{"_id":"64d72bb245a1e207cb0cf816","slug":"tata-punch-ev-launch-date-in-india-tata-motors-electric-vehicle-portfolio-2023-08-12","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Tata Punch EV: जानें टाटा पंच ईवी कब होगी लॉन्च, इन इलेक्ट्रिक कारों से होगा मुकाबला","category":{"title":"Automobiles","title_hn":"ऑटो-वर्ल्ड","slug":"automobiles"}}
Tata Punch EV: जानें टाटा पंच ईवी कब होगी लॉन्च, इन इलेक्ट्रिक कारों से होगा मुकाबला
ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: अमर शर्मा
Updated Sat, 12 Aug 2023 12:20 PM IST
विज्ञापन
Tata Punch
- फोटो : Tata Motors (For Reference Only)
Tata Motors (टाटा मोटर्स) आने वाले महीनों में अपने इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) उत्पाद पोर्टफोलियो का विस्तार करने के लिए तैयार है। कंपनी ने एक ईवी रोडमैप को पेश किया है जिसमें 2024 की शुरुआत तक चार नई इलेक्ट्रिक एसयूवी लॉन्च करना शामिल है। अपडेटेड नेक्सन ईवी सितंबर में लॉन्च होने वाली है, इसके बाद नवंबर 2023 में टाटा पंच ईवी लॉन्च होगी। इस साल के आखिर तक टाटा हैरियर ईवी की भी उम्मीद है। और टाटा कर्व ईवी को 2024 की पहली तिमाही में पेश किए जाने की उम्मीद है।
Trending Videos
Tata Punch
- फोटो : Social Media
बैटरी पैक
टाटा के अन्य इलेक्ट्रिक वाहनों की तरह, पंच ईवी में जिपट्रॉन पावरट्रेन मिलेगा, जिसमें एक स्थायी चुंबक सिंक्रोनस मोटर और एक लिक्विड-कूल्ड बैटरी शामिल है। पावर आगे के पहियों तक पहुंचाई जाएगी। हालांकि, बैटरी क्षमता और इलेक्ट्रिक मोटर स्पेसिफिकेशंस के बारे में फिलहाल कोई खास जानकारी अभी तक सामने नहीं आई हैं। अटकलें लगाई जा रही हैं कि पंच ईवी अपने पावरट्रेन को टियागो ईवी के साथ साझा कर सकता है, जो 74bhp इलेक्ट्रिक मोटर के साथ 19.2kWh और 61bhp इलेक्ट्रिक मोटर के साथ 24kWh के बैटरी पैक ऑप्शन के साथ आता है।
टाटा के अन्य इलेक्ट्रिक वाहनों की तरह, पंच ईवी में जिपट्रॉन पावरट्रेन मिलेगा, जिसमें एक स्थायी चुंबक सिंक्रोनस मोटर और एक लिक्विड-कूल्ड बैटरी शामिल है। पावर आगे के पहियों तक पहुंचाई जाएगी। हालांकि, बैटरी क्षमता और इलेक्ट्रिक मोटर स्पेसिफिकेशंस के बारे में फिलहाल कोई खास जानकारी अभी तक सामने नहीं आई हैं। अटकलें लगाई जा रही हैं कि पंच ईवी अपने पावरट्रेन को टियागो ईवी के साथ साझा कर सकता है, जो 74bhp इलेक्ट्रिक मोटर के साथ 19.2kWh और 61bhp इलेक्ट्रिक मोटर के साथ 24kWh के बैटरी पैक ऑप्शन के साथ आता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
Tata Punch EV Spied
- फोटो : Instagram/Photulogy
फीचर्स
पिछली स्पाय तस्वीरों से संकेत मिलता है कि टाटा पंच ईवी में रोटरी ड्राइव सिलेक्टर और इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक जैसे फीचर हो सकते हैं। यह देखना बाकी है कि क्या टाटा एक नया 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम पेश करेगा या अपने ICE समकक्ष के समान 7.0-इंच यूनिट का ऑप्शन चुनेगा। विशेष रूप से, ईवी में टाटा कर्व कॉन्सेप्ट के समान, केंद्र में एक इल्यूमिनेटेड लोगो और हैप्टिक टच कंट्रोल के साथ एक नया दो-स्पोक स्टीयरिंग व्हील होने की उम्मीद है। टाटा पंच ईवी 360-डिग्री कैमरे से भी लैस हो सकता है।
पिछली स्पाय तस्वीरों से संकेत मिलता है कि टाटा पंच ईवी में रोटरी ड्राइव सिलेक्टर और इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक जैसे फीचर हो सकते हैं। यह देखना बाकी है कि क्या टाटा एक नया 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम पेश करेगा या अपने ICE समकक्ष के समान 7.0-इंच यूनिट का ऑप्शन चुनेगा। विशेष रूप से, ईवी में टाटा कर्व कॉन्सेप्ट के समान, केंद्र में एक इल्यूमिनेटेड लोगो और हैप्टिक टच कंट्रोल के साथ एक नया दो-स्पोक स्टीयरिंग व्हील होने की उम्मीद है। टाटा पंच ईवी 360-डिग्री कैमरे से भी लैस हो सकता है।
Tata Punch
- फोटो : Tata Motors
मुकाबला
Tata Punch EV (टाटा पंच ईवी) एक माइक्रो एसयूवी होगी जो कीमत के मामले में इलेक्ट्रिक वाहन बाजार में Citroen eC3 (सिट्रोएन ईसी3) और MG Comet (एमजी कॉमेट) जैसे प्रतिस्पर्धियों के मुकाबला करेगी। Tata Punch EV का मुकाबला Hyundai Exter EV से भी होगा, जो फिलहाल अपने टेस्टिंग फेज में है।
Tata Punch EV (टाटा पंच ईवी) एक माइक्रो एसयूवी होगी जो कीमत के मामले में इलेक्ट्रिक वाहन बाजार में Citroen eC3 (सिट्रोएन ईसी3) और MG Comet (एमजी कॉमेट) जैसे प्रतिस्पर्धियों के मुकाबला करेगी। Tata Punch EV का मुकाबला Hyundai Exter EV से भी होगा, जो फिलहाल अपने टेस्टिंग फेज में है।