
{"_id":"62e3fdb19c6af47a3f78a440","slug":"nissan-motor-india-achieves-export-target-of-one-million-vehicles-nissan-magnite-suv-helps-achieve-target","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Nissan India: निसान ने 10 लाख वाहनों के निर्यात का मील का पत्थर किया हासिल, मैगनाइट SUV ने दिलाई भारी कामयाबी","category":{"title":"Automobiles","title_hn":"ऑटो-वर्ल्ड","slug":"automobiles"}}
Nissan India: निसान ने 10 लाख वाहनों के निर्यात का मील का पत्थर किया हासिल, मैगनाइट SUV ने दिलाई भारी कामयाबी
ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: अमर शर्मा
Updated Fri, 29 Jul 2022 09:03 PM IST
सार
Nissan Motor India (निसान मोटर इंडिया) ने 10 लाख वाहनों के निर्यात की उपलब्धि हासिल कर ली है।
विज्ञापन

Nissan India hits key milestone of one million units exported
- फोटो : Nissan
Nissan Motor India (निसान मोटर इंडिया) ने 10 लाख वाहनों के निर्यात की उपलब्धि हासिल कर ली है। 'मेक इन इंडिया फॉर द वर्ल्ड' के दर्शन से प्रेरित, निसान चेन्नई स्थित रेनो-निसान ऑटोमोटिव इंडिया लिमिटेड में सितंबर 2010 से शुरू हुए निर्यात के बाद से दुनियाभर के 108 देशों को वाहनों का निर्यात कर चुकी है।

Trending Videos

Nissan India hits key milestone of one million units exported
- फोटो : Nissan
बीजू बालेंद्रन, एमडी एवं सीईओ, रेनो निसान आटोमोटिव इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (आरएनएआईपीएल) ने कहा, ''10 लाखवें निर्यात की उपलब्धि हासिल करना हम सभी के लिए गर्व का अवसर है। यह 'मेक इन इंडिया' पहल के लिए हमारी प्रतिबद्धता का भी प्रमाण है। यह उपलब्धि विस्तार और बाजार में अपनी मौजूदगी को मजबूत बनाने के हमारे इरादों को और मजबूत बनाती है और भारत में रेनो-निसान प्लांट को उत्कृष्ट निर्माण के केंद्र के तौर पर स्थापित करती है जो आने वाले समय में और भी अधिक प्रशंसा तथा पुरस्कार हासिल करेगा।''
इस उपलब्धि के बारे में, राकेश श्रीवास्तव, मैनेजिंग डायरेटर, निसान मोटर इंडिया ने कहा, ''निसान इंडिया हमारी 'मेक इन इंडिया, मेक फॉर द वर्ल्ड' सोच का साकार रूप है। निर्यात निसान इंडिया की व्यावसायिक रणनीति का अहम स्तंभ है और हम अलग-अलग बाजारों, वर्गों में अपने ग्राहक आधार को लगातार विस्तार देते रहेंगे जिसके लिए अपनी श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ उत्पादों के अलावा इनोवेटिव टेक्नोलॉजी, जबर्दस्त परफॉरमेंस और सुरक्षा जैसी खूबियां प्रमुख हैं। निसान मैगनाइट ने हमारे व्यावसायिक दृष्टिकोण की पुष्टि की है और भारत समेत विदेशी बाजारों में इसकी सफलता निसान की नेक्स्ट ट्रांसफॉर्मेशन योजना का हिस्सा है।''
इस उपलब्धि के बारे में, राकेश श्रीवास्तव, मैनेजिंग डायरेटर, निसान मोटर इंडिया ने कहा, ''निसान इंडिया हमारी 'मेक इन इंडिया, मेक फॉर द वर्ल्ड' सोच का साकार रूप है। निर्यात निसान इंडिया की व्यावसायिक रणनीति का अहम स्तंभ है और हम अलग-अलग बाजारों, वर्गों में अपने ग्राहक आधार को लगातार विस्तार देते रहेंगे जिसके लिए अपनी श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ उत्पादों के अलावा इनोवेटिव टेक्नोलॉजी, जबर्दस्त परफॉरमेंस और सुरक्षा जैसी खूबियां प्रमुख हैं। निसान मैगनाइट ने हमारे व्यावसायिक दृष्टिकोण की पुष्टि की है और भारत समेत विदेशी बाजारों में इसकी सफलता निसान की नेक्स्ट ट्रांसफॉर्मेशन योजना का हिस्सा है।''
विज्ञापन
विज्ञापन

Nissan Magnite's 50,000-unit rolled out from brand's Chennai plant
- फोटो : Nissan
28 जुलाई को निसान इंडिया के प्रेसीडेंट फ्रैंक टॉरेस तथा निसान मैनेजमेंट टीम के सदस्यों ने एम गुणशेखरन, जनरल मैनेजर फाइनेंस एवं ऑपरेशंस, कैप्टन जी एम बालन, जनरल मैनेजर मैरीन सर्विसेज ने निर्यात के लिए 10 लाखवें वाहन को – जो कि एक निसान मैगनाइट कार थी, कामराजर पोर्ट से झंडी दिखायी।
निसान इंडिया चेन्नई स्थित कामराजर पोर्ट लिमिटेड (पूर्व में एन्नोर पोर्ट लिमिटेड) से पश्चिम एशियाई देशों समेत लैटिन अमरीका, न्यूज़ीलैंड, आस्ट्रेलिया, दक्षिण-पूर्वी एशिया, सार्क देशों के अलावा सब-सहारा और अफ्रीका के केई देशों को निर्यात करती है। हाल के वर्षों में, निसान इंडिया ने यूरोप से लेकर पश्चिम एशियाई देशों जैसे सऊदी अरब, संयुक्त अरब अमीरात, ओमान, कतर, बाहरीन और कुवैत जैसे देशों तक में अपना निर्यात बाजार फैला लिया है।
निसान इंडिया चेन्नई स्थित कामराजर पोर्ट लिमिटेड (पूर्व में एन्नोर पोर्ट लिमिटेड) से पश्चिम एशियाई देशों समेत लैटिन अमरीका, न्यूज़ीलैंड, आस्ट्रेलिया, दक्षिण-पूर्वी एशिया, सार्क देशों के अलावा सब-सहारा और अफ्रीका के केई देशों को निर्यात करती है। हाल के वर्षों में, निसान इंडिया ने यूरोप से लेकर पश्चिम एशियाई देशों जैसे सऊदी अरब, संयुक्त अरब अमीरात, ओमान, कतर, बाहरीन और कुवैत जैसे देशों तक में अपना निर्यात बाजार फैला लिया है।

Nissan Magnite
- फोटो : Nissan
निर्यात किए जाने वाले प्रमुख मॉडलों में बिग, बोल्ड और ब्युटिफुल निसान मैगनाइट शामिल है। परिचालन शुरू करने के बाद से, आरएनएआईपीएल प्लांट अब तक भारतीय अर्थव्यवस्था में 1.5 अरब डॉलर की रकम का निवेश कर चुका है। इसने 40,000 से अधिक कर्मचारियों (प्रत्यक्ष एवं परोक्ष) के लिए रोजगार और स्किलिंग अवसरों को भी पैदा किया है, जो वाहन निर्माण के लिए जरूरी प्रोडक्ट्स तथा सपोर्ट ऑपरेशंस मुहैया कराते हैं।
विज्ञापन

Nissan Magnite
- फोटो : Nissan
हाल के महीनों में, इस प्लांट ने भारत समेत विदेशी बाजारों में मैगनाइट की बढ़ती मांग के मद्देनजर अपने परिचालनों को तेज किया है। निसान मैगनाइट ने निसान इंडिया को भारी कामयाबी दिलायी है और अब 10 लाख यूनिटों के निर्यात में भी इसकी अहम भूमिका है। भारत के ऑटो मार्केट में निसान मैगनाइट ने एसयूवी वर्ग में अपनी खास धाक जमायी है जो कि इसके आकर्षक डिजाइन के अलावा, पावर पैक्ड परफॉरमेंस, हाइ-टैक फीचर्स और अभूतपूर्व सुरक्षा खूबियों का नतीजा है।