सब्सक्राइब करें

SUV: एसयूवी का क्रेज बन रहा है जानलेवा, इस वजह से बढ़ रही पैदल यात्रियों और साइकिल चालकों की मौतें

ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: अमर शर्मा Updated Mon, 04 Aug 2025 05:04 PM IST
सार

दुनियाभर में स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल (एसयूवी) गाड़ियों का क्रेज जिस रफ्तार से बढ़ रहा है, वह सिर्फ ऑटो कंपनियों की कमाई नहीं बढ़ा रहा, बल्कि सड़कों पर चलने वाले बाकी लोगों की सुरक्षा पर भी बड़ा खतरा बनता जा रहा है।

विज्ञापन
SUV Craze Turns Deadly: Study Links Poor Front Visibility to Rise in Pedestrian and Cyclist Deaths
Ford Bronco - फोटो : Ford
दुनियाभर में स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल (एसयूवी) गाड़ियों का क्रेज जिस रफ्तार से बढ़ रहा है, वह सिर्फ ऑटो कंपनियों की कमाई नहीं बढ़ा रहा, बल्कि सड़कों पर चलने वाले बाकी लोगों की सुरक्षा पर भी बड़ा खतरा बनता जा रहा है। खासकर पैदल चलने वाले और साइकिल सवार लोग इसकी चपेट में ज्यादा आ रहे हैं। एसयूवी के ऊंचे बोनट और ड्राइवर की ऊंची बैठने की पोजिशन के कारण सामने की विजिबिलिटी यानी नजर का दायरा कम हो गया है, जिसकी वजह से दुर्घटनाओं में इजाफा हुआ है। इसके अलावा, एसयूवी साइज में बड़ी और चौड़ी होती हैं। जिससे ये सड़क पर ज्यादा जगह घेरती हैं और खासकर शहरों में ट्रैफिक जाम की स्थिति और बिगड़ती है।
loader


यह भी पढ़ें - Satellite Toll Tax: सैटेलाइट-आधारित टोलिंग सिस्टम पर समिति ने की सिफारिश, सुरक्षा और गोपनीयता को लेकर और विचार करें
Trending Videos
SUV Craze Turns Deadly: Study Links Poor Front Visibility to Rise in Pedestrian and Cyclist Deaths
Ram 2500 Pickup Truck - फोटो : Ram Trucks
25 साल में घट गई 50% से ज्यादा विजिबिलिटी
अमेरिका की इंश्योरेंस इंस्टिट्यूट फॉर हाईवे सेफ्टी (IIHS) द्वारा की गई एक रिसर्च के मुताबिक, 1990 के दशक के मुकाबले आज की कुछ मॉडर्न एसयूवी में ड्राइवर की विजिबिलिटी 50 प्रतिशत से ज्यादा कम हो चुकी है। इस अध्ययन में फोर्ड F-150, शेवरले सबअर्बन, होंडा अकॉर्ड, होंडा CR-V, टोयोटा कैमरी और जीप ग्रैंड चेरोकी जैसी गाड़ियों के 1997 से लेकर 2023 तक के मॉडल्स का तुलनात्मक विश्लेषण किया गया। हर कार के अंदर 360-डिग्री कैमरा सिस्टम लगाया गया, जो ड्राइवर की आंखों के स्तर पर रखा गया, और देखा गया कि ड्राइवर को कितना हिस्सा सड़क का साफ दिख रहा है।

यह भी पढ़ें - FASTag Annual Pass: 15 अगस्त से लागू होगा नया फास्टैग वार्षिक पास, जानें कीमत, वैधता और फायदे
विज्ञापन
विज्ञापन
SUV Craze Turns Deadly: Study Links Poor Front Visibility to Rise in Pedestrian and Cyclist Deaths
Ford Car - फोटो : Ford
स्टाइलिश डिजाइन से घट रही है सुरक्षा
रिसर्च में पाया गया कि जैसे-जैसे गाड़ियां आकार में बड़ी और डिजाइन में स्टाइलिश होती जा रही हैं, वैसे-वैसे ड्राइवर के लिए सामने देखने की क्षमता कम होती जा रही है। ऊंचे बोनट, बड़े साइड मिरर और भारी-भरकम 'नोज' (सामने का हिस्सा) ना सिर्फ विजिबिलिटी घटाते हैं बल्कि पैदल यात्रियों और साइकिल चालकों की सुरक्षा को और ज्यादा खतरे में डालते हैं। पिछले 25 वर्षों में पैदल चलने वालों की मौतों में 37 प्रतिशत और साइकिल चालकों की मौतों में 42 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। इस रिसर्च के मुताबिक विजिबिलिटी की गिरावट इन आंकड़ों के पीछे का एक बड़ा कारण बन चुकी है।

यह भी पढ़ें - VinFast: चेन्नई में खुला विनफास्ट का सबसे बड़ा शोरूम, 27 शहरों में जल्द फैलेगा नेटवर्क
SUV Craze Turns Deadly: Study Links Poor Front Visibility to Rise in Pedestrian and Cyclist Deaths
Jeep Grand Cherokee Signature Edition - फोटो : Jeep India
आंकड़े दे रहे हैं खतरे की चेतावनी
इस अध्ययन में पाया गया कि 10 मीटर के दायरे में ड्राइवर की विजिबिलिटी कुछ मॉडलों में 58 प्रतिशत तक घट चुकी है। फोर्ड F-150 में यह गिरावट 17 प्रतिशत रही, जबकि होंडा CR-V में यह सबसे अधिक, करीब 68 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई। शेवरले सबअर्बन के ड्राइवर को पहले 56 प्रतिशत क्षेत्र साफ दिखता था, जो 2023 में घटकर सिर्फ 28 प्रतिशत रह गया है।

यह भी पढ़ें - Guinness World Record: लुसिड ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, सिंगल चार्ज में तय की 1,205 किमी की दूरी
विज्ञापन
SUV Craze Turns Deadly: Study Links Poor Front Visibility to Rise in Pedestrian and Cyclist Deaths
Sedan Car - फोटो : Freepik
सेडान कारों में बदलाव नहीं के बराबर
रिपोर्ट में यह भी कहा गया कि सेडान कारों में यह बदलाव न के बराबर रहा है। जैसे होंडा अकॉर्ड और टोयोटा कैमरी में विजिबिलिटी में जो थोड़ा-बहुत बदलाव आया, वह इतना मामूली था कि वह आंकड़ों की सामान्य गलती की सीमा में आता है। 

यह भी पढ़ें - Tesla Autopilot: टेस्ला को ऑटोपायलट हादसा मामले में करीब 1,660 करोड़ रुपये का जुर्माना, अदालत का बड़ा फैसला 

यह भी पढ़ें - Dubai Number Plate: दुबई में अगस्त में होने जा रही है खास नंबर प्लेट की नीलामी, कैसे लें हिस्सा? 
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें ऑटोमोबाइल समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। ऑटोमोबाइल जगत की अन्य खबरें जैसे लेटेस्ट कार न्यूज़, लेटेस्ट बाइक न्यूज़, सभी कार रिव्यू और बाइक रिव्यू आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed