{"_id":"6605643c5ae90a437101e6c0","slug":"second-hand-cars-market-in-india-women-in-delhi-ncr-mumbai-lead-used-cars-sales-claims-report-2024-03-28","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Used Cars: दिल्ली-एनसीआर, मुंबई की महिलाएं पुरानी कारों को खरीदने में हैं सबसे आगे, रिपोर्ट में दावा","category":{"title":"Automobiles","title_hn":"ऑटो-वर्ल्ड","slug":"automobiles"}}
Used Cars: दिल्ली-एनसीआर, मुंबई की महिलाएं पुरानी कारों को खरीदने में हैं सबसे आगे, रिपोर्ट में दावा
ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: अमर शर्मा
Updated Thu, 28 Mar 2024 06:06 PM IST
सेकंड हैंड कार खरीदने में महिलाओं की हिस्सेदारी बढ़ रही है। प्री-ओन्ड कारों के एक प्लेटफॉर्म ने इसका खुलासा किया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी ने वित्त वर्ष 24 की चौथी तिमाही में खासी बढ़ोतरी दर्ज की। जो महिला खरीदारों की संख्या में तेजी का इशारा करता है। कंपनी की लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक, मार्च 2024 में राष्ट्रीय स्तर पर 46 प्रतिशत महिलाओं ने पुरानी कारों को चुना। जबकि पिछली तिमाही में यह आंकड़ा 35 प्रतिशत था। जो महिलाओं के बीच यूज्ड कारों की लोकप्रियता को दर्शाता है।
Trending Videos
2 of 4
Second Hand Cars
- फोटो : For Reference Only
किन शहरों की महिलाएं आगे हैं?
इसके अलावा, डेटा यह भी बताता है कि दिल्ली-एनसीआर में महिला खरीदारों की संख्या में सबसे ज्यादा बढ़ोतरी 48 प्रतिशत रही। इसके बाद मुंबई में 46 प्रतिशत रही। इसके बाद क्रमशः बंगलूरू और पुणे में 41 प्रतिशत और 39 प्रतिशत बढ़ोतरी दर्ज की गई। लखनऊ और जयपुर जैसे गैर-महानगरीय शहरों में भी, मार्च महीने में महिला खरीदारों की संख्या में उल्लेखनीय 20 प्रतिशत का इजाफा देखा गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
3 of 4
Second Hand Cars
- फोटो : For Reference Only
कौन सा रहा सबसे लोकप्रिय मॉडल
इस प्लेटफॉर्म पर महिला खरीदारों द्वारा पसंद किए जाने वाले लोकप्रिय ब्रांडों में रेनो क्विड, ग्रैंड-i10 और बलेनो रहे। खासकर 30 से 40 साल की उम्र की महिलाओं के बीच।
4 of 4
Used Car
- फोटो : iStock
कंपनी ने मार्च महीने के दौरान पेश किए गए कंपनी के 'लेडी लक' प्रमोशन को इस बढ़ोतरी का कारण बताया। इस ऑफर के तहत, कंपनी ने कार खरीद पर 25,000 रुपये तक की छूट की पेशकश की। डेटा विश्लेषण से इस ट्रेंड को चलाने वाले कारकों की एक रेंज का भी पता चलता है। जिसमें वित्तीय विवेक, पर्यावरण चेतना और अधिक स्वायत्तता की इच्छा शामिल है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।