
{"_id":"68c029f57e2ecb4e770ca2c7","slug":"world-ev-day-2025-smart-tips-to-boost-your-electric-car-s-range-2025-09-09","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"World EV Day 2025: कैसे बढ़ाएं अपनी इलेक्ट्रिक कार की रेंज, वर्ल्ड ईवी डे पर जानें खास टिप्स","category":{"title":"Automobiles","title_hn":"ऑटो-वर्ल्ड","slug":"automobiles"}}
World EV Day 2025: कैसे बढ़ाएं अपनी इलेक्ट्रिक कार की रेंज, वर्ल्ड ईवी डे पर जानें खास टिप्स
ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: अमर शर्मा
Updated Tue, 09 Sep 2025 06:51 PM IST
सार
दुनिया भर में इलेक्ट्रिक वाहनों (ईवी) की लोकप्रियता लगातार बढ़ रही है। और भारत भी इस लहर में तेजी से आगे बढ़ रहा है। वर्ल्ड ईवी डे के मौके पर जानिए कुछ आसान टिप्स, जिनसे आप अपनी इलेक्ट्रिक कार की रेंज बढ़ा सकते हैं।
विज्ञापन

EV Charging Stations
- फोटो : Freepik
दुनिया भर में इलेक्ट्रिक वाहनों (ईवी) की लोकप्रियता लगातार बढ़ रही है। और भारत भी इस लहर में तेजी से आगे बढ़ रहा है। सरकार की तरफ से कई स्कीमें और टैक्स इंसेंटिव दिए जा रहे हैं, जिससे ईवी मैन्युफैक्चरिंग (उत्पादन) और बिक्री दोनों बढ़ रही हैं। लेकिन अभी भी चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर की कमी एक बड़ी चुनौती बनी हुई है। वर्ल्ड ईवी डे के मौके पर जानिए कुछ आसान टिप्स, जिनसे आप अपनी इलेक्ट्रिक कार की रेंज बढ़ा सकते हैं।

Trending Videos

Car Driving
- फोटो : Adobe Stock
रिजनरेटिव ब्रेकिंग का सही इस्तेमाल करें
ज्यादातर ईवी में रिजनरेटिव ब्रेकिंग (Regen) के अलग-अलग लेवल होते हैं, लेकिन बहुत कम लोग इन्हें सही तरह से इस्तेमाल करना जानते हैं। इसका काम होता है ब्रेकिंग से पैदा हुई एनर्जी को बैटरी में वापस स्टोर करना। हाईवे पर लो-रेजन मोड इस्तेमाल करें ताकि गाड़ी स्मूद चले और स्पीड बनी रहे। वहीं, शहर में मीडियम और हाई रिजन का इस्तेमाल करना बेहतर रहेगा।
यह भी पढ़ें - Automobile Industry: अब इंजन नहीं, सॉफ्टवेयर होगा ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री की नई ताकत! रिपोर्ट में खुलासा
ज्यादातर ईवी में रिजनरेटिव ब्रेकिंग (Regen) के अलग-अलग लेवल होते हैं, लेकिन बहुत कम लोग इन्हें सही तरह से इस्तेमाल करना जानते हैं। इसका काम होता है ब्रेकिंग से पैदा हुई एनर्जी को बैटरी में वापस स्टोर करना। हाईवे पर लो-रेजन मोड इस्तेमाल करें ताकि गाड़ी स्मूद चले और स्पीड बनी रहे। वहीं, शहर में मीडियम और हाई रिजन का इस्तेमाल करना बेहतर रहेगा।
यह भी पढ़ें - Automobile Industry: अब इंजन नहीं, सॉफ्टवेयर होगा ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री की नई ताकत! रिपोर्ट में खुलासा
विज्ञापन
विज्ञापन

Electric Vehicles Charging Station
- फोटो : Freepik
बार-बार फास्ट चार्जिंग से बचें
फास्ट चार्जिंग इमरजेंसी में बैटरी को चार्ज करने के लिए तो अच्छी है, लेकिन इसे रोज इस्तेमाल करने से बैटरी जल्दी खराब हो सकती है। इसकी वजह है ज्यादा हीट और हाई वोल्टेज स्ट्रेस, जिससे लंबे समय में बैटरी की हेल्थ और रेंज दोनों पर असर पड़ता है।
यह भी पढ़ें - BSA Goldstar: बीएसए गोल्डस्टार ने भारत में पूरे किए एक साल, लॉन्च हुए लिमिटेड एडिशन ऑफर्स
फास्ट चार्जिंग इमरजेंसी में बैटरी को चार्ज करने के लिए तो अच्छी है, लेकिन इसे रोज इस्तेमाल करने से बैटरी जल्दी खराब हो सकती है। इसकी वजह है ज्यादा हीट और हाई वोल्टेज स्ट्रेस, जिससे लंबे समय में बैटरी की हेल्थ और रेंज दोनों पर असर पड़ता है।
यह भी पढ़ें - BSA Goldstar: बीएसए गोल्डस्टार ने भारत में पूरे किए एक साल, लॉन्च हुए लिमिटेड एडिशन ऑफर्स

Car Tyre
- फोटो : Adobe Stock
लो-रेजिस्टेंस टायर लगवाएं
लो-रेजिस्टेंस टायर खास डिजाइन और थ्रेड पैटर्न के साथ आते हैं, जो रोलिंग फ्रिक्शन कम करते हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये ईवी की रेंज 4-7 प्रतिशत तक बढ़ा सकते हैं। भले ही ये सामान्य टायर से महंगे हों, लेकिन लंबे समय में ये आपके लिए किफायती साबित होंगे।
यह भी पढ़ें - Car Buying: इस दिवाली कार खरीदने की बना रहे हैं योजना? ऑफर्स देखने से पहले ये पांच बातें जरूर जान लें
यह भी पढ़़ें - Auto Dealers: ऑटो डीलर्स ने सरकार से की मदद की मांग, कंपनसेशन सेस रिकवरी पर दखल देने की अपील
लो-रेजिस्टेंस टायर खास डिजाइन और थ्रेड पैटर्न के साथ आते हैं, जो रोलिंग फ्रिक्शन कम करते हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये ईवी की रेंज 4-7 प्रतिशत तक बढ़ा सकते हैं। भले ही ये सामान्य टायर से महंगे हों, लेकिन लंबे समय में ये आपके लिए किफायती साबित होंगे।
यह भी पढ़ें - Car Buying: इस दिवाली कार खरीदने की बना रहे हैं योजना? ऑफर्स देखने से पहले ये पांच बातें जरूर जान लें
यह भी पढ़़ें - Auto Dealers: ऑटो डीलर्स ने सरकार से की मदद की मांग, कंपनसेशन सेस रिकवरी पर दखल देने की अपील
विज्ञापन

Road Trip
- फोटो : Freepik
रूट की प्लानिंग करें, हाईवे से बचें
ईवी को शहर की सड़कों पर ज्यादा बेहतर रेंज मिलती है बनिस्बत हाईवे के। हाईवे पर तेज रफ्तार से हवा का प्रेशर बढ़ जाता है, और गाड़ी को उसी दूरी को तय करने के लिए ज्यादा पावर लगती है। इसलिए कोशिश करें कि शहर का रूट चुनें। अगर हाईवे पर जाना ही पड़े, तो स्पीड कंसिस्टेंट रखें और लो-रेजन मोड इस्तेमाल करें।
यह भी पढ़ें - Sunroof Car Risk: सनरूफ से बाहर निकले बच्चे के सिर पर लगा ओवरहेड बैरियर, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
यह भी पढ़ें - Ducati: डुकाटी इंडिया ने लॉन्च की नई 2025 Multistrada V4 और V4 S, एडवेंचर टूरिंग का नया अंदाज
ईवी को शहर की सड़कों पर ज्यादा बेहतर रेंज मिलती है बनिस्बत हाईवे के। हाईवे पर तेज रफ्तार से हवा का प्रेशर बढ़ जाता है, और गाड़ी को उसी दूरी को तय करने के लिए ज्यादा पावर लगती है। इसलिए कोशिश करें कि शहर का रूट चुनें। अगर हाईवे पर जाना ही पड़े, तो स्पीड कंसिस्टेंट रखें और लो-रेजन मोड इस्तेमाल करें।
यह भी पढ़ें - Sunroof Car Risk: सनरूफ से बाहर निकले बच्चे के सिर पर लगा ओवरहेड बैरियर, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
यह भी पढ़ें - Ducati: डुकाटी इंडिया ने लॉन्च की नई 2025 Multistrada V4 और V4 S, एडवेंचर टूरिंग का नया अंदाज