देश की नंबर वन कार कंपनी मारुति सुजुकी की कारों का हर कोई दीवाना है। देश की बेस्ट सेलिंग कारों में मारुति की कारें टॉप पर होती हैं। मारुति सुजुकी न केवल रिटेल बिक्री में बल्कि एक्सपोर्ट में भी सबसे ऊपर है। अकेले ऑटोमोबाइल सेक्टर में मारुति सुजुकी की हिस्सेदारी 45 फीसदी से ज्यादा है। भरोसेमंद इंजन और पूरे देश में फैला सर्विस नेटवर्क ये इसकी यूएसपी है, जो ग्राहकों को अपनी तरफ आकर्षित करती है। लेकिन बात अगर सेफ्टी की करें तो मारुति की कारें वाकई निराश करती हैं। मारुति की ऐसी कोई कार नहीं है, जिसने सेफ्टी रेटिंग में 5-स्टार हासिल किए हों। हाल ही में आए मारुति की बेस्ट सेलिंग कार बलेनो की सेफ्टी आंकड़े भी चौंकाने वाले हैं। आइए जानते हैं मारुति की किस कार को न्यू कार एसेसमेंट प्रोग्राम यानी NCAP क्रैश टेस्ट में क्या रेटिंग मिली है...
सेफ्टी रेटिंग्स: जान लीजिए आपके परिवार के लिए कितनी 'मजबूत' हैं Maruti Suzuki की बेस्ट सेलिंग कारें
Maruti Suzuki Baleno
आइए सबसे पहले शुरुआत करते हैं मारुति की बेस्ट सेलिंग प्रीमियम हैचबैक कार बलेनो से। मारुति की कुल बिक्री का सबसे बड़ा हिस्सा बलेनो से आता है। प्रीमियम हैचबैक सेगमेंट में बाकी कारों ह्यूंदै i20, टाटा अल्ट्रोज के मुकाबले ग्राहक बलेनो को ही तरजीह देते हैं। वहीं इसे कई देशों में भी निर्यात किया जाता है। लेकिन हाल ही में हुए Latin NCAP क्रैश टेस्ट में बलेनो ने वाकई निराश किया है। बलेनो को 0 स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है। मेड इन इंडिया सुजुकी बलेनो में दो एयरबैग्स स्टैंडर्ड आते हैं। अडल्ट ऑक्यूपेंट में इसे 20.03 प्रतिशत और चाइल्ड आक्यूपेंट में इसे 17.06 प्रतिशत मिले हैं। इसमें स्टैंडर्ड इलेक्ट्रॉनिक स्टैबिलिटी कंट्रोल ESC नहीं मिलता है।
Maruti Suzuki Swift
अगस्त 2021 में मारुति की बेस्ट सेलिंग कारों में शामिल हैचबैक स्विफ्ट का भी क्रैश टेस्ट हुआ था। लैटिन NCAP यानी न्यू कार एसेसमेंट प्राग्राम फॉर लैटिन अमेरिका एंड द कैरिबियन में स्विफ्ट का भी हाल बलेनो जैसा रहा था। स्विफ्ट को भी क्रैश टेस्ट मे 0 स्टार रेटिंग मिली थी। जिसके बाद देश की तीसरी सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स ने सेफ्टी रेटिंग्स को लेकर मारुति सुजुकी को सोशल मीडिया पर ट्रॉल भी किया था। स्विफ्ट को अडल्ट ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन में 6.21 अंक मिले हैं, जबकि चाइल्ड प्रोटेक्शन में 31.71 अंक हासिल हुए हैं।
Maruti Suzuki Vitara Brezza
कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट में ब्रेजा सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ी है। लेकिन यही मारुति की अकेली ऐसी एसयूवी है जिसने मारुति की कुछ इज्जत बचाई है। ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट में 4-स्टार रेटिंग मिली है। ब्रेजा का बॉडीशेल काफी स्टेबल मिला है। एक्सीडेंट होने के बाद भी ब्रेजा खड़ी रही। ब्रेजा को यह रेटिंग अडल्ट ऑक्यूपेंसी में मिली थी। हालांकि चाइल्ड ऑक्यूपेंसी में ब्रेजा को केवल 2 स्टार ही मिले थे। ब्रेजा को एडल्ट प्रोटेक्शन में 17 में से 12.51 स्कोर मिला है, जबकि चाइल्ड प्रोटेक्शन में ब्रेजा को 49 में से 17.93 स्कोर के साथ 2 स्टार रेटिंग मिली है। इस कॉम्पैक्ट एसयूवी में डुअल फ्रंट एयरबैग्स, एबीएस के साथ ईबीडी, ISOFIX चाइल्ड सीट एंकरेज, रिवर्स पार्किंग कैमरा और हाई स्पीड अलर्ट मिलता है।
Maruti Suzuki S-Cross
मारुति की क्रॉसओवर एसयूवी एस-क्रॉस के यूरोपीय मॉडल के लिए यूरो-NCAP क्रैश टेस्ट में 5-स्टार रेटिंग प्राप्त की। यह डुअल-फ्रंट एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, रिवर्स पार्किंग कैमरा, ISOFIX चाइल्ड सीट एंकरेज और ऑटोमैटिक वर्जन में हिल होल्ड असिस्ट जैसे फीचर्स के साथ आती है। सुरक्षा को देखते हुए मारुति एस-क्रॉस के सभी चारों पहियों पर डिस्क ब्रेक भी मिलते हैं।