{"_id":"64be87c09e1158d5c702e6d8","slug":"maruti-suzuki-recalls-s-presso-and-eeco-for-this-defect-2023-07-24","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Maruti Suzuki Recall: मारुति सुजुकी ने एस-प्रेसो और ईको की 87,599 यूनिट्स वापस मंगाई, आई यह खराबी","category":{"title":"Automobiles","title_hn":"ऑटो-वर्ल्ड","slug":"automobiles"}}
Maruti Suzuki Recall: मारुति सुजुकी ने एस-प्रेसो और ईको की 87,599 यूनिट्स वापस मंगाई, आई यह खराबी
ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: अमर शर्मा
Updated Mon, 24 Jul 2023 07:46 PM IST
विज्ञापन
2022 Maruti Suzuki S-Presso
- फोटो : Maruti Suzuki
देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी Maruti Suzuki (मारुति सुजुकी) ने खराब स्टीयरिंग टाई रॉड्स को बदलने के लिए 87,599 वाहनों को वापस बुलाया है। कंपनी ने एक मार्केट फाइलिंग में इसकी जानकारी दी है।
Trending Videos
Maruti Suzuki Eeco
- फोटो : Maruti Suzuki
मारुति सुजुकी ने एक प्रेस बयान में कहा, "ऐसी आशंका है कि ऐसे वाहनों में इस्तेमाल होने वाले स्टीयरिंग टाई रॉड के एक हिस्से में संभावित खराबी है, जो कुछ दुर्लभ मामलों में, टूट सकता है और वाहन की संचालन क्षमता और हैंडलिंग को प्रभावित कर सकता है।"
इसमें कहा गया है कि दोषपूर्ण हिस्से की जांच और रिप्लेसमेंट के लिए मारुति सुजुकी की अधिकृत डीलर वर्कशॉप प्रभावित वाहन मालिकों से संपर्क करेगा। खराबी पाए जाने पर रिप्लेसमेंट मुफ्त में किया जाएगा।
कंपनी के मुताबिक यह रिकॉल सोमवार 24 जुलाई, 2023, शाम 06:30 बजे से प्रभावी है।
इसमें कहा गया है कि दोषपूर्ण हिस्से की जांच और रिप्लेसमेंट के लिए मारुति सुजुकी की अधिकृत डीलर वर्कशॉप प्रभावित वाहन मालिकों से संपर्क करेगा। खराबी पाए जाने पर रिप्लेसमेंट मुफ्त में किया जाएगा।
कंपनी के मुताबिक यह रिकॉल सोमवार 24 जुलाई, 2023, शाम 06:30 बजे से प्रभावी है।
विज्ञापन
विज्ञापन
2022 Maruti Suzuki S-Presso
- फोटो : Maruti Suzuki
मारुति एस-प्रेसो
मारुति ने 2019 में एस-प्रेसो लॉन्च किया था। 25.3 किमी प्रति लीटर तक का माइलेज देने वाली आइडल-स्टार्ट-स्टॉप टेक्नोलॉजी के साथ 1-लीटर पेट्रोल इंजन वाला एक नया वर्जन पिछले साल लॉन्च किया गया था। यह मॉडल डुअल एयरबैग, हाई-स्पीड अलर्ट सिस्टम, सभी वैरिएंट्स में रिवर्स पार्किंग सेंसर स्टैंडर्ड और एजीएस वैरिएंट में हिल होल्ड असिस्ट के साथ इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ईएसपी) जैसे फीचर्स के साथ आता है।
मारुति ने 2019 में एस-प्रेसो लॉन्च किया था। 25.3 किमी प्रति लीटर तक का माइलेज देने वाली आइडल-स्टार्ट-स्टॉप टेक्नोलॉजी के साथ 1-लीटर पेट्रोल इंजन वाला एक नया वर्जन पिछले साल लॉन्च किया गया था। यह मॉडल डुअल एयरबैग, हाई-स्पीड अलर्ट सिस्टम, सभी वैरिएंट्स में रिवर्स पार्किंग सेंसर स्टैंडर्ड और एजीएस वैरिएंट में हिल होल्ड असिस्ट के साथ इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ईएसपी) जैसे फीचर्स के साथ आता है।
Maruti Suzuki Eeco
- फोटो : Maruti Suzuki
मारुति सुजुकी ईको
मारुति सुजुकी ने 2022 में 5.10 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर ईको एमपीवी का एक नया वर्जन भी लॉन्च किया। नई ईको 13 वैरिएंट्स में उपलब्ध है, जिसमें 5-सीटर कॉन्फिगरेशन, 7-सीटर कॉन्फिगरेशन, कार्गो, टूर और एम्बुलेंस वर्जन शामिल हैं।
मारुति सुजुकी ने 2022 में 5.10 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर ईको एमपीवी का एक नया वर्जन भी लॉन्च किया। नई ईको 13 वैरिएंट्स में उपलब्ध है, जिसमें 5-सीटर कॉन्फिगरेशन, 7-सीटर कॉन्फिगरेशन, कार्गो, टूर और एम्बुलेंस वर्जन शामिल हैं।