{"_id":"5cdcfad9bdec220745634491","slug":"steelbird-sb-51-rally-helmets-launched-in-indian-market","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Steelbird ने कार और बाइक के लिए खास टू इन वन हेलमेट लांच किया","category":{"title":"Automobiles","title_hn":"ऑटो-वर्ल्ड","slug":"automobiles"}}
Steelbird ने कार और बाइक के लिए खास टू इन वन हेलमेट लांच किया
ऑटो डेस्क, अमर उजाला
Published by: Bani Kalra
Updated Fri, 17 May 2019 09:39 AM IST
विज्ञापन
1 of 4
Steelbird SB-51
Link Copied
एशिया की सबसे बड़ी हेलमेट निर्माता कंपनी स्टीलबर्ड हाई-टेक इंडिया भारतीय बाजार में SB-51 रैली हेलमेट को पेश किया है जो कि कार और बाइक के लिए एक नया टू-इन-वन हेलमेट है। SB-51 रैली हेलमेट के नॉन पेंटेड फिनिश की कीमत 1,399 रुपये रखी है जबकि पेंटेड वेरिएंट की कीमत 1,599 रुपये है।
Trending Videos
एक्सटेंडेड माउथगार्ड की सुविधा
2 of 4
Steelbird SB-51
नए लॉन्च किए गए हेलमेट का उपयोग कार रैलियों के लिए विशेष रूप से किया जा सकता है, और निश्चित रूप से महंगे रैली हेलमेट का विकल्प बनेगा। हेलमेट का एक अद्वितीय डिजाइन, इसे काफी आकर्षक बनाता है और इस हेलमेट की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसमें एक एक्सटेंडेड माउथगार्ड है जो ब्लूटूथ डिवाइस के माइक्रोफोन के लिए सुरक्षा कवच का काम करता है। इस हेलमेट की डिजाइन प्रेरणा कार रैली हेलमेट और मोटोक्रॉस रेसिंग हेलमेट रही है, इसलिए उपभोक्ताओं को एक बहुत ही कॉम्पैक्ट डिजाइन मिलने जा रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
इस हेलमेट को इटली में किया डिजाइन
3 of 4
Steelbird SB-51
एक्सटेंडेड माउथगार्ड के बारे में बात करते हुए, स्टीलबर्ड प्रवक्ता ने कहा कि यह आवाज की उच्च गुणवत्ता प्रदान करने में मदद करता है क्योंकि ब्लूटूथ डिवाइस के माइक्रोफोन पर हवा का दबाव नहीं पड़ता है। हेलमेट इटली में डिजाइन किया गया है। हेलमेट प्रीमियम रिप्लेसेबल इंटीरियर्स प्रदान करता है जो कि सवार के आराम को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है। साथ ही इसके इंटीरियर में ब्लूटूथ डिवाइस के स्पीकर को आसानी से लगाने का प्रावधान दिया गया है।
हेलमेट में कार्बन फाइबर सरफेस फिनिश का इस्तेमाल
4 of 4
Steelbird SB-51
हेलमेट एक कार्बन फाइबर सरफेस फिनिश में उपलब्ध है जो केवल गैर-पेंटेड वेरिएंट में उपलब्ध है। कार्बन फाइबर सरफेस लाल, सफेद और काले रंग में उपलब्ध करवाया गया है। मैट और ग्लॉसी फिनिश, दोनों में रंगों की विस्तृत दुनिया को पेश किया गया है, जिसमें आप अपनी पसंद के अनुसार रंग वाला हेलमेट चुन सकते हैं जिनमें बैटल ग्रीन, हॉट पिंक, मिडनाइट ब्लैक, डेजर्ट स्टॉर्म, मरून, मून येलो, रॉयल ब्राउन आदि शामिल हैं।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।