{"_id":"633ab6e689ee0f24b036b2b4","slug":"skoda-auto-india-commences-export-of-made-in-india-kushaq-mid-size-suv-to-global-markets-news-in-hindi","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Skoda Kushaq SUV: मेड-इन-इंडिया स्कोडा कुशाक एसयूवी का वैश्विक बाजारों में शुरू हुआ निर्यात, जानें डिटेल्स","category":{"title":"Automobiles","title_hn":"ऑटो-वर्ल्ड","slug":"automobiles"}}
Skoda Kushaq SUV: मेड-इन-इंडिया स्कोडा कुशाक एसयूवी का वैश्विक बाजारों में शुरू हुआ निर्यात, जानें डिटेल्स
ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: अमर शर्मा
Updated Mon, 03 Oct 2022 03:48 PM IST
विज्ञापन
1 of 5
Skoda Kushaq
- फोटो : Skoda Auto
Link Copied
Skoda India (स्कोडा इंडिया) ने सोमवार को एलान किया कि कंपनी ने मेड-इन-इंडिया Kushaq (कुशाक) मिड-साइज एसयूवी को वैश्विक बाजारों में निर्यात करना शुरू कर दिया है। इस कदम के साथ, Skoda Auto Volkswagen India Private Limited (SAVWIPL), स्कोडा ऑटो फॉक्सवैगन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (एसएवीडब्ल्यूआईपीएल) समूह अपनी भारत 2.0 यात्रा में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर पार किया है। चेक कार निर्माता का कहना है कि यह एक ऐतिहासिक उपलब्धि है क्योंकि कुशाक भारत से निर्यात होने वाली पहली स्थानीय रूप से निर्मित स्कोडा मॉडल है।
Trending Videos
2 of 5
Skoda Kushaq
- फोटो : Skoda Auto
Skoda Kushaq LHD (स्कोडा कुशाक एलएचडी) एसयूवी की पहली खेप अरब खाड़ी सहयोग परिषद (एजीसीसी) देशों को भेजी जा रही है। स्कोडा कुशाक के एलएचडी (लेफ्ट-हैंड ड्राइव) और आरएचडी (राइट-हैंड ड्राइव) दोनों वर्जन को एजीसीसी देशों और भारतीय उपमहाद्वीप सहित अंतरराष्ट्रीय बाजारों में निर्यात करेगी। स्कोडा कुशाक भारत में महाराष्ट्र में समूह की चाकन मैन्युफेक्चरिंग प्लांट में बनाई जाती है।
विज्ञापन
विज्ञापन
3 of 5
Skoda Kushaq
- फोटो : Skoda Auto
इस मौके पर टिप्पणी करते हुए, स्कोडा ऑटो फॉक्सवैगन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के प्रबंध निदेशक, पीयूष अरोड़ा ने कहा, "यह भारत में टीम के लिए गर्व का पल है क्योंकि स्कोडा मॉडल समूह के निर्यात लाइन-अप में शामिल हो रहा है। स्कोडा कुशाक इस साल निर्यात की जाने वाली तीसरी मेड-इन-इंडिया कार है, और हमें खुशी है कि ग्रुप के 'इंजीनियर कारों को भारत में दुनिया द्वारा संचालित' करने की कोशिश को अहम कामयाबी मिल रही है।
4 of 5
Skoda Kushaq
- फोटो : Skoda Auto
उन्होंने आगे कहा, "बाजार की स्वीकृति और हमारे सभी निर्यातों की सफलता हमारे वैश्विक गुणवत्ता मानकों को उजागर करती है। KUSHAQ भारत और विश्व स्तर पर हमारे ग्राहकों की जरूरतों के मुताबिक बनाई गई है, और हमें विश्वास है कि यह स्टाइलिश, अच्छी तरह से सुसज्जित, मजबूत और आकर्षक-टू-ड्राइव एसयूवी SAVWIPL के लिए नए बाजारों और क्षेत्रों में दरवाजे खोलेगी।
विज्ञापन
5 of 5
Skoda Kushaq
- फोटो : Skoda Auto
SAVWIPL ने 2011 में दक्षिण अफ्रीकी बाजार के लिए भारत-निर्मित फॉक्सवैगन वेंटो के साथ अपने निर्यात कार्यक्रम की शुरुआत की। तब से, कंपनी का निर्यात बाजार बढ़ता रहा है और यह इस समय दक्षिण अमेरिका, मध्य अमेरिका, अफ्रीका, भारतीय उपमहाद्वीप, दक्षिण पूर्व एशिया, एजीसीसी देशों और कैरेबियन क्षेत्र के 44 देशों को निर्यात करता है। SAVWIPL के लिए मेक्सिको सबसे बड़ा निर्यात बाजार है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।