सब्सक्राइब करें

Maruti Suzuki अब ला रही है 3 जबरदस्त कारें, जानिये क्या होगी कीमत

ऑटो न्यूज़, अमर उजाला Published by: Bani Kalra Updated Mon, 13 May 2019 11:04 AM IST
विज्ञापन
Maruti Suzuki to launch 7 seater WagonR and Ertiga cross and swift in india this year
Maruti Suzuki upcoming cars in 2019

अभी हाल ही में मारुति सुजुकी ने अपनी छोटी कार ऑल्टो को अपग्रेड करके भारत में पेश किया था। और अब कंपनी अपने ग्राहकों की जरूरत को पूरा करने के लिए इस साल एक नहीं दो नहीं बल्कि तीन खास कारें लांच करने की तैयारी में है। आइये जानते हैं इन नई कारों की संभावित कीमत और फीचर्स के बारे में...

Trending Videos

मारुति सुजुकी वैगनआर 7 सीटर

Maruti Suzuki to launch 7 seater WagonR and Ertiga cross and swift in india this year
wagonr 7 seater
  • मॉडल: वैगनआर 7 सीटर
  • कीमत: 6-7 लाख रुपये

    मारुति सुजुकी ने अभी हाल ही में नई 5 सीटर वैगन-आर को लांच किया था। ग्राहकों को यह कार काफी पसंद भी आ रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी इस जून में 7 सीटर वैगन-आर को भी लांच करने की पूरी तैयारी में है। इस कार में 1.2 लीटर का , K-सीरीज, 4 सिलेंडर पेट्रोल इंजन मिलेगा, यह वही इंजन है जो मौजूदा वैगन-आर को पावर देता है। यह इंजन  82 Bhp की पॉवर और 113 Nm का टार्क जेनरेट करता है। वही इसे 5 स्पीड मैन्युअल और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स से लैस किया जायेगा। कंपनी इस कार की बिक्री Nexa प्रीमियम डीलरशिप्स के जरिए कर सकती है। भारत में इसका मुकाबला Datsun Go+ से होगा।
विज्ञापन
विज्ञापन

मारुति सुजुकी अर्टिगा क्रॉस  

Maruti Suzuki to launch 7 seater WagonR and Ertiga cross and swift in india this year
Ertiga cross
  • मॉडल: अर्टिगा क्रॉस
  • कीमत: 9 से 11 लाख रुपये

मारुति सुजुकी ने पिछले साल नई-जेनरेशन अर्टिगा को पहले से बेहतर करके लॉन्च किया था। और अब इस MPV का क्रॉस मॉडल लाने की तैयारी शुरू हो चुकी है। सोर्स के मुताबिक अर्टिगा क्रॉस को भी इस साल जून के बाद लांच किया जायेगा। अर्टिगा के क्रास वर्जन में कई प्रीमियम फीचर शामिल होंगे। मारुति अर्टिगा में 1.5 लीटर का SHVS पेट्रोल इंजन के साथ लान्च कर सकती है। इसमें 4 स्पीड टॉर्क कनवर्टर वाला ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन मिलेगा। नई अर्टिगा में स्टाइलिश एलईडी डीआरएल दी जा सकती हैं, जो इसके लुक को खूबसूरत बनाएगी। वहीं नई अर्टिगा में शार्प डिजाइन बंपर के साथ शानदार एक्सटीरियर दिया जा सकता है। कंपनी इस कार की बिक्री भी Nexa डीलरशिप्स के जरिए कर सकती है।   
 
 
 

मारुति सुजुकी स्विफ्ट ड्यूल-जेट  

Maruti Suzuki to launch 7 seater WagonR and Ertiga cross and swift in india this year
swift
  • मॉडल: स्विफ्ट ड्यूल-जेट
  • कीमत: 5-7 लाख रुपए तक  
मारुति सुजुकी BS-6 नॉर्म्स को देखते हुए अपनी पॉपुलर कर स्विफ्ट के पेट्रोल इंजन को अपडेट कर सकती है। जानकारी के मुताबिक स्विफ में अब ड्यूल-जेट वाला 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन दिया जाएगा। यह इंजन  91PS  की पावर और 118 Nm का टॉर्क करेगा। इसके अलावा यह 5 स्पीड गियरबॉक्स से लैस भी होगा। इतना ही नहीं इंजन SHVS तकनीक से लैस होगा। शायद यही वजह होगी की यह कार मौजूदा मॉडल से थोड़ी महंगी भी होगी।
 
  
 
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें ऑटोमोबाइल समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। ऑटोमोबाइल जगत की अन्य खबरें जैसे लेटेस्ट कार न्यूज़, लेटेस्ट बाइक न्यूज़, सभी कार रिव्यू और बाइक रिव्यू आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed