
{"_id":"635141d41311b626dd0779bf","slug":"volkswagen-car-discounts-volkswagen-car-offers-vw-car-offers-diwali-discount-on-cars-2022-news-in-hindi","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Volkswagen Car Discounts: फॉक्सवैगन दिवाली से पहले इन कारों पर दे रही है भारी डिस्काउंट, होगी लाखों की बचत","category":{"title":"Automobiles","title_hn":"ऑटो-वर्ल्ड","slug":"automobiles"}}
Volkswagen Car Discounts: फॉक्सवैगन दिवाली से पहले इन कारों पर दे रही है भारी डिस्काउंट, होगी लाखों की बचत
ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: अमर शर्मा
Updated Thu, 20 Oct 2022 06:10 PM IST
विज्ञापन

Volkswagen Taigun SUV
- फोटो : Volkswagen
त्योहारी सीजन का भरपूर फायदा उठाने और अपनी बिक्री बढ़ाने की कोशिश में, Volkswagen (फॉक्सवैगन) दिवाली के मौके पर अपनी कारों पर भारी छूट दे रही है। कार निर्माता ने अपने कुछ फ्लैगशिप मॉडल पेश किए हैं, जिनमें से एक इस साल की शुरुआत में लॉन्च किया गया था, जिनमें से ग्राहक एक्स-शोरूम कीमत पर अच्छी रकम बचा सकते हैं। छूट पर उपलब्ध फॉक्सवैगन की जिन कारों पर छूट मिल रही है उनमें Taigun SUV (ताइगुन एसयूवी) और Virtus sedan (वर्टस सेडान) शामिल हैं। ये दोनों कारें जर्मन ऑटो दिग्गज की भारतीय बाजार में लेटेस्ट पेशकश हैं।

Trending Videos

Volkswagen Taigun Anniversary Edition
- फोटो : Volkswagen
यह पहली बार है जब फॉक्सवैगन अपनी ताइगुन एसयूवी पर छूट दे रही है। इस कार ने हाल ही में ग्लोबल एनसीएपी क्रैश टेस्ट में 5-स्टार रेटिंग हासिल की है और इस समय भारतीय सड़कों पर सबसे सुरक्षित वाहन है। Volkswagen Taigun (फॉक्सवैगन ताइगुन) एसयूवी पर वैरिएंट के आधार पर एक लाख से ज्यादा की छूट मिल रही है। सबसे बड़ी बचत 1.5-लीटर GT MT वैरिएंट पर होगी। इस पर 50,000 की नकद छूट, 20,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस, 10,000 रुपये का लॉयल्टी बोनस और 25,000 रुपये का कंप्लीमेंट्री चार साल का सर्विस पैकेज मिल रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन

Volkswagen Taigun
- फोटो : Volkswagen
Volkswagen Taigun का 1.0-लीटर टीएसआई वैरिएंट 70,000 रुपये के फायदे के साथ मिल रही है, जिसमें अन्य फायदों के अलावा 25,000 रुपये की नकद छूट मिल रही है। जो लोग 1.5-लीटर वैरिएंट के ऑटोमैटिक वैरिएंट को खरीदना चाहते हैं, वे भी 55,000 रुपये तक की छूट का फायदा उठा सकते हैं। इनमें 20,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस, 10,000 रुपये का लॉयल्टी बोनस और 25,000 रुपये का कंप्लीमेंट्री सर्विस पैकेज शामिल है।

Volkswagen Taigun Anniversary Edition
- फोटो : Volkswagen
Taigun SUV, जो तकनीकी तौर पर बिल्कुल Skoda Kushaq SUV जैसी है, की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 11.55 लाख रुपये है। इसके टॉप मॉडल की एक्स-शोरूम कीमत 18.70 लाख रुपये तक जाती है। यह कार भारतीय बाजार में ह्यूंदै क्रेटा, किआ सेल्टोस जैसी कारों को टक्कर देती है।
विज्ञापन

Volkswagen Virtus
- फोटो : Volkswagen
Volkswagen Virtus (फॉक्सवैगन वर्टस) मिड-साइज सेडान के कम्फर्टलाइन और हाईलाइन वैरिएंट पर 30,000 रुपये तक के बेनिफिट्स मिल रहे हैं। वर्टस सेडान के टॉपलाइन और टॉप-ऑफ-द-रेंज 1.5-लीटर जीटी वैरिएंट पर भी 10,000 रुपये के फायदे मिल रहे हैं।