
{"_id":"63bbd2f87db54478873fd718","slug":"mg-hector-facelift-2023-mg-motor-india-unveils-next-gen-hector-with-autonomous-level-2-adas-technology","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"MG Hector 2023: नेक्स्ट-जेनरेशन एमजी हेक्टर हुई पेश, ADAS लेवल 2 टेक्नोलॉजी के साथ मिले कई शानदार फीचर्स","category":{"title":"Automobiles","title_hn":"ऑटो-वर्ल्ड","slug":"automobiles"}}
MG Hector 2023: नेक्स्ट-जेनरेशन एमजी हेक्टर हुई पेश, ADAS लेवल 2 टेक्नोलॉजी के साथ मिले कई शानदार फीचर्स
ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: अमर शर्मा
Updated Mon, 09 Jan 2023 02:48 PM IST
विज्ञापन

MG Hector Facelift 2023
- फोटो : MG Motor India
MG Motor India (एमजी मोटर इंडिया) ने सोमवार को नेक्स्ट-जेनरेशन Hector (हेक्टर) को पेश किया। इसमें कई आकर्षक नई टेक्नोलॉजी, नए फीचर्स और ड्राइविंग कम्फर्ट का कंबीनेशन देने का वादा किया गया है। कंपनी के मुताबिक नेक्स्ट-जेनरेशन हेक्टर को ड्राइविंग एक्सपीरियंस को और बेहतर करने के लिए बनाया गया है। इसमें सुरक्षा का बेहतर स्तर और ड्राइविंग संबंधी सहूलियत दी गई है। नई एसयूवी अपनी ऑल-न्यू आकर्षक बोल्ड एक्सटीरियर और नए इंटीरियर्स, बेहतर सेफ्टी फीचर्स, खूबसूरत डिजाइन एलमेंट्स के साथ गाड़ी चलाने का शानदार एक्सपीरियंस देती है। नेक्स्ट-जेनरेशन हेक्टर को 5, 6 और 7-सीटर कॉन्फीगरेशन में पेश किया जा रहा है, और यह समझदारी से डिजाइन किए गए सीटिंग ऑप्शंस, शानदार इंटीरियर्स और काफी स्पेस की पेशकश करती है।

Trending Videos

MG Hector Facelift 2023
- फोटो : MG Motor India
इस मौके पर एमजी मोटर इंडिया के प्रेसिडेंट एवं मैनेजिंग डायरेक्टर, राजीव छाबा ने कहा कि, "हम 2019 में एमजी हेक्टर के लॉन्च के बाद से इसे मिले जबर्दस्त रिस्पॉन्स के लिए अपने ग्राहकों के आभारी हैं। हेक्टर अपने साथ इंटरनेट कार का पहला अनुभव लेकर आई थी। यह नेक्स्ट-जेन हेक्टर अपने लुक्स, इंटीरियर्स एवं टेक्नोलॉजी की मदद से एमजी हेक्टर की छवि को और बेहतर बनाती है। यह हमारे एमजी शील्ड प्रोग्राम के आश्वासन के साथ आती है जो हमारे ग्राहकों के लिए परेशानी रहित और शानदार ओनरशिप एक्सपीरिंयस प्रदान करता है। ग्राहक पूरे भारत में हमारे 300 सेंटर्स पर खुद के लिए नेक्स्ट-जेन हेक्टर का एक्सपीरियंस कर सकते हैं।"
विज्ञापन
विज्ञापन

MG Hector Facelift 2023
- फोटो : MG Motor India
इंटीरियर और फीचर्स
नई एसयूवी में एकदम नए यूजर इंटरफेस के साथ भारत का सबसे बड़ा 35.56 सेंटीमीटर (14 इंच) का एचडी पोट्रेट इंफोटेनमेंट सिस्टम है। सेगमेंट में पहली डिजिटल ब्लूटूथ की और की-शेयरिंग क्षमता में भी इसके टेक्नोलॉजी इनोवेश नजर आते हैं। इमरजेंसी के दौरान या फिर चाबी खोने की स्थिति में, वाहन को खोलने, बंद करने, चालू करने और उसे चलाने के लिए डिजिटल की का इस्तेमाल किया जा सकता है। रिमोट लॉक/अनलॉक फीचर का इस्तेमाल करने पर कार को कहीं से भी अनलॉक किया जा सकता है। की-शेयरिंग फंक्शन के साथ, व्यक्ति दो लोगों के साथ एक्सट्रा चाबी शेयर कर सकता है।
नई एसयूवी में एकदम नए यूजर इंटरफेस के साथ भारत का सबसे बड़ा 35.56 सेंटीमीटर (14 इंच) का एचडी पोट्रेट इंफोटेनमेंट सिस्टम है। सेगमेंट में पहली डिजिटल ब्लूटूथ की और की-शेयरिंग क्षमता में भी इसके टेक्नोलॉजी इनोवेश नजर आते हैं। इमरजेंसी के दौरान या फिर चाबी खोने की स्थिति में, वाहन को खोलने, बंद करने, चालू करने और उसे चलाने के लिए डिजिटल की का इस्तेमाल किया जा सकता है। रिमोट लॉक/अनलॉक फीचर का इस्तेमाल करने पर कार को कहीं से भी अनलॉक किया जा सकता है। की-शेयरिंग फंक्शन के साथ, व्यक्ति दो लोगों के साथ एक्सट्रा चाबी शेयर कर सकता है।

MG Hector Facelift 2023
- फोटो : MG Motor India
ADAS लेवल 2 फीचर्स
ऑटोनॉमस लेवल 2 एसयूवी में 11 एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम्स (एडीएएस) फीचर्स पेश किए गए हैं। इनमें ट्रैफिक जैम असिस्ट (टीजेए) और ऑटो टर्न इंडीकेटर्स शामिल हैं जो ड्राइवर को पूरा मानसिक शान्ति, सुरक्षा और आराम प्रदान करते हैं। इंटेलीजेंट ट्रैफिक जैम असिस्ट (टीजेए) ट्रैफिक जैम की स्थिति में वाहन को लेन के बीच में रखकर और सामने से आने वाले वाहनों से सुरक्षित दूर बरकरार रखकर कम से कम प्रयास और अधिकतम सुरक्षा सुनिश्चित करता है।
सुरक्षित ड्राइविंग
नेक्स्ट-जेन एमजी हेक्टर में नए पेश किए गए स्मार्ट ऑटो टर्न इंडीकेटर्स परेशानी रहित और सुरक्षित ड्राइविंग एक्सपीरियंस की पेशकश करती है। स्टीयरिंग एंगल के आधार पर, संबंधित इंडीकेटर की लाइट अपने आप चालू और बंद हो जाती है। यह ऑटोमैटिक सिग्नल उस समय फायदेमंद होगा जब ड्राइवर यू-टर्न लेते वक्त या पार्किंग स्पेस से सड़क पर आने के दौरान इंडीकेटर ऑन करना भूल जाता है।
ऑटोनॉमस लेवल 2 एसयूवी में 11 एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम्स (एडीएएस) फीचर्स पेश किए गए हैं। इनमें ट्रैफिक जैम असिस्ट (टीजेए) और ऑटो टर्न इंडीकेटर्स शामिल हैं जो ड्राइवर को पूरा मानसिक शान्ति, सुरक्षा और आराम प्रदान करते हैं। इंटेलीजेंट ट्रैफिक जैम असिस्ट (टीजेए) ट्रैफिक जैम की स्थिति में वाहन को लेन के बीच में रखकर और सामने से आने वाले वाहनों से सुरक्षित दूर बरकरार रखकर कम से कम प्रयास और अधिकतम सुरक्षा सुनिश्चित करता है।
सुरक्षित ड्राइविंग
नेक्स्ट-जेन एमजी हेक्टर में नए पेश किए गए स्मार्ट ऑटो टर्न इंडीकेटर्स परेशानी रहित और सुरक्षित ड्राइविंग एक्सपीरियंस की पेशकश करती है। स्टीयरिंग एंगल के आधार पर, संबंधित इंडीकेटर की लाइट अपने आप चालू और बंद हो जाती है। यह ऑटोमैटिक सिग्नल उस समय फायदेमंद होगा जब ड्राइवर यू-टर्न लेते वक्त या पार्किंग स्पेस से सड़क पर आने के दौरान इंडीकेटर ऑन करना भूल जाता है।
विज्ञापन

MG Hector Facelift 2023
- फोटो : MG Motor India
75 से ज्यादा कनेक्टेड फीचर्स
इतना ही नहीं, नेक्स्ट-जेन हेक्टर अब 75 से ज्यादा कनेक्टेड फीचर्स में उपलब्ध हैं। इनमें 100 वॉयस कमांड्स शामिल हैं। इसका श्रेय आइ-स्मार्ट टेक्नोलॉजी को जाता है जो ज्यादा स्मार्ट और आनंददायक ड्राइव्स के लिए हार्डवेयर, सॉफ्टवेयर, कनेक्टिविटी, सर्विसेज और एप्लीकेशंस का संयोजन करती है।
पहली बार मिले ये फीचर्स
नेक्स्ट-जेन हेक्टर के वॉयस कमांड्स में आइ-स्मार्ट टेक्नोलॉजी शामिल है। इसमें सेगमेंट में पहली बार कई खूबियां दी गई हैं, जैसे कि सनरूफ के लिए टच-स्क्रीन कंट्रोल, एंबियंट की लाइट के लिए वॉयस कमांड्स, 5 भारतीय भाषाओं में नेविगेशन वॉयस गाइडेंस, 50+ हिंग्लिश कमांड्स, और कई दूसरे उपयोगी एप्स जिनमें पार्किंग खोजने और बुकिंग के लिए पार्क+ और म्यूजिक के लिए जियो-सावन एप शामिल हैं। इनफिनिटी का प्रीमियम ऑडियो सिस्टम वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले के साथ इनेबल किया गया है, जिससे ये चारों ओर शानदार धमाकेदार आवाज प्रदान करता है।
इतना ही नहीं, नेक्स्ट-जेन हेक्टर अब 75 से ज्यादा कनेक्टेड फीचर्स में उपलब्ध हैं। इनमें 100 वॉयस कमांड्स शामिल हैं। इसका श्रेय आइ-स्मार्ट टेक्नोलॉजी को जाता है जो ज्यादा स्मार्ट और आनंददायक ड्राइव्स के लिए हार्डवेयर, सॉफ्टवेयर, कनेक्टिविटी, सर्विसेज और एप्लीकेशंस का संयोजन करती है।
पहली बार मिले ये फीचर्स
नेक्स्ट-जेन हेक्टर के वॉयस कमांड्स में आइ-स्मार्ट टेक्नोलॉजी शामिल है। इसमें सेगमेंट में पहली बार कई खूबियां दी गई हैं, जैसे कि सनरूफ के लिए टच-स्क्रीन कंट्रोल, एंबियंट की लाइट के लिए वॉयस कमांड्स, 5 भारतीय भाषाओं में नेविगेशन वॉयस गाइडेंस, 50+ हिंग्लिश कमांड्स, और कई दूसरे उपयोगी एप्स जिनमें पार्किंग खोजने और बुकिंग के लिए पार्क+ और म्यूजिक के लिए जियो-सावन एप शामिल हैं। इनफिनिटी का प्रीमियम ऑडियो सिस्टम वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले के साथ इनेबल किया गया है, जिससे ये चारों ओर शानदार धमाकेदार आवाज प्रदान करता है।