सब्सक्राइब करें

Skoda Kushaq: जनवरी से कुशाक एसयूवी हो जाएगी महंगी, स्कोडा ने किया कीमत बढ़ोतरी का एलान

ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: अमर शर्मा Updated Fri, 17 Dec 2021 06:14 PM IST
सार

Skoda Auto India (स्कोडा ऑटो इंडिया) उन कार निर्माताओं की लगातार बढ़ती हुई सूची में शामिल हो गई है जिन्होंने नए साल की एक जनवरी से कीमतों में बढ़ोतरी का एलान किया है।

विज्ञापन
Skoda Auto India announces a price hike from January 1 of new year skoda kushaq price hike
2021 Skoda Kushaq - फोटो : Skoda
Skoda Auto India (स्कोडा ऑटो इंडिया) उन कार निर्माताओं की लगातार बढ़ती हुई सूची में शामिल हो गई है जिन्होंने नए साल की एक जनवरी से कीमतों में बढ़ोतरी का एलान किया है। स्कोडा हाल ही में लॉन्च हुई Kushaq (कुशाक) एसयूवी, के साथ Rapid (रैपिड), Octavia (ऑक्टेविया), Kodiaq (कोडिएक) और Superb (सुपर्ब) जैसे मॉडल्स पेश करती है। कंपनी की आधिकारिक सूचना के अनुसार जनवरी से स्कोडा मॉडल की कीमतों में तीन प्रतिशत तक की बढ़ोतरी होगी।
loader


कीमत बढ़ोतरी का कारण बढ़ती इनपुट और परिचालन लागत है। इसी कारण का अन्य वाहन निर्माताओं ने भी जिक्र किया है। स्कोडा ऑटो इंडिया के ब्रांड निदेशक जैक हॉलिस ने कहा, "मैक्रो-इकोनॉमिक चुनौतियों के बावजूद, हमने यह सुनिश्चित करने के लिए काम किया है कि कीमत बढ़ोतरी का प्रभाव ग्राहकों पर कम से कम पड़े। हम गुणवत्ता में सर्वश्रेष्ठ पेशकश करना जारी रखेंगे और मूल्य, जैसा कि हम भारत में स्कोडा ब्रांड का निर्माण करना चाहते हैं।" 
Trending Videos
Skoda Auto India announces a price hike from January 1 of new year skoda kushaq price hike
Skoda Kushaq SUV Production - फोटो : Skoda
इस महीने की शुरुआत में लॉन्च होने के बाद से स्कोडा को कुशाक के साथ शानदार सफलता मिली है। मिड-साइज एसयूवी को लॉन्च के पहले छह महीनों में 20,000 बुकिंग मिल चुकी हैं। कंपनी अगले साल स्लाविया मिड-साइज सेडान लॉन्च करने वाली है। यह सेडान मारुति सुजुकी सियाज, होंडा सिटी और ह्यूंदै वरना को टक्कर देगी। 
विज्ञापन
विज्ञापन
Skoda Auto India announces a price hike from January 1 of new year skoda kushaq price hike
Skoda Kushaq - फोटो : Skoda
इंजन और वेरिएंट्स
स्कोडा कुशाक कुल तीन वेरिएंट्स - एक्टिव, एम्बिशन और स्टाइल में उपलब्ध है। नई 2021 Skoda Kushaq कार दमदार पेट्रोल इंजन में मिलती है। 1.0-लीटर 3-सिलिंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन 115 PS का पावर और 175 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इस इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल या 6-स्पीड टॉर्क-कनवर्टर गियरबॉक्स का विकल्प मिलेगा। वहीं ज्यादा पावरफुल 1.5 लीटर TSI 4-सिलिंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन 150 PS का पावर और अधिकतम 250 Nm का टॉर्क जेनरेट करेगा। इस इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल और 7-स्पीड DSG गियरबॉक्स का ऑप्शन दिया गया है। 
Skoda Auto India announces a price hike from January 1 of new year skoda kushaq price hike
Skoda Kushaq - फोटो : Skoda
दमदार फीचर्स
नई कुशाक एसयूवी के इंटीरियर की बात करें तो इसमें एक काफी बड़ा और स्पेसियस केबिन मिलता है। जिसमें एक 10-इंच डिजिटल इंट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है। इसके अलावा इसमें स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी और बहुत कुछ मिलता है। सेंट्रल एसी वेंट टचस्क्रीन के नीचे दी गई हैं, जिसके नीचे फेदर-टच एचवीएसी कंट्रोल मौजूद हैं। इसके साथ ही एंबिएंट लाइटिंग, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट, वायरलेस चार्जिंग, कूल्ड ग्लव बॉक्स, 6-स्पीकर और एक 50w सबवूफर, इंटरनल मेमोरी स्टोरेज, वायरलेस स्मार्टलिंक, एंड्रॉइड ऑटो, एपल कारप्ले, टाइप-सी यूएसबी पोर्ट और माय स्कोडा कनेक्ट एप जैसे फीचर्स भी शामिल हैं।

सेफ्टी फीचर्स
Kushaq के टॉप-स्पेक में 6-एयरबैग, ISOFIX चाइल्ड सीट माउंट, ऑटो हेडलैंप और वाइपर, और एक मल्टी-कॉलिजन ब्रेकिंग सिस्टम जैसे सेफ्टी फीचर्स भी मिलते हैं। 
विज्ञापन
Skoda Auto India announces a price hike from January 1 of new year skoda kushaq price hike
skoda kushaq - फोटो : skoda
मौजूदा कीमत
स्कोडा कुशाक ऑटोमैटिक Style वेरिएंट अब 40,000 की कीमत बढ़ोतरी के साथ 6 एयरबैग और टायर-प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम के साथ उपलब्ध है। अभी तक ये वेरिएंट डुअल फ्रंट एयरबैग्स के साथ आता था। जबकि 6-एयरबैग्स Style MT ट्रिम में मिलते थे। लेकिन अब 1.0 लीटर TSI मोटर के साथ नया Style AT की कीमत 16,19,999 रुपये (एक्स-शोरूम) है। वहीं 1.5 लीटर TSI इंजन के साथ इसी वेरिएंट की कीमत 17,99,999 रुपये (एक्स-शोरूम) है। वहीं ग्राहक चाहें तो डुअल एयरबैग के साथ आने वाले Skoda Kushaq AT वेरिएंट को 15,79,000 रुपये की (एक्स-शोरूम) कीमत में खरीद सकते हैं। जबकि 1.5 लीटर TSI इंजन के साथ डुअल एयरबैग वैरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 17,59,999 रुपये है। कंपनी ने कुशक के नए वेरिएंट में कर्टेन और फ्रंट में साइड एयरबैग दिए हैं, जिसके बाद कीमतों में 40 हजार रुपये का इजाफा किया है। 
 
वेरिएंट कीमत (रुपये)
Style 1.0-Litre TSI AT Dual Airbags 15,79,999
Style 1.0-Litre TSI AT 6 Airbags 16,19,999
Style 1.5-Litre TSI AT Dual Airbags 17,59,999
Style 1.5-Litre TSI AT 6 Airbags 17,99,999
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें ऑटोमोबाइल समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। ऑटोमोबाइल जगत की अन्य खबरें जैसे लेटेस्ट कार न्यूज़, लेटेस्ट बाइक न्यूज़, सभी कार रिव्यू और बाइक रिव्यू आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed