{"_id":"5ea181aa6cc7791d502684b7","slug":"toyota-yaris-cross-revealed-compact-car-gets-the-hybrid-suv-treatment","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Toyota Yaris : जानिए क्या है कंपनी की इस सबसे छोटी हाइब्रिड SUV की खासियत ","category":{"title":"Automobiles","title_hn":"ऑटो-वर्ल्ड","slug":"automobiles"}}
Toyota Yaris : जानिए क्या है कंपनी की इस सबसे छोटी हाइब्रिड SUV की खासियत
ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: अवधेश कुमार
Updated Thu, 23 Apr 2020 05:23 PM IST
टोयोटा कंपनी अपनी चर्चित कार यारिस क्रॉस को लॉन्च करने जा रही है। यह कार पिछले कुछ वर्षों में आइकन बन गई है। टोयोटा यारिस क्रॉस टोयोटा द्वारा बनाई गई सबसे छोटी कार है। बता दें कि यारिस क्रॉस के रूप में यह एक हाइब्रिड एसयूवी है। उम्मीद की जा रही है कि यह 2021 में लॉन्च हो सकती है। जानिए क्या हैं इस कार के फीचर्स।
Trending Videos
2 of 5
इस समय जलवायु परिवर्तन भी एक बड़ी समस्या है। उस हिसाब से भी यह कार बिल्कुल फिट है। क्योंकि यारिस क्रॉस सबसे कम उत्सर्जन (AWD मॉडल के लिए सब-100g/किमी) का उत्पादन करती है। यह एक बेहतरीन कम्यूटर कार है जो कि फैमिली रनआउट और वीकेंड एडवेंचर के लिए बनी है। इस एसयूवी में 18 इंच तक के बड़े एलाय, ग्राउंड क्लीयरेंस 30 एमएम और एक बूट स्पेस भी दिया गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
3 of 5
टोयोटा का मार्च में जेनेवा में होने वाले मोटर शो में इस कार को पेश करने का इरादा था। लेकिन दुनियाभर में फैली वायरस महामारी के चलते इस शो को रद्द करना पड़ा। कंपनी ने कहा कि लेकिन अब इंतजार खत्म हो गया है। टोयटा अब अपने यारिस क्रॉसओवर को पेश करने के लिए तैयार है।
4 of 5
यारिस क्रॉस को 114बीएचपी 1.5 लीटर पेट्रोल-इलेक्ट्रिक हाइब्रिड टकिंसन पावरट्रेन के साथ पेश किया जाएगा। टोयोटा का दावा है कि पावरट्रेन, इसकी चौथी पीढ़ी का हाइब्रिड सिस्टम है। यह फ्रंट-व्हील-ड्राइव मॉडल पर 120g/किमी से कम CO2 उत्सर्जन और ऑल-व्हील-ड्राइव वैरिएंट के लिए 135g / किमी की सुविधा देगा।
विज्ञापन
5 of 5
नई यारिस क्रॉस एसयूवी वैश्विक स्तर पर लोकप्रिय सी-एचआर के नीचे का वर्जन है। एसयूवी 4,180 एमएम लंबी है और इसमें 2,560 एमएम का व्हीलबेस है। यह एक न्यू जनरेशन येरिस हैचबैक है। कार को काफी से अच्छे से डिजाइन किया गया है। यह कार देखने में भी काफी आकर्षक है। टोयोटा यारिस क्रॉस एसयूवी का कैबिन यारिस प्रीमियम हैचबैक से लिया गया है। सेंटर कंसोल में कनेक्टिविटी ऑप्शन्स के साथ फ्री-स्टैंडिंग टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम भी दिया। इसमें ऐम्बिएंट लाइटिंग और स्प्लिट-फोल्डिंग रियर सीट्स भी दी गई हैं। जिसमें 1.5-लीटर, 3-सिलिंडर पेट्रोल इंजन और एक इलेक्ट्रिक मोटर हैं। टोयोटा यारिस क्रॉस एसयूवी को फ्रांस में बनाएगी और इसे सबसे पहले यूरोप में बेचेगी।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।