Hindi News
›
Photo Gallery
›
Automobiles News
›
Mid size SUV MG Astor (ZS Petrol) SUV could launch in India in 3rd quarter of 2021, know the engine specifications and features
{"_id":"60d2fc79d25af84a3157b548","slug":"mid-size-suv-mg-astor-zs-petrol-suv-could-launch-in-india-in-3rd-quarter-of-2021-know-the-engine-specifications-and-features","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"अपकमिंग लॉन्चिंग: धांसू फीचर्स के साथ MG Motor की मिड साइज SUV जल्द होगी लॉन्च, Creta और Seltos को देगी टक्कर","category":{"title":"Automobiles","title_hn":"ऑटो-वर्ल्ड","slug":"automobiles"}}
अपकमिंग लॉन्चिंग: धांसू फीचर्स के साथ MG Motor की मिड साइज SUV जल्द होगी लॉन्च, Creta और Seltos को देगी टक्कर
ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: Harendra Chaudhary
Updated Wed, 23 Jun 2021 02:48 PM IST
विज्ञापन
1 of 5
MG ZS
- फोटो : for reference only
Link Copied
ब्रिटिश ब्रांड MG Motor का मालिकाना हक रखने वाली चीन की SAIC मोटर्स भारत में नई एसयूवी लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। कंपनी की भारत में यह चौथी एसयूवी होगी। दिखने में यह एसयूवी कंपनी की ZS ईवी जैसी ही होगी। कंपनी ने एलान किया है कि नई एसयूवी भारतीय बाजार में इस साल के खत्म होने से पहले लॉन्च किया जा सकता है। MG ZS पेट्रोल एसयूवी को कई बार टेस्टिंग के दौरान स्पॉट भी किया जा चुका है। कंपनी इसे MG Astor के नाम से लॉन्च किया जा सकता है। MG Hector, MG Gloster और ZS EV के बाद MG Astor चौथी एसयूवी होगी। कुछ समय पहले ही इसके प्रोडक्शन रेडी वर्जन की तस्वीरें भी सामने आई थीं। कंपनी ने इस कार को ऑटो एक्सपो 2020 में भी शोकेस किया था। आइए जानते हैं MG की नई एसयूवी के फीचर्स और लॉन्चिंग टाइमलाइन के बारे में...
Trending Videos
2 of 5
MG ZS
- फोटो : social media
MG Astor की लॉन्चिंग टाइमलाइम
लॉन्च- 2021 की तीसरी तिमाही
अनुमानित कीमत- 10 से 15 लाख रुपये के बीच
मुकाबला- ह्यूंदै क्रेटा, किआ सेल्टोस, स्कोडा कुशक और फॉक्सवैगन टायगुन
एमजी एस्टर नाम भारत में पहले ही ट्रेडमार्क कराया जा चुका है। कंपनी की यह मिड साइज एसयूवी होगी और इसका जबरदस्त मुकाबला ह्यूंदै क्रेटा और किआ सेल्टोस से होगा। एमजी एस्टर की लंबाई 4314 एमएम होगी, जो एमजी हेक्टर के मुकाबले छोटी होगी। हेक्टर की लंबाई 4.6 मीटर है। वहीं इसकी चौड़ाई 1809 एमएम और ऊंचाई 1644 एमएम होगी। इसका व्हीलबेस 2585 एमएम का होगा। जबकि ग्राउंड क्लीयरेंस 205 एमएम का होगा। वहीं ZS EV के मुकाबले इस मिड साइज एसयूवी का केबिन अपडेटेड होगा, साथ ही इसमें नया डिजाइन भी मिलेगा। इसके अलावा इसमें 17-इंच डुअल टोन अलॉय व्हील्स, व्हील आर्क क्लैडिंग, सनरूफ, एलईडी स्टॉप लैंप के साथ रूफ माउंटेड स्पॉयलर जैसे फीचर मिलेंगे।
4 of 5
MG zs petrol interior
- फोटो : for reference only
फीचर्स और सेफ्टी
फीचर्स की बात करें, तो नई फ्रंट ग्रिल, शार्पर हेडलैंप्स, रि-स्टाइल बंपर और रिअर में नए एलईडी टेललैंप्स मिलेंगे। वहीं केबिन में कुछ नए फीचर मिलेंगे और डैशबोर्ड को कुछ रिवाइज किया जाएगा। इसमें 10.1 इंच का बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा, जबकि ZS EV में 8.0 इंच की स्क्रीम मिलती है। वहीं यह इंफोटेनमेंट सिस्टम एपल कारप्ले, एंड्रॉयड ऑटो और नेविगेशन को सपोर्ट करेगा। वहीं डिस्प्ले यूनिट में 360 डिग्री कैमरे का भी विकल्प होगा। एस्टर में फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल मिलेगा, जिसमें टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम जैसे इनफॉरमेशन भी मिलेंगी। ये भी खबरें हैं कि एस्टर में एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) भी मिलेगा। इसके अलावा एक्टिव ड्राइव असिस्टेंस फीचर, ऑटोनोमस इमरजेंसी ब्रेकिंग सिस्टम, ब्लाइंड स्पॉट डिटेक्शन अडप्टिव क्रूज कंट्रोल, लेन डिपार्चर वार्निंग, फ्रंट कॉलिजन वार्निंग और हैंड्स फ्री ऑटो पार्किंग सिस्टम मिलेगा।
विज्ञापन
5 of 5
MG ZS or MG Astor
- फोटो : for reference only
इंजन
MG ZS पेट्रोल या एस्टर को दो इंजन विकल्पों 1.5 लीटर 4-सिलंडर नैचुरली एस्पीरेटेड पेच्रोल और 1.3 लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन के साथ उतारा जा सकता है। इसका 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन 120 बीएचपी की पावर और 150 एनएम का टॉर्क देगा। वहीं टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन 163 बीएचपी की पावर और 230 एनएम का टॉर्क देगा। वहीं दोनों इंजन 6-स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ आएंगे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।