
{"_id":"624424a91fab08541d11c47b","slug":"renault-kiger-2022-launched-in-india-renault-kiger-my22-updated-with-more-tech-based-features-know-price-specifications","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Renault Kiger 2022: रेनो काइगर नए स्पोर्टी लुक के साथ लॉन्च, मिले पहले से ज्यादा शानदार फीचर्स, जानें नई कीमत","category":{"title":"Automobiles","title_hn":"ऑटो-वर्ल्ड","slug":"automobiles"}}
Renault Kiger 2022: रेनो काइगर नए स्पोर्टी लुक के साथ लॉन्च, मिले पहले से ज्यादा शानदार फीचर्स, जानें नई कीमत
ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: अमर शर्मा
Updated Wed, 30 Mar 2022 03:53 PM IST
विज्ञापन

Renault Kiger 2022
- फोटो : Renault
Renault Kiger (रेनो काइगर) की सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी खरीदारों के बीच अपील बढ़ाने के लिए कंपनी ने अपनी इस लोकप्रिय कार को कई टेक्नोलॉजी-आधारित फीचर्स के साथ लॉन्च किया है। इसके साथ ही नई काइगर के लुक में भी अपडेट किया है। रेनो काइगर को भारत में पहली बार साल 2021 की शुरुआत में लॉन्च किया गया था। रेनो काइगर ग्लोबल एनसीएपी क्रैश टेस्ट में 4-स्टार सुरक्षा रेटिंग के साथ आती है। नई रेनो काइगर 2022 कई विजुअल अपडेट के साथ-साथ ज्यादा फीचर्स लोडेड केबिन का दावा करती है।

Trending Videos

Renault Kiger 2022
- फोटो : Renault
मिले ये शानदार नए फीचर्स
2022 Renault Kiger में किए गए बदलावों में सबसे महत्वपूर्ण यह है कि इसमें क्रूज कंट्रोल और वायरलेस फोन चार्जिंग जैसे फीचर्स शामिल किए गए हैं। भारतीय बाजार में पेश की जाने वाली कारों में ये दोनों फीचर्स तेजी से आम हो गई हैं और संभावित खरीदारों से इनकी मांग बढ़ रही है। इससे भी ज्यादा महत्वपूर्ण बात यह है कि इसमें PM2.5 एडवांस्ड वायुमंडलीय फिल्टर दिया गया है, जो अब इस एसयूवी के हर वैरिएंट में स्टैंडर्ड तौर पर उपलब्ध कराया जा रहा है।
2022 Renault Kiger में किए गए बदलावों में सबसे महत्वपूर्ण यह है कि इसमें क्रूज कंट्रोल और वायरलेस फोन चार्जिंग जैसे फीचर्स शामिल किए गए हैं। भारतीय बाजार में पेश की जाने वाली कारों में ये दोनों फीचर्स तेजी से आम हो गई हैं और संभावित खरीदारों से इनकी मांग बढ़ रही है। इससे भी ज्यादा महत्वपूर्ण बात यह है कि इसमें PM2.5 एडवांस्ड वायुमंडलीय फिल्टर दिया गया है, जो अब इस एसयूवी के हर वैरिएंट में स्टैंडर्ड तौर पर उपलब्ध कराया जा रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन

Renault Kiger 2022
- फोटो : Renault
कैसा है नया लुक
इसके अलावा, लेटेस्ट काइगर टर्बो रेंज में फ्रंट स्किड प्लेट, टेल गेट पर क्रोम, टर्बो डोर डिकल्स और एक नए एक्सटीरियर कलर ऑप्शन - ड्यूल टोन में मिस्ट्री ब्लैक रूफ के साथ मेटल मस्टर्ड भी मिलता है। एक विकल्प के रूप में रेड फेड डैशबोर्ड एक्सेंट और रेड स्टिचिंग के साथ क्विल्ट एम्बॉस सीट अपहोल्स्ट्री शामिल है। वाहन 16-इंच के डायमंड-कट अलॉय व्हील्स के साथ आती है जिसमें
लाल व्हील कैप मिलते हैं।
इसके अलावा, लेटेस्ट काइगर टर्बो रेंज में फ्रंट स्किड प्लेट, टेल गेट पर क्रोम, टर्बो डोर डिकल्स और एक नए एक्सटीरियर कलर ऑप्शन - ड्यूल टोन में मिस्ट्री ब्लैक रूफ के साथ मेटल मस्टर्ड भी मिलता है। एक विकल्प के रूप में रेड फेड डैशबोर्ड एक्सेंट और रेड स्टिचिंग के साथ क्विल्ट एम्बॉस सीट अपहोल्स्ट्री शामिल है। वाहन 16-इंच के डायमंड-कट अलॉय व्हील्स के साथ आती है जिसमें
लाल व्हील कैप मिलते हैं।

Renault Kiger
- फोटो : Renault
इंजन और पावर
Renault Kiger को दो इंजन विकल्पों में पेश किया जाता है - MT और EASY-R AMT ट्रांसमिशन में 1.0-लीटर एनर्जी इंजन और MT और X-TRONIC CVT ट्रांसमिशन में 1.0-लीटर टर्बो इंजन। भारत में रेनो की 10वीं वर्षगांठ समारोह के हिस्से के रूप में पिछले साल लॉन्च किया गया Kiger RXT(O) वैरिएंट एमटी और एक्स-ट्रॉनिक सीवीटी ट्रांसमिशन में 1.0 लीटर टर्बो में उपलब्ध होगा।
Renault Kiger को दो इंजन विकल्पों में पेश किया जाता है - MT और EASY-R AMT ट्रांसमिशन में 1.0-लीटर एनर्जी इंजन और MT और X-TRONIC CVT ट्रांसमिशन में 1.0-लीटर टर्बो इंजन। भारत में रेनो की 10वीं वर्षगांठ समारोह के हिस्से के रूप में पिछले साल लॉन्च किया गया Kiger RXT(O) वैरिएंट एमटी और एक्स-ट्रॉनिक सीवीटी ट्रांसमिशन में 1.0 लीटर टर्बो में उपलब्ध होगा।
विज्ञापन

Renault Kiger
- फोटो : Renault
माइलेज और कीमत
2022 Renault Kiger की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 5.84 लाख रुपये है। यह कार 20.5 किमी प्रति लीटर का माइलेज देने का दावा करती है। कंपनी चेन्नई के पास अपने प्लांट में वाहन का निर्माण जारी रखेगी जहां से वह भारतीय बाजार में बिक्री के साथ-साथ नेपाल, दक्षिण अफ्रीका और इंडोनेशिया जैसे विदेशी बाजारों में निर्यात किया जाता है।
2022 Renault Kiger की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 5.84 लाख रुपये है। यह कार 20.5 किमी प्रति लीटर का माइलेज देने का दावा करती है। कंपनी चेन्नई के पास अपने प्लांट में वाहन का निर्माण जारी रखेगी जहां से वह भारतीय बाजार में बिक्री के साथ-साथ नेपाल, दक्षिण अफ्रीका और इंडोनेशिया जैसे विदेशी बाजारों में निर्यात किया जाता है।