{"_id":"632aea9fc65f2970472811b2","slug":"volkswagen-taigun-virtus-tiguan-price-hike-from-october-1-2022-news-in-hindi","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Volkswagen: एक अक्तूबर से Taigun, Virtus और Tiguan को खरीदने के लिए खर्च करने होंगे ज्यादा पैसे, जानें वजह","category":{"title":"Automobiles","title_hn":"ऑटो-वर्ल्ड","slug":"automobiles"}}
Volkswagen: एक अक्तूबर से Taigun, Virtus और Tiguan को खरीदने के लिए खर्च करने होंगे ज्यादा पैसे, जानें वजह
ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: अमर शर्मा
Updated Wed, 21 Sep 2022 04:12 PM IST
विज्ञापन
1 of 4
Volkswagen Taigun SUV
- फोटो : Volkswagen
Link Copied
अगर आप फेस्टिव सीजन के मौके पर Volkswagen (फॉक्सवैगन) की एक नई कार खरीदने की योजना बना रहे हैं तो अब आपको अपनी जेब कुछ ज्यादा ढीली करनी पड़ेगी। फॉक्सवैगन इंडिया ने बुधवार को 1 अक्तूबर से अपने भारत रेंज में सभी मॉडल्स पर दो प्रतिशत तक की कीमतों में बढ़ोतरी का एलान किया है। फॉक्सवैगन पैसेंजर कार्स इंडिया इस समय देश में Taigun (ताइगुन) एसयूवी, Virtus (वर्टस) सेडान और Tiguan (टिगुआन) प्रीमियम एसयूवी जैसे मॉडल बेचती है।
Trending Videos
2 of 4
Volkswagen Tiguan
- फोटो : Volkswagen
फॉक्सवैगन ने बढ़ती इनपुट लागत को जिम्मेदार ठहराया है और कहा कि इसने कंपनी के उत्पाद पोर्टफोलियो में कीमतों में बढ़ोतरी के फैसले को जरूरी बना दिया है। इस समय, टिगुआन कंपनी का सबसे महंगा उत्पाद है, जिसकी कीमत 32.79 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है। फिर वर्टस है जिसकी कीमत 11.22 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है और ताइगुन जो मिड-साइज एसयूवी स्पेस में प्रतिस्पर्धा करता है और इसकी कीमत 11.39 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है।
विज्ञापन
विज्ञापन
3 of 4
Volkswagen Virtus 2022
- फोटो : Volkswagen
इस साल की शुरुआत में, फॉक्सवैगन ने दावा किया कि देश में सेडान सेगमेंट के स्थिर रहने के बावजूद वर्टस को लेकर ग्राहकों का बहुत शानदार रिस्पॉन्स मिला है। ब्रांड डायरेक्टर आशीष गुप्ता ने कहा कि 2021 में लॉन्च की गई ताइगुन अभी भी अच्छा प्रदर्शन कर रही है। इन दोनों मॉडलों को इंडिया 2.0 प्रोजेक्ट के तहत विकसित किया गया है और कंपनी ने विदेशों में भी निर्यात करने के लिए भारत को एक मैन्युफेक्चरिंग हब के रूप में स्थापित किया है।
हालांकि, अभी यह पता नहीं चल पाया है कि आगामी कीमतों में बढ़ोतरी से खरीदारों की भावनाओं पर कितना असर पड़ता है। खासकर त्योहार के सीजन के आसपास, संभावित ग्राहक आमतौर पर अपने पसंदीदा कार खरीदने के फैसले को अंतिम रूप देने के लिए कई डील और ऑफर्स का इंतजार करते हैं।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।