{"_id":"620cb832e2580c1c4e56b9bc","slug":"mercedes-amg-eqe-suv-2022-mercedes-amg-eqe-range-mercedes-benz-reveals-all-electric-amg-model-eqe","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Mercedes-AMG EQE: मर्सिडीज-बेंज ने पेश की नई पावरफुल इलेक्ट्रिक कार, 3.5 सेकंड में पकड़ती है 100 Kmph की रफ्तार","category":{"title":"Automobiles","title_hn":"ऑटो-वर्ल्ड","slug":"automobiles"}}
Mercedes-AMG EQE: मर्सिडीज-बेंज ने पेश की नई पावरफुल इलेक्ट्रिक कार, 3.5 सेकंड में पकड़ती है 100 Kmph की रफ्तार
ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: अमर शर्मा
Updated Wed, 16 Feb 2022 03:38 PM IST
विज्ञापन
Mercedes-AMG EQE Electric Car
- फोटो : Mercedes Benz
जर्मन कार निर्माता Mercedes-Benz (मर्सिडीज-बेंज) ने पिछले साल की शुरुआत में पहली ऑल-इलेक्ट्रिक (ईवी) AMG (एएमजी) मॉडल EQS (ईक्यूएस) को पेश करने के बाद, इलेक्ट्रिक लाइनअप में अपना दूसरे AMG मॉडल EQE (ईक्यूई) से पर्दा उठा दिया है। Mercedes-AMG EQE (मर्सिडीज-एएमजी ईक्यूई) इस साल अपने इलेक्ट्रिक बेड़े के लिए जर्मन कार निर्माता की परफॉर्मेंस कार पेशकश का हिस्सा है। यह मर्सिडीज-बेंज के ईवीए 2 (इलेक्ट्रिक व्हीकल आर्किटेक्चर) प्लेटफॉर्म पर आधारित है।
Trending Videos
Mercedes-AMG EQE Electric Car
- फोटो : Mercedes Benz
लुक और डिजाइन
जहां तक लुक और डिजाइन की बात है, Mercedes-AMG EQE में वर्टिकल क्रोम स्ट्रट्स के साथ AMG-स्पेसिफिक ब्लैक पैनल ग्रिल और फ्रंट में "AMG" लेटरिंग के साथ इंटीग्रेटेड मर्सिडीज स्टार मिलता है। कार को खोलते और बंद करते समय एक विशिष्ट एएमजी प्रोजेक्शन के साथ सिग्नेचर एलईडी हेडलाइट्स स्टैडर्ड हैं। फ्रंट बंपर का कलर कार के रंग के जैसा है जो कि फ्रंट एप्रन के कंट्रास्ट में है, जिसे क्रोम इंसर्ट के साथ हाई-ग्लॉस ब्लैक में पेंट किया गया है।
AMG साइड सिल पैनल में हाई-ग्लॉस ब्लैक ट्रीटमेंट मिलता है। कार के पीछे की तरफ, AMG EQE में बड़ा रियर स्पॉइलर मिलता है। दोनों एएमजी ईक्यूई में हल्के-अलॉय व्हील मिलते हैं जो एयरोडायनमिक रूप से अनुकूलित हैं।
जहां तक लुक और डिजाइन की बात है, Mercedes-AMG EQE में वर्टिकल क्रोम स्ट्रट्स के साथ AMG-स्पेसिफिक ब्लैक पैनल ग्रिल और फ्रंट में "AMG" लेटरिंग के साथ इंटीग्रेटेड मर्सिडीज स्टार मिलता है। कार को खोलते और बंद करते समय एक विशिष्ट एएमजी प्रोजेक्शन के साथ सिग्नेचर एलईडी हेडलाइट्स स्टैडर्ड हैं। फ्रंट बंपर का कलर कार के रंग के जैसा है जो कि फ्रंट एप्रन के कंट्रास्ट में है, जिसे क्रोम इंसर्ट के साथ हाई-ग्लॉस ब्लैक में पेंट किया गया है।
AMG साइड सिल पैनल में हाई-ग्लॉस ब्लैक ट्रीटमेंट मिलता है। कार के पीछे की तरफ, AMG EQE में बड़ा रियर स्पॉइलर मिलता है। दोनों एएमजी ईक्यूई में हल्के-अलॉय व्हील मिलते हैं जो एयरोडायनमिक रूप से अनुकूलित हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
Mercedes-AMG EQE Electric Car
- फोटो : Mercedes Benz
इंटीरियर
AMG EQE का केबिन उम्मीद के मुताबिक लग्जरी से भरा है। इसमें स्पोर्टी माहौल, व्यक्तिगत ग्राफिक्स के साथ एएमजी सीटें और माइक्रोक्यूट माइक्रोफाइबर और लाल सजावटी टॉपस्टिचिंग के साथ आर्टिको मानव निर्मित चमड़े में विशेष सीट कवर जैसी कई एएमजी विशेषताएं हैं। आगे की सीटों के बैकरेस्ट पर एएमजी बैज और फ्रंट हेड रेस्ट्रेंट में उभरा हुआ एएमजी प्रतीक भी हैं।
AMG EQE 43 4Matic की पावर, स्पीड, रेंज
AMG EQE 43 4Matic में 476 hp का पावर और 855 Nm का टार्क मिलता है। यह कार सिर्फ 4.2 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है। इसके साथ ही इसमें 210 किमी प्रति घंटे तक का लिमिटेड टॉप स्पीड मिलता है। इसमें 90.6 kWh लिथियम बैटरी पैक मिलता है जो ड्राइविंग की स्थिति के आधार पर 462 किमी से 533 किमी तक की रेंज देता है।
AMG EQE का केबिन उम्मीद के मुताबिक लग्जरी से भरा है। इसमें स्पोर्टी माहौल, व्यक्तिगत ग्राफिक्स के साथ एएमजी सीटें और माइक्रोक्यूट माइक्रोफाइबर और लाल सजावटी टॉपस्टिचिंग के साथ आर्टिको मानव निर्मित चमड़े में विशेष सीट कवर जैसी कई एएमजी विशेषताएं हैं। आगे की सीटों के बैकरेस्ट पर एएमजी बैज और फ्रंट हेड रेस्ट्रेंट में उभरा हुआ एएमजी प्रतीक भी हैं।
AMG EQE 43 4Matic की पावर, स्पीड, रेंज
AMG EQE 43 4Matic में 476 hp का पावर और 855 Nm का टार्क मिलता है। यह कार सिर्फ 4.2 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है। इसके साथ ही इसमें 210 किमी प्रति घंटे तक का लिमिटेड टॉप स्पीड मिलता है। इसमें 90.6 kWh लिथियम बैटरी पैक मिलता है जो ड्राइविंग की स्थिति के आधार पर 462 किमी से 533 किमी तक की रेंज देता है।
Mercedes-AMG EQE Electric Car
- फोटो : Mercedes Benz
Mercedes-AMG EQE 53 4Matic+ की पावर, स्पीड, रेंज
Mercedes-AMG EQE 53 4Matic+ में 626 hp और 946 Nm का टार्क है, जो यह सुनिश्चित करता है कि स्पोर्ट्स सेडान सिर्फ 3.5 सेकंड में 100 किमी प्रति घंटे और 220 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड तक पहुंच जाए। यह सिंगल चार्ज पर 444 किलोमीटर से 518 किलोमीटर के बीच रेंज के साथ आती है। फास्ट चार्जर के जरिए यह कार 15 मिनट में इतना चार्ज हो जाती है कि 180 किलोमीटर तक की दूरी तय कर सकती है।
और ज्यादा पावर के लिए ये पैकेज
जो लोग और भी ज्यादा पावर चाहते हैं, उनके लिए AMG 53 4Matic+ वैकल्पिक रूप से AMG डायनेमिक प्लस पैकेज ऑफर करता है, जो इलेक्ट्रिक मोटर्स के पावर को 687 hp तक बढ़ा देता है।
Mercedes-AMG EQE 53 4Matic+ में 626 hp और 946 Nm का टार्क है, जो यह सुनिश्चित करता है कि स्पोर्ट्स सेडान सिर्फ 3.5 सेकंड में 100 किमी प्रति घंटे और 220 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड तक पहुंच जाए। यह सिंगल चार्ज पर 444 किलोमीटर से 518 किलोमीटर के बीच रेंज के साथ आती है। फास्ट चार्जर के जरिए यह कार 15 मिनट में इतना चार्ज हो जाती है कि 180 किलोमीटर तक की दूरी तय कर सकती है।
और ज्यादा पावर के लिए ये पैकेज
जो लोग और भी ज्यादा पावर चाहते हैं, उनके लिए AMG 53 4Matic+ वैकल्पिक रूप से AMG डायनेमिक प्लस पैकेज ऑफर करता है, जो इलेक्ट्रिक मोटर्स के पावर को 687 hp तक बढ़ा देता है।