
{"_id":"6786491222e391cbb70ebd98","slug":"siam-auto-sales-report-2024-automobile-sales-data-india-2025-01-14","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Auto Sales: भारतीय ऑटो उद्योग ने 2024 में रचा कीर्तिमान, यात्री वाहनों की अब तक की सबसे ज्यादा बिक्री हुई दर्ज","category":{"title":"Automobiles","title_hn":"ऑटो-वर्ल्ड","slug":"automobiles"}}
Auto Sales: भारतीय ऑटो उद्योग ने 2024 में रचा कीर्तिमान, यात्री वाहनों की अब तक की सबसे ज्यादा बिक्री हुई दर्ज
ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: अमर शर्मा
Updated Tue, 14 Jan 2025 04:52 PM IST
सार
SIAM के ताजा आंकड़ों के अनुसार, 2024 में 42 लाख से ज्यादा यात्री वाहनों की खुदरा बिक्री हुई। जो उद्योग के लिए सबसे अधिक है।
विज्ञापन

Auto Sales
- फोटो : Adobe Stock
भारतीय ऑटो उद्योग ने वित्त वर्ष 2024-25 की तीसरी तिमाही (अक्तूबर 2024 से दिसंबर 2024 के बीच) के दौरान घरेलू बिक्री के मामले में साल-दर-साल मामूली 3.1 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की है। सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (SIAM) द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, उद्योग ने यात्री वाहनों, दोपहिया वाहनों, वाणिज्यिक वाहनों और तिपहिया वाहनों सहित कुल 63,59,647 यूनिट्स की घरेलू बिक्री की। आंकड़ों से यह भी पता चला है कि इस अवधि में उद्योग के लिए उत्पादन पिछले साल की समान अवधि में उत्पादित 71,34,293 यूनिट्स की तुलना में 6.4 प्रतिशत बढ़कर 75,92,011 यूनिट्स हो गया।

Trending Videos

Auto Sales
- फोटो : Adobe Stock
रिपोर्ट में आगे बताया गया है कि वित्त वर्ष 2025 की तीसरी तिमाही के दौरान उद्योग के निर्यात में 25.1 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखी गई। इस अवधि के दौरान 14,02,545 यूनिट्स का निर्यात किया गया। जबकि पिछले वर्ष इसी अवधि के दौरान 11,21,020 यूनिट्स का निर्यात किया गया था। SIAM के महानिदेशक राजेश मेनन ने कहा कि यात्री वाहनों, वाणिज्यिक वाहनों और तिपहिया वाहनों ने तीसरी तिमाही में अपनी अब तक की सबसे ज्यादा बिक्री दर्ज की। दोपहिया वाहनों ने भी तीसरी तिमाही में अपनी दूसरी सबसे अधिक बिक्री दर्ज की।
विज्ञापन
विज्ञापन

Auto Sales
- फोटो : Adobe Stock
दिलचस्प बात यह है कि दिसंबर 2024 के महीने में भारतीय ऑटो उद्योग ने घरेलू खुदरा बिक्री में सालाना आधार पर 5.1 प्रतिशत की गिरावट देखी। जिसका मुख्य कारण दोपहिया क्षेत्र में कम खुदरा बिक्री थी। उद्योग ने इस महीने में विभिन्न सेगमेंट में 14,29,007 यूनिट्स की घरेलू खुदरा बिक्री देखी। जबकि पिछले साल इसी अवधि में 15,06,127 यूनिट्स की खुदरा बिक्री हुई थी। इस बीच, इस महीने निर्यात 4,79,426 यूनिट्स का रहा, जो दिसंबर 2023 के दौरान निर्यात की गई 3,71,640 यूनिट्स की तुलना में 29 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्शाता है। इस महीने का कुल उत्पादन पिछले साल की इसी अवधि की तुलना में 1.3 प्रतिशत ज्यादा था।

Auto Sales
- फोटो : Adobe Stock
भारतीय ऑटो उद्योग: 2024 का प्रदर्शन
SIAM द्वारा जारी आंकड़ों में कहा गया है कि ऑटो उद्योग ने कैलेंडर वर्ष 2024 में घरेलू बिक्री में 11.6 प्रतिशत की भारी बढ़ोतरी देखी। वर्ष के दौरान, उद्योग ने 2023 में 2,28,39,130 यूनिट्स की तुलना में 2,54,98,763 यूनिट्स की कुल घरेलू खुदरा बिक्री देखी।
सियाम के अध्यक्ष शैलेश चंद्र ने कहा कि 2024 ऑटो उद्योग के लिए काफी अच्छा रहा है। सकारात्मक उपभोक्ता भावना और देश की व्यापक आर्थिक स्थिरता ने वाहन खंडों में इस क्षेत्र के लिए उचित वृद्धि को बढ़ावा देने में मदद की। इस वर्ष वृद्धि मुख्य रूप से दोपहिया वाहन खंड द्वारा संचालित की गई है। जो पिछले वर्ष की तुलना में 2024 में 14.5 प्रतिशत बढ़ी है। जिसने 1.95 करोड़ यूनिट्स की बिक्री दर्ज की है। इस बीच, 2024 के दौरान उद्योग के लिए निर्यात 19 प्रतिशत बढ़कर 50,98,810 यूनिट्स हो गया।
SIAM द्वारा जारी आंकड़ों में कहा गया है कि ऑटो उद्योग ने कैलेंडर वर्ष 2024 में घरेलू बिक्री में 11.6 प्रतिशत की भारी बढ़ोतरी देखी। वर्ष के दौरान, उद्योग ने 2023 में 2,28,39,130 यूनिट्स की तुलना में 2,54,98,763 यूनिट्स की कुल घरेलू खुदरा बिक्री देखी।
सियाम के अध्यक्ष शैलेश चंद्र ने कहा कि 2024 ऑटो उद्योग के लिए काफी अच्छा रहा है। सकारात्मक उपभोक्ता भावना और देश की व्यापक आर्थिक स्थिरता ने वाहन खंडों में इस क्षेत्र के लिए उचित वृद्धि को बढ़ावा देने में मदद की। इस वर्ष वृद्धि मुख्य रूप से दोपहिया वाहन खंड द्वारा संचालित की गई है। जो पिछले वर्ष की तुलना में 2024 में 14.5 प्रतिशत बढ़ी है। जिसने 1.95 करोड़ यूनिट्स की बिक्री दर्ज की है। इस बीच, 2024 के दौरान उद्योग के लिए निर्यात 19 प्रतिशत बढ़कर 50,98,810 यूनिट्स हो गया।
विज्ञापन

Auto Sales
- फोटो : Adobe Stock
यात्री वाहन: पूरे साल सकारात्मक भावनाएं
यात्री वाहन सेगमेंट ने 2024 में अपनी अब तक की सबसे ज्यादा बिक्री देखी, जिसमें कुल घरेलू खुदरा बिक्री 42,74,793 यूनिट्स रही। जो कि पिछले साल की तुलना में 4.2 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्शाता है। दिलचस्प बात यह है कि वर्ष के दौरान, यूटिलिटी वाहनों में 16.8 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखी गई। जबकि सेडान और हैचबैक सहित यात्री कारों के सेगमेंट में पिछले साल की तुलना में 14.4 प्रतिशत की गिरावट देखी गई।
वित्त वर्ष 2025 की तीसरी तिमाही में भी ऐसी ही कहानी देखने को मिली। जहां यात्री वाहन खंड में 4.5 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई और यह 10,58,145 इकाई पर पहुंच गया। वार्षिक नतीजों की तरह ही, इस तिमाही में यूटिलिटी वाहन सेगमेंट में 11.5 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई। जबकि यात्री कार सेगमेंट में 8.1 प्रतिशत की गिरावट देखी गई।
यात्री वाहन सेगमेंट ने 2024 में अपनी अब तक की सबसे ज्यादा बिक्री देखी, जिसमें कुल घरेलू खुदरा बिक्री 42,74,793 यूनिट्स रही। जो कि पिछले साल की तुलना में 4.2 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्शाता है। दिलचस्प बात यह है कि वर्ष के दौरान, यूटिलिटी वाहनों में 16.8 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखी गई। जबकि सेडान और हैचबैक सहित यात्री कारों के सेगमेंट में पिछले साल की तुलना में 14.4 प्रतिशत की गिरावट देखी गई।
वित्त वर्ष 2025 की तीसरी तिमाही में भी ऐसी ही कहानी देखने को मिली। जहां यात्री वाहन खंड में 4.5 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई और यह 10,58,145 इकाई पर पहुंच गया। वार्षिक नतीजों की तरह ही, इस तिमाही में यूटिलिटी वाहन सेगमेंट में 11.5 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई। जबकि यात्री कार सेगमेंट में 8.1 प्रतिशत की गिरावट देखी गई।