
{"_id":"64d5096c9ae2a7e813082e56","slug":"tvs-motor-company-releases-teaser-for-upcoming-premium-creon-based-electric-scooter-2023-08-10","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"TVS Electric Scooter: टीवीएस ने आगामी प्रीमियम Creon-आधारित ई-स्कूटर जारी किया टीजर, देखें वीडियो","category":{"title":"Automobiles","title_hn":"ऑटो-वर्ल्ड","slug":"automobiles"}}
TVS Electric Scooter: टीवीएस ने आगामी प्रीमियम Creon-आधारित ई-स्कूटर जारी किया टीजर, देखें वीडियो
ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: अमर शर्मा
Updated Thu, 10 Aug 2023 09:29 PM IST
विज्ञापन

TVS Creon Electric Scooter
- फोटो : For Reference Only
TVS Motor Company (टीवीएस मोटर कंपनी) बाजार में अपनी लेटेस्ट इलेक्ट्रिक पेशकश लाने के लिए पूरी तरह तैयार है। कंपनी ने 23 अगस्त, 2023 को दुबई में एक ग्रैंड अनवील की योजना बनाई है। हालांकि आगामी इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में ज्यादा डिटेल्स सामने नहीं आए हैं, उम्मीद है कि टीवीएस आखिरकार इसका प्रॉडक्शन वर्जन लाएगा। Creon कॉन्सेप्ट को 2018 ऑटो एक्सपो में प्रदर्शित किया गया था। TVS Creon ई-स्कूटर एक परफॉर्मेंस इलेक्ट्रिक स्कूटर हो सकता है जो इस सेगमेंट में गेम चेंजर हो सकता है। टीवीएस ने आनेवाले इलेक्ट्रिक स्कूटर का एक टीजर जारी किया है।

Trending Videos

TVS Creon Electric Scooter
- फोटो : For Reference Only
आगामी TVS Creon-आधारित इलेक्ट्रिक स्कूटर के एक वैश्विक पेशकश होने की उम्मीद है और यह त्योहारी सीजन के ठीक समय पर आएगा। यह iQube के बाद टीवीएस का दूसरा इलेक्ट्रिक स्कूटर होगा। कंपनी ने इसकी अच्छी खासी बिक्री की है। जबकि iQube ज्यूपिटर 110 की तर्ज पर एक पारिवारिक स्कूटर की तरह है, Creon-आधारित पेशकश स्पोर्टियर, फीचर-पैक और बहुत कुछ मिलने की उम्मीद है। ई-स्कूटर के टीजर वीडियो से पता चलता है कि वर्टिकली-स्टैक्ड एलईडी हेडलैंप डिजाइन कैसा है, जैसा कि क्रेओन कॉन्सेप्ट पर देखा गया था।
विज्ञापन
विज्ञापन

TVS Creon Electric Scooter
- फोटो : For Reference Only
टीवीएस क्रेओन में 11.76 किलोवाट मोटर मिलता है। यह मोटर 15.7 बीएचपी का पावर मिलता है और दावा किया गया है कि यह 5.1 सेकंड में 0 से 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकता है। बेशक, अभी तक इस बारे में कोई जानकारी नहीं है कि प्रोडक्शन मॉडल में भी वही स्पेसिफिकेशन मिलेंगे या नहीं।

TVS Creon Electric Scooter
- फोटो : For Reference Only
ऐसी अटकलें लगाई जा रही है कि आगामी इलेक्ट्रिक पेशकश बीएमडब्ल्यू मोटरराड सीई 02 कॉन्सेप्ट अर्बन बाइक के साथ अपना आधार साझा कर सकती है जिसे इस साल की शुरुआत में पेश किया गया था। CE 02 में 11 किलोवाट की बेल्ट-ड्राइव मोटर लगी है, जिसकी अधिकतम स्पीड 90 किमी प्रति घंटा है और एक बार चार्ज करने पर यह 90 किमी की रेंज देती है। इस बाइक को कंपनी के सहयोग के तहत टीवीएस द्वारा बनाया जाएगा। टीवीएस की आगामी इलेक्ट्रिक पेशकश के बारे में ज्यादा जानकारी 23 अगस्त को उपलब्ध होगी।