
{"_id":"689df676db0c5e2ef10f5af5","slug":"siam-auto-sales-report-passenger-vehicle-dispatches-slip-marginally-in-july-two-wheelers-see-strong-growth-2025-08-14","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Auto Sales: जुलाई में यात्री वाहनों की बिक्री में मामूली गिरावट, सियाम ने जारी की रिपोर्ट","category":{"title":"Automobiles","title_hn":"ऑटो-वर्ल्ड","slug":"automobiles"}}
Auto Sales: जुलाई में यात्री वाहनों की बिक्री में मामूली गिरावट, सियाम ने जारी की रिपोर्ट
ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: अमर शर्मा
Updated Thu, 14 Aug 2025 08:15 PM IST
सार
भारतीय ऑटोमोबाइल उद्योग संगठन सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफेकचर्रस (SIAM) (सियाम) की रिपोर्ट के मुताबिक, जुलाई 2025 में पिछले साल के मुकाबले यात्री वाहनों की बिक्री में हल्की गिरावट दर्ज हुई।
विज्ञापन

Auto Sales
- फोटो : Adobe Stock
भारतीय ऑटोमोबाइल उद्योग संगठन सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफेकचर्रस (SIAM) (सियाम) की रिपोर्ट के मुताबिक, जुलाई 2025 में कंपनियों से डीलरों तक यात्री वाहन डिस्पैच (घरेलू बाजार में भेजी गई गाड़ियां) में पिछले साल के मुकाबले हल्की गिरावट दर्ज हुई।

Trending Videos

Automobile Industry
- फोटो : PTI
जुलाई में कुल 3,40,772 यूनिट पैसेंजर व्हीकल भेजे गए, जबकि पिछले साल इसी महीने यह आंकड़ा 3,41,510 यूनिट था। सियाम के डायरेक्टर जनरल राजेश मेनन के अनुसार, जुलाई में सभी वाहन सेगमेंट का प्रदर्शन स्थिर रहा। लेकिन पैसेंजर व्हीकल सेगमेंट (यात्री वाहन श्रेणी) में मांग थोड़ी सुस्त रही।
यह भी पढ़ें - Yamaha RayZR 125: पावर असिस्ट और नए फीचर्स के साथ लॉन्च हुई नई 2025 यामाहा RayZR 125, जानें कीमत
यह भी पढ़ें - Yamaha RayZR 125: पावर असिस्ट और नए फीचर्स के साथ लॉन्च हुई नई 2025 यामाहा RayZR 125, जानें कीमत
विज्ञापन
विज्ञापन

Two-Wheelers
- फोटो : Adobe Stock
टू-व्हीलर सेगमेंट में अच्छी बढ़त
टू-व्हीलर डिस्पैच में साल-दर-साल आधार पर 9 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई। पिछले साल जुलाई के 14,41,694 यूनिट्स के मुकाबले इस साल जुलाई में 15,67,267 यूनिट्स भेजी गईं।
स्कूटर की बिक्री में 16 प्रतिशत की बढ़त हुई और यह आंकड़ा 6,43,169 यूनिट्स पर पहुंच गया। जबकि पिछले साल यह 5,53,642 यूनिट्स था।
मोटरसाइकिल डिस्पैच 5 प्रतिशत बढ़कर 8,90,107 यूनिट्स हो गए। हालांकि, मोपेड सेगमेंट में 9 प्रतिशत की गिरावट दर्ज हुई और यह आंकड़ा घटकर 33,991 यूनिट्स रह गया।
यह भी पढ़ें - Kawasaki KLX230R S: कावासाकी की नई ऑफ-रोड मोटरसाइकिल KLX230R S भारत में लॉन्च, लेकिन सड़क पर नहीं चला सकते!
टू-व्हीलर डिस्पैच में साल-दर-साल आधार पर 9 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई। पिछले साल जुलाई के 14,41,694 यूनिट्स के मुकाबले इस साल जुलाई में 15,67,267 यूनिट्स भेजी गईं।
स्कूटर की बिक्री में 16 प्रतिशत की बढ़त हुई और यह आंकड़ा 6,43,169 यूनिट्स पर पहुंच गया। जबकि पिछले साल यह 5,53,642 यूनिट्स था।
मोटरसाइकिल डिस्पैच 5 प्रतिशत बढ़कर 8,90,107 यूनिट्स हो गए। हालांकि, मोपेड सेगमेंट में 9 प्रतिशत की गिरावट दर्ज हुई और यह आंकड़ा घटकर 33,991 यूनिट्स रह गया।
यह भी पढ़ें - Kawasaki KLX230R S: कावासाकी की नई ऑफ-रोड मोटरसाइकिल KLX230R S भारत में लॉन्च, लेकिन सड़क पर नहीं चला सकते!

Three-Wheeler
- फोटो : AI
थ्री-व्हीलर सेगमेंट में तेज उछाल
तीन पहिया वाहन (थ्री-व्हीलर व्हीकल) डिस्पैच में साल-दर-साल आधार पर 17.5 प्रतिशत की बढ़त देखी गई। जुलाई 2025 में 69,403 यूनिट्स थ्री-व्हीलर डीलरों तक भेजे गए। जबकि पिछले साल जुलाई में यह आंकड़ा 59,073 यूनिट्स था।
यह भी पढ़ें - USD Fork Motorcycles: भारत में सबसे किफायती USD फोर्क वाली टॉप-5 मोटरसाइकिलें, कीमत है डेढ़ लाख रुपये से कम
तीन पहिया वाहन (थ्री-व्हीलर व्हीकल) डिस्पैच में साल-दर-साल आधार पर 17.5 प्रतिशत की बढ़त देखी गई। जुलाई 2025 में 69,403 यूनिट्स थ्री-व्हीलर डीलरों तक भेजे गए। जबकि पिछले साल जुलाई में यह आंकड़ा 59,073 यूनिट्स था।
यह भी पढ़ें - USD Fork Motorcycles: भारत में सबसे किफायती USD फोर्क वाली टॉप-5 मोटरसाइकिलें, कीमत है डेढ़ लाख रुपये से कम
विज्ञापन

Automobile Industry
- फोटो : PTI
त्योहारों से बढ़ने की उम्मीद
राजेश मेनन का कहना है कि अगस्त के आखिर में ओणम से शुरू होने वाले त्योहारी सीजन के साथ, ऑटो उद्योग को आने वाले महीनों में मांग बढ़ने की उम्मीद है। हालांकि फिलहाल यह उम्मीद सतर्क और सीमित है।
यह भी पढ़ें - Jaguar Land Rover: जगुआर लैंड रोवर ने अमेरिका में 1.21 लाख गाड़ियां मंगाईं वापस, इस खामी से बढ़ा हादसे का खतरा
राजेश मेनन का कहना है कि अगस्त के आखिर में ओणम से शुरू होने वाले त्योहारी सीजन के साथ, ऑटो उद्योग को आने वाले महीनों में मांग बढ़ने की उम्मीद है। हालांकि फिलहाल यह उम्मीद सतर्क और सीमित है।
यह भी पढ़ें - Jaguar Land Rover: जगुआर लैंड रोवर ने अमेरिका में 1.21 लाख गाड़ियां मंगाईं वापस, इस खामी से बढ़ा हादसे का खतरा