सब्सक्राइब करें

Toyota Yaris : जानिए क्या है कंपनी की इस सबसे छोटी हाइब्रिड SUV की खासियत 

ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: अवधेश कुमार Updated Thu, 23 Apr 2020 05:23 PM IST
विज्ञापन
Toyota yaris cross revealed Compact car gets the hybrid SUV treatment
Toyota Yaris Cross - फोटो : Social Media
टोयोटा कंपनी अपनी चर्चित कार यारिस क्रॉस को लॉन्च करने जा रही है। यह कार पिछले कुछ वर्षों में आइकन बन गई है। टोयोटा यारिस क्रॉस टोयोटा द्वारा बनाई गई सबसे छोटी कार है। बता दें कि यारिस क्रॉस के रूप में यह एक हाइब्रिड एसयूवी है। उम्मीद की जा रही है कि यह 2021 में लॉन्च हो सकती है। जानिए क्या हैं इस कार के फीचर्स।   
loader
Trending Videos
Toyota yaris cross revealed Compact car gets the hybrid SUV treatment
इस समय जलवायु परिवर्तन भी एक बड़ी समस्या है। उस हिसाब से भी यह कार बिल्कुल फिट है। क्योंकि यारिस क्रॉस सबसे कम उत्सर्जन (AWD मॉडल के लिए सब-100g/किमी) का उत्पादन करती है। यह एक बेहतरीन कम्यूटर कार है जो कि फैमिली रनआउट और वीकेंड एडवेंचर के लिए बनी है। इस एसयूवी में 18 इंच तक के बड़े एलाय, ग्राउंड क्लीयरेंस 30 एमएम और एक बूट स्पेस भी दिया गया है। 
विज्ञापन
विज्ञापन
Toyota yaris cross revealed Compact car gets the hybrid SUV treatment
टोयोटा का मार्च में जेनेवा में होने वाले मोटर शो में इस कार को पेश करने का इरादा था। लेकिन दुनियाभर में फैली वायरस महामारी के चलते इस शो को रद्द करना पड़ा। कंपनी ने कहा कि लेकिन अब इंतजार खत्म हो गया है। टोयटा अब अपने यारिस क्रॉसओवर को पेश करने के लिए तैयार है। 
 
Toyota yaris cross revealed Compact car gets the hybrid SUV treatment
यारिस क्रॉस को 114बीएचपी 1.5 लीटर पेट्रोल-इलेक्ट्रिक हाइब्रिड टकिंसन पावरट्रेन के साथ पेश किया जाएगा। टोयोटा का दावा है कि पावरट्रेन, इसकी चौथी पीढ़ी का हाइब्रिड सिस्टम है। यह फ्रंट-व्हील-ड्राइव मॉडल पर 120g/किमी से कम CO2 उत्सर्जन और ऑल-व्हील-ड्राइव वैरिएंट के लिए 135g / किमी की सुविधा देगा।
विज्ञापन
Toyota yaris cross revealed Compact car gets the hybrid SUV treatment
नई यारिस क्रॉस एसयूवी वैश्विक स्तर पर लोकप्रिय सी-एचआर के नीचे का वर्जन है। एसयूवी 4,180 एमएम लंबी है और इसमें 2,560 एमएम का व्हीलबेस है। यह एक न्यू जनरेशन येरिस हैचबैक है। कार को काफी से अच्छे से डिजाइन किया गया है। यह कार देखने में भी काफी आकर्षक है। टोयोटा यारिस क्रॉस एसयूवी का कैबिन यारिस प्रीमियम हैचबैक से लिया गया है। सेंटर कंसोल में कनेक्टिविटी ऑप्शन्स के साथ फ्री-स्टैंडिंग टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम भी दिया। इसमें ऐम्बिएंट लाइटिंग और स्प्लिट-फोल्डिंग रियर सीट्स भी दी गई हैं। जिसमें 1.5-लीटर, 3-सिलिंडर पेट्रोल इंजन और एक इलेक्ट्रिक मोटर हैं। टोयोटा यारिस क्रॉस एसयूवी को फ्रांस में बनाएगी और इसे सबसे पहले यूरोप में बेचेगी।
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें ऑटोमोबाइल समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। ऑटोमोबाइल जगत की अन्य खबरें जैसे लेटेस्ट कार न्यूज़, लेटेस्ट बाइक न्यूज़, सभी कार रिव्यू और बाइक रिव्यू आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed