
{"_id":"643fb841e9793e661f0e5838","slug":"volkswagen-id-7-electric-car-makes-global-debut-know-range-features-specs-2023-04-19","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Volkswagen ID.7: फॉक्सवैगन की सबसे पावरफुल इलेक्ट्रिक कार हुई पेश, 700 Km है रेंज, जल्द होगी लॉन्च","category":{"title":"Automobiles","title_hn":"ऑटो-वर्ल्ड","slug":"automobiles"}}
Volkswagen ID.7: फॉक्सवैगन की सबसे पावरफुल इलेक्ट्रिक कार हुई पेश, 700 Km है रेंज, जल्द होगी लॉन्च
ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: अमर शर्मा
Updated Wed, 19 Apr 2023 03:15 PM IST
विज्ञापन

Volkswagen ID.7 Electric Car
- फोटो : Volkswagen
Volkswagen (फॉक्सवैगन) ने अपनी लेटेस्ट फ्लैगशिप इलेक्ट्रिक सेडान ऑल-न्यू ID.7 का ग्लोबल डेब्यू किया है। नई ID.7 दो ट्रिम्स में उपलब्ध होगी - Pro (प्रो) और Pro S (प्रो एस)। जहां Pro ट्रिम 77 kWh बैटरी पैक के साथ उपलब्ध होगी और 615km की WLTP रेंज देगी। वहीं, Pro S ट्रिम में 86 kWh का बड़ा बैटरी पैक मिलता है जो एक बार फुल चार्ज में 700 किमी की WLTP रेंज देने का दावा करता है।

Trending Videos

Volkswagen ID.7 Electric Car
- फोटो : Volkswagen
इंजन पावर
बैटरी पैक और रेंज के अलावा दोनों के बीच सबसे बड़ा अंतर यह है कि Volkswagen ID.7 Pro S (फॉक्सवैगन आईडी.7 प्रो एस) 200 किलोवाट डीसी फास्ट चार्जर को सपोर्ट करता है। फॉक्सवैगन ID.7 के दोनों मॉडल एक जैसा 282bhp का पावर जेनरेट करते हैं।
बैटरी पैक और रेंज के अलावा दोनों के बीच सबसे बड़ा अंतर यह है कि Volkswagen ID.7 Pro S (फॉक्सवैगन आईडी.7 प्रो एस) 200 किलोवाट डीसी फास्ट चार्जर को सपोर्ट करता है। फॉक्सवैगन ID.7 के दोनों मॉडल एक जैसा 282bhp का पावर जेनरेट करते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन

Volkswagen ID.7 Electric Car
- फोटो : Volkswagen
फीचर्स
इंटीरियर की बात करें तो, ID.7 इलेक्ट्रिक सेडान में 15.0 इंच का एक बड़ा इंफोटेनमेंट सिस्टम है, जिसमें कई फीचर्स मिलते हैं। इसमें एक ऑगमेंटेड हेड-अप डिस्प्ले, एक पैनोरमिक सनरूफ, मसाज फंक्शन के साथ 14-वे पावर-एडजस्टेबल सीटें, वॉयस असिस्ट, एडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, और भी बहुत कुछ मिलता है।
इंटीरियर की बात करें तो, ID.7 इलेक्ट्रिक सेडान में 15.0 इंच का एक बड़ा इंफोटेनमेंट सिस्टम है, जिसमें कई फीचर्स मिलते हैं। इसमें एक ऑगमेंटेड हेड-अप डिस्प्ले, एक पैनोरमिक सनरूफ, मसाज फंक्शन के साथ 14-वे पावर-एडजस्टेबल सीटें, वॉयस असिस्ट, एडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, और भी बहुत कुछ मिलता है।

Volkswagen ID.7 Electric Car
- फोटो : Volkswagen
साइज
डायमेंशन की बात करें तो, नई ऑल-इलेक्ट्रिक फॉक्सवैगन ID.7 की लंबाई 4,961 मिमी और व्हीलबेस 2,966 मिमी है। इसमें 0.23 का कम ड्रैग कोशेंट है जो कि किआ EV6 की तुलना में बहुत कम है। ID.7 में स्लीक हेडलाइट्स, बम्पर के दोनों ओर एयर इंटेक्स और एक प्रमुख शोल्डर लाइन है, जो सेडान को एक स्पोर्टी लुक देती है। साथ ही, बड़े अलॉय व्हील काफी आकर्षक लगते हैं।
डायमेंशन की बात करें तो, नई ऑल-इलेक्ट्रिक फॉक्सवैगन ID.7 की लंबाई 4,961 मिमी और व्हीलबेस 2,966 मिमी है। इसमें 0.23 का कम ड्रैग कोशेंट है जो कि किआ EV6 की तुलना में बहुत कम है। ID.7 में स्लीक हेडलाइट्स, बम्पर के दोनों ओर एयर इंटेक्स और एक प्रमुख शोल्डर लाइन है, जो सेडान को एक स्पोर्टी लुक देती है। साथ ही, बड़े अलॉय व्हील काफी आकर्षक लगते हैं।
विज्ञापन

Volkswagen ID.7 Electric Car
- फोटो : Volkswagen
कीमत
नई फॉक्सवैगन ID.7 की बिक्री इस साल के आखिर में यूरोप और चीन के बाजारों में शुरू की जाएगी, जिसके बाद अन्य वैश्विक बाजारों में इसे उतारा जाएगा। फॉक्सवैगन ने अभी तक ID.7 की कीमत का एलान नहीं किया है। कंपनी इस साल के आखिर में जर्मनी में अपने प्लांट में कार का उत्पादन शुरू कर देगी।
नई फॉक्सवैगन ID.7 की बिक्री इस साल के आखिर में यूरोप और चीन के बाजारों में शुरू की जाएगी, जिसके बाद अन्य वैश्विक बाजारों में इसे उतारा जाएगा। फॉक्सवैगन ने अभी तक ID.7 की कीमत का एलान नहीं किया है। कंपनी इस साल के आखिर में जर्मनी में अपने प्लांट में कार का उत्पादन शुरू कर देगी।