
{"_id":"63283d6dfe77f41d94068f60","slug":"mg-astor-price-hike-2022-mg-astor-price-in-india-2022-know-mg-astor-features-price-specifications","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"MG Astor: एमजी मोटर ने AI और ADAS फीचर्स से लैस एस्टर एसयूवी के दाम बढ़ाए, जानें नई कीमत और फीचर्स","category":{"title":"Automobiles","title_hn":"ऑटो-वर्ल्ड","slug":"automobiles"}}
MG Astor: एमजी मोटर ने AI और ADAS फीचर्स से लैस एस्टर एसयूवी के दाम बढ़ाए, जानें नई कीमत और फीचर्स
ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: अमर शर्मा
Updated Mon, 19 Sep 2022 03:29 PM IST
विज्ञापन

MG Astor Exterior
- फोटो : MG
मिड-साइज एसयूवी सेगमेंट में एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस फीचर्स से लैस पहली एसयूवी MG Astor को खरीदना महंगा हो गया है। MG Motor India (एमजी मोटर इंडिया) ने एक बार फिर Astor एसयूवी की कीमत में बढ़ोतरी की है। भारतीय बाजार में इस एसयूवी के एक साल पूरे होने से पहले इसकी कीमत में यह दो बार इजाफा हो चुका है। कार निर्माता ने इससे पहले इस साल जून में इसकी कीमत बढ़ाई थी। कुल मिलाकर, एमजी एस्टर एसयूवी की कीमत में लॉन्च के 11 महीनों के भीतर वैरिएंट के आधार पर 50,000 रुपये तक की बढ़ोतरी हुई है।

Trending Videos

MG Astor
- फोटो : MG Motor
कितनी है कीमत
MG Astor को आधिकारिक तौर पर भारत में 11 अक्तूबर को 9.78 लाख रुपये की इंट्रोडक्टरी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत पर लॉन्च किया गया था। एसयूवी की शुरुआती कीमत इस समय एंट्री-लेवल Style EX 1.5-लीटर मैनुअल वैरिएंट के लिए 10.31 लाख रुपये है। टॉप-एंड Savvy .3 टर्बो AT S रेड वैरिएंट की कीमत अब 18.23 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) होगी। यानी इस एसयूवी की दिल्ली-एनसीआर में ऑन-रोड प्राइस 21 लाख रुपये से ज्यादा हो जाएगी।
MG Astor को आधिकारिक तौर पर भारत में 11 अक्तूबर को 9.78 लाख रुपये की इंट्रोडक्टरी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत पर लॉन्च किया गया था। एसयूवी की शुरुआती कीमत इस समय एंट्री-लेवल Style EX 1.5-लीटर मैनुअल वैरिएंट के लिए 10.31 लाख रुपये है। टॉप-एंड Savvy .3 टर्बो AT S रेड वैरिएंट की कीमत अब 18.23 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) होगी। यानी इस एसयूवी की दिल्ली-एनसीआर में ऑन-रोड प्राइस 21 लाख रुपये से ज्यादा हो जाएगी।
विज्ञापन
विज्ञापन

2022 MG Astor
- फोटो : MG Motor
वैरिएंट्स और इंजन पावर
MG Astor 5 ट्रिम लेवल- Style (स्टाइल), Super (सुपर), Sharp (शार्प), Smart (स्मार्ट) और Savvy (सेवी) में उपलब्ध है। एमजी मोटर भारत में Astor एसयूवी को पांच ब्रॉड ट्रिम्स के साथ 11 वैरिएंट्स में बिक्री करती है। इस एसयूवी में दो इंजन ऑप्शन 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन और 1.3-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन मिलता है। 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन 110 PS का पावर और 144 Nm का टार्क जेनरेट करता है। वहीं, 1.3-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन 140 PS का अधिकतम पावर और 220Nm का अधिकतम टॉर्क जेनरेट करता है। दोनों इंजन या तो 5-स्पीड मैनुअल या 6-स्पीड सीवीटी या ऑटोमैटिक टॉर्क कन्वर्टर गियरबॉक्स के साथ आते हैं।
MG Astor 5 ट्रिम लेवल- Style (स्टाइल), Super (सुपर), Sharp (शार्प), Smart (स्मार्ट) और Savvy (सेवी) में उपलब्ध है। एमजी मोटर भारत में Astor एसयूवी को पांच ब्रॉड ट्रिम्स के साथ 11 वैरिएंट्स में बिक्री करती है। इस एसयूवी में दो इंजन ऑप्शन 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन और 1.3-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन मिलता है। 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन 110 PS का पावर और 144 Nm का टार्क जेनरेट करता है। वहीं, 1.3-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन 140 PS का अधिकतम पावर और 220Nm का अधिकतम टॉर्क जेनरेट करता है। दोनों इंजन या तो 5-स्पीड मैनुअल या 6-स्पीड सीवीटी या ऑटोमैटिक टॉर्क कन्वर्टर गियरबॉक्स के साथ आते हैं।

MG Astor Launch
- फोटो : MG Motor
लुक और स्टाइल
एमजी मोटर के मुताबिक पर्सनल एआई असिस्टेंट और फर्स्ट-इन-सेग्मेंट ऑटोनॉमस (लेवल 2) टेक्नोलॉजी के साथ भारत की पहली एसयूवी MG Astor (एमजी एस्टर) का आकर्षक लुक और स्टाइल ग्राहकों के साथ बेहतर कनेक्शन बना रहा है। इसमें बोल्ड सेलेस्टियल ग्रिल है, जो सड़क पर अपनी अलग ही मौजूदगी दर्ज कराती है। एसयूवी में एक बेहद सौम्य और रेडी-फॉर-एक्शन स्टांस का पोज है, जिसमें जंप मारते लेपर्ड का शोल्डर लाइन है। एस्टर की इस एसयूवी के एलईडी हेड लैप्स में नौ क्रिस्ल डायमंड एलिमेंट्स है, जिसमें सूक्ष्म डिटेल के साथ एक बिल्कुल अलग हॉक-आई एक्सप्रेशन दिखता है।
एमजी मोटर के मुताबिक पर्सनल एआई असिस्टेंट और फर्स्ट-इन-सेग्मेंट ऑटोनॉमस (लेवल 2) टेक्नोलॉजी के साथ भारत की पहली एसयूवी MG Astor (एमजी एस्टर) का आकर्षक लुक और स्टाइल ग्राहकों के साथ बेहतर कनेक्शन बना रहा है। इसमें बोल्ड सेलेस्टियल ग्रिल है, जो सड़क पर अपनी अलग ही मौजूदगी दर्ज कराती है। एसयूवी में एक बेहद सौम्य और रेडी-फॉर-एक्शन स्टांस का पोज है, जिसमें जंप मारते लेपर्ड का शोल्डर लाइन है। एस्टर की इस एसयूवी के एलईडी हेड लैप्स में नौ क्रिस्ल डायमंड एलिमेंट्स है, जिसमें सूक्ष्म डिटेल के साथ एक बिल्कुल अलग हॉक-आई एक्सप्रेशन दिखता है।
विज्ञापन

MG Astor Interior
- फोटो : MG
फीचर्स
MG Astor एसयूवी एआई टेक्नोलॉजी और एडीएएस फीचर्स की पेशकश करने वाली अपने सेगमेंट में पहली कार है। कंपनी Astor SUV के स्मार्ट और शार्प वैरिएंट्स में 80 से ज्यादा कनेक्टेड कार फीचर्स देती है। यह 220 टर्बो एटी और वीटीआई-टेक सीवीटी ट्रांसमिशन ट्रिम्स के शार्प वैरिएंट में वैकल्पिक पैकेज के रूप में ऑटोनॉमस लेवल 2 टेक्नोलॉजी फीचर्स भी उपलब्ध कराती है। एस्टर के सभी वैरिएंट्स में 27 सेफ्टी फीचर्स स्टैंडर्ड तौर पर मिलते हैं। वहीं टॉप एंड मॉडल में 49 सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं।
MG Astor एसयूवी एआई टेक्नोलॉजी और एडीएएस फीचर्स की पेशकश करने वाली अपने सेगमेंट में पहली कार है। कंपनी Astor SUV के स्मार्ट और शार्प वैरिएंट्स में 80 से ज्यादा कनेक्टेड कार फीचर्स देती है। यह 220 टर्बो एटी और वीटीआई-टेक सीवीटी ट्रांसमिशन ट्रिम्स के शार्प वैरिएंट में वैकल्पिक पैकेज के रूप में ऑटोनॉमस लेवल 2 टेक्नोलॉजी फीचर्स भी उपलब्ध कराती है। एस्टर के सभी वैरिएंट्स में 27 सेफ्टी फीचर्स स्टैंडर्ड तौर पर मिलते हैं। वहीं टॉप एंड मॉडल में 49 सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं।