटिंग की जरूरत होती है। इससे नमी भी डरती है और जंग दूर भागता है। आप कार के सर्विस सेंटर पर इसके बारे में पता कर सकते हैं।

मिट्टी चिपकने पर साफ करें
- फोटो : AI
चेन हो सकती है जल्दी खराब
बारिश में बाइक की चेन की हालत सबसे ज्यादा खराब होती है। इसलिए नियमित सफाई और लुब्रिकेशन जरूरी है। चेन को साफ करने के लिए हमेशा डीजल या मार्केट में मिलने वाले स्प्रे का इस्तेमाल करें। पेट्रोल या केरोसीन लगाने की लगती न करें।
पार्किंग का करें सही इंतजाम
अगर आपने गाड़ी को ऐसी जगह खड़ा कर दिया जहां पानी जमता है, तो समझिए टायर से लेकर साइलेंसर तक सब गड़बड़ होना तय है। हमेशा छांव में, शेड में या कम से कम ऐसी जगह पार्क करें जहां पानी न जमता हो।
इन छोटी चीजों को न भूलें
ब्रेक्स, साइलेंसर, नट-बोल्ट, ये सभी मेटल पार्ट्स हैं और बारिश इन पर जंग लगाने की कसम खाकर आती है। इनमें थोड़ा ऑयल, ग्रीस और लुब्रिकेशन का ध्यान देंगे तो ये भी लंबे समय तक साथ निभाएंगे।
बारिश में बाइक की चेन की हालत सबसे ज्यादा खराब होती है। इसलिए नियमित सफाई और लुब्रिकेशन जरूरी है। चेन को साफ करने के लिए हमेशा डीजल या मार्केट में मिलने वाले स्प्रे का इस्तेमाल करें। पेट्रोल या केरोसीन लगाने की लगती न करें।
पार्किंग का करें सही इंतजाम
अगर आपने गाड़ी को ऐसी जगह खड़ा कर दिया जहां पानी जमता है, तो समझिए टायर से लेकर साइलेंसर तक सब गड़बड़ होना तय है। हमेशा छांव में, शेड में या कम से कम ऐसी जगह पार्क करें जहां पानी न जमता हो।
इन छोटी चीजों को न भूलें
ब्रेक्स, साइलेंसर, नट-बोल्ट, ये सभी मेटल पार्ट्स हैं और बारिश इन पर जंग लगाने की कसम खाकर आती है। इनमें थोड़ा ऑयल, ग्रीस और लुब्रिकेशन का ध्यान देंगे तो ये भी लंबे समय तक साथ निभाएंगे।