{"_id":"62c02b055b0e4e7ae63f9769","slug":"second-hand-car-buying-tips-india-used-car-buying-tips-and-tricks-used-car-buying-tips-2022-used-car-buying-guide-2022-old-car-purchase-tips-old-car-buying-tips","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Second Hand Car Buying Tips: लेने गए थे कार, उठा लाए कबाड़! जानें सेकेंड हैंड कार खरीदने के आसान टिप्स","category":{"title":"Automobiles","title_hn":"ऑटो-वर्ल्ड","slug":"automobiles"}}
Second Hand Car Buying Tips: लेने गए थे कार, उठा लाए कबाड़! जानें सेकेंड हैंड कार खरीदने के आसान टिप्स
ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: अमर शर्मा
Updated Sun, 03 Jul 2022 05:01 PM IST
सार
सेकंड हैंड कार को खरीदते समय कुछ बातों का ध्यान रखना बहुत जरूरी है, जिससे बाद में पछताना न पड़े। क्योंकि हम खरीदने निकलते हैं एक कार और ले आते हैं कबाड़। इसलिए यहां हम आपको बता रहें वो आसान टिप्स जो एक सेकेंड हैंड कार को खरीदते समय आपके बहुत काम आएंगी।
विज्ञापन
1 of 8
Second Hand Car
- फोटो : For Reference Only
Link Copied
बरसात का मौसम हो या तपती गर्मी में तेज धूप की तपिश... यह वह समय होता है जब दोपहिया वाहन चलाने वाले चालकों के मन में चार-पहिया की सवारी करने की इच्छा जाग जाती है। नई कार खरीदने की चाहत सबके मन में होती है। लेकिन अगर आप कम बजट के कारण एक नई कार नहीं खरीद पा रहे, तो यूज्ड व्हीकल यानी सेकेंड हैंड कार खरीदना भी एक अच्छा विकल्प हो सकता है। हालांकि, सेकंड हैंड कार को खरीदते समय कुछ बातों का ध्यान रखना बहुत जरूरी है, जिससे बाद में पछताना न पड़े। क्योंकि हम खरीदने निकलते हैं एक कार और ले आते हैं कबाड़। यहां हम आपको बता रहें वो आसान टिप्स जो एक सेकेंड हैंड कार को खरीदते समय आपके बहुत काम आएंगी।
Trending Videos
2 of 8
Second Hand Car
- फोटो : For Reference Only
कार की हालत कैसी है
कार में कोई बड़ा डिफेक्ट नहीं होना चाहिए। ऐसी कार खरीदने का कोई मतलब नहीं है अगर वह इस्तेमाल करने के लायक नहीं है। खूब ढंग से समय लगा कर यह सुनिश्चित करें कि कार की ब्रेक, धुंआ, इंजन कूलिंग, स्टीयरिंग, सस्पेंशन, लाइटिंग जैसे सिस्टम सभी अच्छी स्थिति में हैं। ऐसा करने से आप लंबे समय में रखरखाव के बहुत सारे खर्च बचा सकते हैं। अगर कुछ भी गलत है, तो दूसरी कार की तलाश करने और दूसरे डीलर के पास जानें से न हिचकिचाएं।
विज्ञापन
विज्ञापन
3 of 8
Second Hand Car
- फोटो : For Reference Only
कार की बारीकी से करें जांच
गाड़ी की बॉडी से लेकर टायर तक को चेक करें
ध्यान से देखें कि कहीं कार में बॉडी में रस्टिंग (जंग) तो नहीं लग रहा है
इसकी जांच करें कि कहीं गाड़ी में बेवजह वायरिंग तो नहीं की गई है
यह भी चेक करें कि कार के सभी फीचर्स सही से काम तो कर रहे हैं
4 of 8
Second Hand Car
- फोटो : istock
बॉडी, अंडरबॉडी और व्हील वेल की जांच करें
कहीं कार किसी मोटर दुर्घटना का शिकार तो नहीं हुई है। इसे चेक करने के लिए आपको कार के बॉडीवर्क की अच्छी तरह से जांच करनी चाहिए। चिपके हुए पेंट, डेंट, फेंडर बेंडर्स, जंग और अन्य खराबियों को चेक करें। पहियों का अच्छी तरह से जांच करें और यह पता लगाएं कि कहीं उन्हें बदलने की जरूरत तो नहीं है।
विज्ञापन
5 of 8
car engine
- फोटो : For Reference Only
इंजन की जांच जरूर करें
सेकेंड हैंड कार खरीदते समय उसके इंजन की जांच जरूर करें। क्योंकि अगर इंजन में समस्या होगी तो आपको खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा। फिर आप बार-बार गाड़ी में पैसे लगाते रहेंगे। इस झंझट से बचने के लिए, गाड़ी खरीदते समय अपने साथ किसी जानकर व्यक्ति या किसी अनुभवी मैकेनिक को जरूर ले जाएं। जिससे आपको इंजन के बारे में सही जानकारी मिल सके।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।