अभी हाल ही में मारुति सुजुकी ने अपनी छोटी कार ऑल्टो को अपग्रेड करके भारत में पेश किया था। और अब कंपनी अपने ग्राहकों की जरूरत को पूरा करने के लिए इस साल एक नहीं दो नहीं बल्कि तीन खास कारें लांच करने की तैयारी में है। आइये जानते हैं इन नई कारों की संभावित कीमत और फीचर्स के बारे में...
Maruti Suzuki अब ला रही है 3 जबरदस्त कारें, जानिये क्या होगी कीमत
मारुति सुजुकी वैगनआर 7 सीटर
- मॉडल: वैगनआर 7 सीटर
- कीमत: 6-7 लाख रुपये
मारुति सुजुकी ने अभी हाल ही में नई 5 सीटर वैगन-आर को लांच किया था। ग्राहकों को यह कार काफी पसंद भी आ रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी इस जून में 7 सीटर वैगन-आर को भी लांच करने की पूरी तैयारी में है। इस कार में 1.2 लीटर का , K-सीरीज, 4 सिलेंडर पेट्रोल इंजन मिलेगा, यह वही इंजन है जो मौजूदा वैगन-आर को पावर देता है। यह इंजन 82 Bhp की पॉवर और 113 Nm का टार्क जेनरेट करता है। वही इसे 5 स्पीड मैन्युअल और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स से लैस किया जायेगा। कंपनी इस कार की बिक्री Nexa प्रीमियम डीलरशिप्स के जरिए कर सकती है। भारत में इसका मुकाबला Datsun Go+ से होगा।
मारुति सुजुकी अर्टिगा क्रॉस
- मॉडल: अर्टिगा क्रॉस
- कीमत: 9 से 11 लाख रुपये
मारुति सुजुकी ने पिछले साल नई-जेनरेशन अर्टिगा को पहले से बेहतर करके लॉन्च किया था। और अब इस MPV का क्रॉस मॉडल लाने की तैयारी शुरू हो चुकी है। सोर्स के मुताबिक अर्टिगा क्रॉस को भी इस साल जून के बाद लांच किया जायेगा। अर्टिगा के क्रास वर्जन में कई प्रीमियम फीचर शामिल होंगे। मारुति अर्टिगा में 1.5 लीटर का SHVS पेट्रोल इंजन के साथ लान्च कर सकती है। इसमें 4 स्पीड टॉर्क कनवर्टर वाला ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन मिलेगा। नई अर्टिगा में स्टाइलिश एलईडी डीआरएल दी जा सकती हैं, जो इसके लुक को खूबसूरत बनाएगी। वहीं नई अर्टिगा में शार्प डिजाइन बंपर के साथ शानदार एक्सटीरियर दिया जा सकता है। कंपनी इस कार की बिक्री भी Nexa डीलरशिप्स के जरिए कर सकती है।
मारुति सुजुकी स्विफ्ट ड्यूल-जेट
- मॉडल: स्विफ्ट ड्यूल-जेट
- कीमत: 5-7 लाख रुपए तक