{"_id":"6757167fa3ea0814a503859b","slug":"stellantis-recalls-over-300000-ram-heavy-duty-pickup-trucks-know-details-2024-12-09","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Stellantis Recall: स्टेलेंटिस ने तीन लाख से ज्यादा रैम ट्रकों को मंगाया वापस, जानें आई क्या खराबी","category":{"title":"Automobiles","title_hn":"ऑटो-वर्ल्ड","slug":"automobiles"}}
Stellantis Recall: स्टेलेंटिस ने तीन लाख से ज्यादा रैम ट्रकों को मंगाया वापस, जानें आई क्या खराबी
ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: अमर शर्मा
Updated Mon, 09 Dec 2024 09:40 PM IST
सार
Stellantis (स्टेलेंटिस) 300,000 से ज्यादा Ram (रैम) हेवी ड्यूटी पिकअप ट्रकों को वापस मंगा रहा है। क्योंकि खराब हिस्से के कारण कुछ ब्रेकिंग और ट्रैकिंग सिस्टम खराब हो सकते हैं।
Stellantis (स्टेलेंटिस) 300,000 से ज्यादा Ram (रैम) हेवी ड्यूटी पिकअप ट्रकों को वापस मंगा रहा है। क्योंकि खराब हिस्से के कारण कुछ ब्रेकिंग और ट्रैकिंग सिस्टम खराब हो सकते हैं।
नीदरलैंड स्थित ऑटोमेकर ने कहा कि ट्रकों पर हाइड्रोलिक कंट्रोल यूनिट के खराब होने की संभावना है। जिसके कारण एंटी-लॉक ब्रेक, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल और ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम ठीक से काम नहीं कर सकते हैं। स्टेलेंटिस ने कहा कि नियमित ब्रेकिंग सिस्टम दोषपूर्ण हिस्से से प्रभावित नहीं होते हैं। साथ ही कंपनी ने कहा कि उसे अब तक इस समस्या के कारण किसी के चोटिल होने की कोई जानकारी नहीं मिली है।
Trending Videos
2 of 5
Ram 2500 Pickup Truck
- फोटो : Ram Trucks
जिन ट्रक को वापस मंगाया गया है वे सभी मॉडल वर्ष 2017-18 के हैं। और इनमें रैम 2500, 3500, 4500 और 5500 शामिल हैं। रिकॉल में कुल 317,630 ट्रक शामिल हैं, जिनमें से कुछ ट्रक कनाडा, मैक्सिको और अन्य स्थानों के हैं।
स्टेलेंटिस ने कहा कि वह उन ग्राहकों को सलाह देगा जो इससे प्रभावित हो सकते हैं कि उन्हें कब सर्विस मिल सकती है, जो मुफ्त होगी।
हालांकि, इस समस्या को लेकर जिन ग्राहकों के मन में कोई अतिरिक्त सवाल या चिंता है वे 1-800-853-1403 पर कॉल कर सकते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
3 of 5
Ram 2500 Pickup Truck
- फोटो : Ram Trucks
पिछले महीने, स्टेलेंटिस ने अमेरिका में लगभग 207,000 जीप और डॉज एसयूवी को वापस बुलाने की घोषणा की थी। ताकि कंप्यूटर की एक समस्या को ठीक किया जा सके जो एंटी-लॉक ब्रेक और इलेक्ट्रॉनिक स्टैबिलिटी कंट्रोल सेफ्टी फीचर्स को निष्क्रिय कर सकती है। सितंबर में, स्टेलेंटिस ने इलेक्ट्रॉनिक स्टैबिलिटी कंट्रोल सिस्टम को निष्क्रिय करने वाली सॉफ्टवेयर समस्या को ठीक करने के लिए दुनिया भर में लगभग 1.5 मिलियन रैम पिकअप ट्रकों को वापस मंगाया था।
4 of 5
Ram 2500 Pickup Truck
- फोटो : Ram Trucks
पिछले हफ्ते स्टेलेंटिस ने घोषणा की थी कि सीईओ कार्लोस टैवरेस कार निर्माता के शीर्ष पद पर लगभग चार साल रहने के बाद पद छोड़ रहे हैं।
रिकॉल के अलावा, स्टेलेंटिस गिरती बिक्री से जूझ रहा है। जिसके कारण छंटनी हुई है और डीलर लॉट पर इन्वेंट्री में उछाल आया है। पिछली तिमाही में, स्टेलेंटिस ने बताया कि एक साल पहले की समान अवधि की तुलना में शुद्ध राजस्व में 27 प्रतिशत की गिरावट आई है।
विज्ञापन
5 of 5
Ram 2500 Pickup Truck
- फोटो : Ram Trucks
दुनिया की चौथी सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी स्टेलेंटिस का निर्माण 2021 में PSA Peugeot (पीएसए प्यूजो) और Fiat Chrysler Automobiles (फिएट क्रिसलर ऑटोमोबाइल्स) के विलय से हुआ था।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।