
{"_id":"68023213b8ca16dc790ff8a0","slug":"morth-says-no-decision-yet-on-nationwide-rollout-of-satellite-based-tolling-from-may-1-2025-04-18","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Toll Tax: क्या सच में एक मई से देशभर में लागू हो रही है सैटेलाइट टोल प्रणाली? सरकार ने साफ की स्थिति","category":{"title":"Automobiles","title_hn":"ऑटो-वर्ल्ड","slug":"automobiles"}}
Toll Tax: क्या सच में एक मई से देशभर में लागू हो रही है सैटेलाइट टोल प्रणाली? सरकार ने साफ की स्थिति
ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: अमर शर्मा
Updated Fri, 18 Apr 2025 04:44 PM IST
सार
सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय (MoRTH) ने शुक्रवार को साफ कर दिया कि एक मई से पूरे देश में सेटेलाइट आधारित टोल संग्रह शुरू करने का कोई फैसला नहीं लिया गया है।
विज्ञापन

Toll Plaza
- फोटो : PTI
सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय (MoRTH) ने शुक्रवार को साफ कर दिया कि एक मई से पूरे देश में सेटेलाइट आधारित टोल संग्रह शुरू करने का कोई फैसला नहीं लिया गया है।

Trending Videos

किन लोगों को नहीं देना होता है टोल टैक्स?
- फोटो : Adobe Stock
कैसा होगा नया टोल सिस्टम?
मंत्रालय ने अपने बयान में कहा कि गाड़ियों की टोल प्लाजा पर बिना रुकावट और बिना बैरियर के आवाजाही सुनिश्चित करने और सफर के समय को कम करने के लिए एक नया सिस्टम लाया जा रहा है। इसका नाम है ऑटोमैटिक नंबर प्लेट रिकग्निशन (ANPR) और फास्टैग आधारित बैरियर-लेस टोलिंग सिस्टम।
यह भी पढ़ें - Honda Elevate and Amaze CNG: होंडा की नई पेशकश, अब एलिवेट और अमेज में भी मिलेगा सीएनजी ऑप्शन, जानें अहम बातें
मंत्रालय ने अपने बयान में कहा कि गाड़ियों की टोल प्लाजा पर बिना रुकावट और बिना बैरियर के आवाजाही सुनिश्चित करने और सफर के समय को कम करने के लिए एक नया सिस्टम लाया जा रहा है। इसका नाम है ऑटोमैटिक नंबर प्लेट रिकग्निशन (ANPR) और फास्टैग आधारित बैरियर-लेस टोलिंग सिस्टम।
यह भी पढ़ें - Honda Elevate and Amaze CNG: होंडा की नई पेशकश, अब एलिवेट और अमेज में भी मिलेगा सीएनजी ऑप्शन, जानें अहम बातें
विज्ञापन
विज्ञापन

किन लोगों को नहीं देना होता है टोल टैक्स?
- फोटो : Adobe Stock
इस नए सिस्टम में ANPR टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल होगा, जो गाड़ियों के नंबर प्लेट पढ़कर उनकी पहचान करेगा। साथ ही मौजूदा फास्टैग सिस्टम भी रहेगा, जो RFID (रेडियो फ्रीक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन) टेक्नोलॉजी के जरिए टोल फीस काटता है।
यह भी पढ़ें - 2025 Kawasaki Eliminator: 2025 कावासाकी एलिमिनेटर बाइक लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स
यह भी पढ़ें - 2025 Kawasaki Eliminator: 2025 कावासाकी एलिमिनेटर बाइक लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

किन लोगों को नहीं देना होता है टोल टैक्स?
- फोटो : Adobe Stock
कैसे काम करेगा नया सिस्टम?
इस तकनीक के तहत टोल प्लाजा पर हाई-परफॉर्मेंस ANPR कैमरा और फास्टैग रीडर दोनों लगे होंगे। जब गाड़ी टोल प्लाजा से गुजरेगी, तो उसे पहचान कर सीधे टोल शुल्क वसूला जाएगा, बिना गाड़ी को रोके।
यह भी पढ़ें - 2025 Kawasaki Ninja 650 KRT: भारत में लॉन्च हुई 2025 निंजा 650 केआरटी एडिशन, जानें कीमत और खूबियां
इस तकनीक के तहत टोल प्लाजा पर हाई-परफॉर्मेंस ANPR कैमरा और फास्टैग रीडर दोनों लगे होंगे। जब गाड़ी टोल प्लाजा से गुजरेगी, तो उसे पहचान कर सीधे टोल शुल्क वसूला जाएगा, बिना गाड़ी को रोके।
यह भी पढ़ें - 2025 Kawasaki Ninja 650 KRT: भारत में लॉन्च हुई 2025 निंजा 650 केआरटी एडिशन, जानें कीमत और खूबियां
विज्ञापन

किन लोगों को नहीं देना होता है टोल टैक्स?
- फोटो : Adobe Stock
अगर कोई गाड़ी मालिक इस प्रक्रिया का पालन नहीं करता, तो ई-नोटिस भेजा जाएगा। और अगर उसके बावजूद भुगतान नहीं किया गया, तो उसका फास्टैग सस्पेंड किया जा सकता है, साथ ही वाहन (VAHAN) संबंधित अन्य पेनल्टी भी लग सकती है।
यह भी पढ़ें - 2025 Skoda Kodiaq: भारत में लॉन्च हुई नई स्कोडा कोडियाक, फॉर्च्यूनर को देगी टक्कर, जानें कीमत और फीचर्स
यह भी पढ़ें - 2025 Skoda Kodiaq: भारत में लॉन्च हुई नई स्कोडा कोडियाक, फॉर्च्यूनर को देगी टक्कर, जानें कीमत और फीचर्स