सब्सक्राइब करें

Nissan Magnite: निसान मैगनाइट बनी आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 की आधिकारिक कार, जानें खासियत

ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: अमर शर्मा Updated Wed, 12 Oct 2022 08:58 PM IST
विज्ञापन
Nissan Motor India announces Nissan Magnite is official car of ICC Men’s T20 World Cup 2022
Nissan Magnite ICC Mens T20 official car - फोटो : Nissan
Nissan Motor India (निसान मोटर इंडिया) ने लगातार सातवीं बार International Cricket Council (इंटरनेशल क्रिकेट काउंसिल) (ICC, आईसीसी) के साथ गठबंधन का एलान किया है। वाहन निर्माता आगामी 16 अक्तूबर से 13 नवंबर के दौरान आस्ट्रेलिया में खेले जाने वाले आईसीसी मैन्स टी20 वर्ल्ड कप 2022 की आधिकारिक प्रायोजक होगा। इसके साथ ही Nissan Magnite (निसान मैगनाइट) एसयूवी इस इवेंट की आधिकारिक कार के तौर पर शामिल होगी। 
loader
Trending Videos
Nissan Motor India announces Nissan Magnite is official car of ICC Men’s T20 World Cup 2022
Nissan Magnite - फोटो : PTI (File Photo)
इस बारे में, निसान मोटर इंडिया के प्रबंध निदेशक, राकेश श्रीवास्तव ने कहा, "निसान को दुनिया के सबसे पसंदीदा स्पोर्टिंग इवेंट के आधिकारिक प्रायोजक के तौर पर इस सफल जुड़ाव की खुशी है जिसमें बिग, बोल्ड, ब्यूटिफुल निसान मैगनाइट इवेंट की आधिकारिक प्रायोजक होगी। निसान मैगनाइट भारत समेत 15 निर्यात बाजारों में ग्राहकों की पसंदीदा कार बनी हुई है और इवेंट की आधिकारिक कार के तौर पर भी स्वाभाविक पसंद है।'' 
विज्ञापन
विज्ञापन
Nissan Motor India announces Nissan Magnite is official car of ICC Men’s T20 World Cup 2022
Nissan Magnite - फोटो : Nissan
निसान इंडिया इस दौरान आईसीसी मैन्स टी20 वर्ल्ड कप 2022 वर्चुअल ट्रॉफी टूर को प्रमोट करेगी जिसके चलते प्रशंसकों को इवेंट के आधिकारिक फेसबुक और इंस्टाग्राम पेजों पर 3डी ऑग्मेंटेड रिएलिटी (AR) फिल्टर के जरिए इसे वर्चुअली एक्सेस करने की सुविधा मिलेगी। साथ ही, वे इन फिल्टर की मदद से क्रिएटिव भी हो सकते हैं और टूर पर कंट्रोल हासिल कर इस ट्रॉफी को वर्चुअली कहीं भी ले जा सकते हैं – जैसे कि अपने घर के बैकयार्ड में, लोकल क्रिकेट क्लब में या अपने शहर के किसी लोकप्रिय जगह पर, या और कहीं भी। 
Nissan Motor India announces Nissan Magnite is official car of ICC Men’s T20 World Cup 2022
Nissan Magnite - फोटो : Nissan
दिसंबर 2020 में लॉन्च की गई निसान मैगनाइट एसयूवी की इस समय शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 5.97 लाख रुपये है। यह एसयूवी ''भारत से प्रेरित, जापान द्वारा इंजीनियर्ड" है जो कि निसान इंडिया के ''मेक इन इंडिया, मेक फॉर द वर्ल्ड" के मैन्युफैक्चरिंग फिलॉसफी के मुताबिक है। निसान मैगनइट को ग्राहकों से काफी शानदार रिस्पॉन्स मिला है और अब तक इसकी 1,00,000 से ज्यादा संचयी बुकिंग्स की गई हैं। जुलाई 2022 में, निसान ने ''निसान मैगनाइट, रेड एडिशन' को 7.86 लाख रुपये की आकर्षक शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया था। 
विज्ञापन
Nissan Motor India announces Nissan Magnite is official car of ICC Men’s T20 World Cup 2022
Nissan Magnite - फोटो : Nissan
निसान मैगनाइट को दुनिया के 15 से ज्यादा देशों में लॉन्च किया जा चुका है। हाल में नेपाल, भूटान और बांग्लादेश में भी इसे लॉन्च किया गया है। चेन्नई स्थित रेनो-निसान ऑटोमोटिव इंडिया लिमिटेड प्लांट से 2010 में निर्यात शुरू करने के बाद से निसान इंडिया ने 108 देशों को वाहनों का निर्यात किया है जिनमें न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया,  मध्य-पूर्व एशियाई देश, यूरोपीय देशों के अलावा लैटिन अमेरिका, दक्षिण पूर्वी एशिया, सार्क देश और सब-सहारा तथा अफ्रीका के कई देश शामिल हैं। 
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें ऑटोमोबाइल समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। ऑटोमोबाइल जगत की अन्य खबरें जैसे लेटेस्ट कार न्यूज़, लेटेस्ट बाइक न्यूज़, सभी कार रिव्यू और बाइक रिव्यू आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed