सब्सक्राइब करें

Best Street Bikes: इन स्ट्रीटबाइक ने मचा दी धूम, 1.5 लाख रुपये से कम में आती हैं ये पांच दमदार मोटरसाइकिलें

ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: अमर शर्मा Updated Fri, 27 Dec 2024 04:54 PM IST
सार

नेकेड स्ट्रीटबाइक मोटरसाइकिल क्लास भारतीय मोटरसाइकिल बाजार में सबसे लोकप्रिय सेगमेंट में से एक है। खरीदारों को इसमें ढेरों विकल्प मिलते हैं जिनमें से आप अपनी पसंदीदा बाइक चुन सकते हैं। अगर आप 1.5 लाख रुपये से कम कीमत वाली नेकेड स्ट्रीटबाइक की तलाश में हैं, तो यहां हम आपको पांच दमदार विकल्पों के बारे में बता रहे हैं। 

विज्ञापन
Year Ender 2024 Best Street Bikes under Rs 1.5 lakh best street motorcycles 2024
TVS Apache RTR 200 4V - फोटो : TVS Motor
नेकेड स्ट्रीटबाइक मोटरसाइकिल क्लास भारतीय मोटरसाइकिल बाजार में सबसे लोकप्रिय सेगमेंट में से एक है। खरीदारों को इसमें ढेरों विकल्प मिलते हैं जिनमें से आप अपनी पसंदीदा बाइक चुन सकते हैं। लंबे समय से, वाहन निर्माता इस तरह की बाइक की मांग को पूरा कर रहे हैं, और इस समय भारतीय बाजार आकर्षक विकल्पों से भरा हुआ है, जो सुलभ कीमतों में उपलब्ध हैं। अगर आप 1.5 लाख रुपये से कम कीमत वाली नेकेड स्ट्रीटबाइक की तलाश में हैं, तो यहां हम आपको पांच दमदार विकल्पों के बारे में बता रहे हैं। 
loader
Trending Videos
Year Ender 2024 Best Street Bikes under Rs 1.5 lakh best street motorcycles 2024
Bajaj Pulsar NS160 - फोटो : Bajaj Auto
Bajaj Pulsar NS160
बजाज पल्सर NS160 चार कलर ऑप्शंस के साथ एक ही वेरिएंट के साथ आती है। इसमें 160.3 सीसी का ऑयल-कूल्ड, फोर-वॉल्व FI DTS-i इंजन है जो 9,000 आरपीएम पर 17.03 बीएचपी और 7,250 आरपीएम पर 14.6 एनएम का अधिकतम टॉर्क देता है। इस यूनिट को पांच-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। बजाज ने इस स्ट्रीटफाइटर बाइक को अपसाइड-डाउन फ्रंट फोर्क्स और गैस-चार्ज्ड रियर मोनोशॉक से लैस किया है। NS160 में 300 मिमी फ्रंट डिस्क और 230 मिमी रियर डिस्क के साथ 17-इंच के अलॉय व्हील हैं। और इसमें डुअल-चैनल ABS है।
विज्ञापन
विज्ञापन
Year Ender 2024 Best Street Bikes under Rs 1.5 lakh best street motorcycles 2024
TVS Apache RTR 200 4V - फोटो : TVS Motor
TVS Apache RTR 200 4V
TVS Apache RTR 200 4V एक स्ट्रीटबाइक है जो एक वsरिएंट और तीन कलर स्कीम में उपलब्ध है। TVS अपाचे RTR 200 4V में 197.75 cc, सिंगल-सिलेंडर, फोर-वॉल्व, ऑयल-कूल्ड इंजन है। पांच-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया, इंजन 9,000rpm पर 20.54 bhp की पावर और 7,250rpm पर 17.25 Nm का पीक टॉर्क देता है।

अपाचे RTR 200 4V को स्प्लिट क्रैडल चेसिस पर बनाया गया है। और यह रेस-ट्यून्ड शोवा सस्पेंशन कंपोनेंट्स से लैस है, जिसमें प्री-लोड एडजस्टेबल टेलिस्कोपिक फोर्क्स और रियर मोनोशॉक शामिल हैं। इसमें 17 इंच के अलॉय व्हील लगे हैं, जिनमें 270 मिमी फ्रंट डिस्क और 240 मिमी रियर डिस्क लगी है। और इसमें डुअल चैनल एबीएस भी है।
Year Ender 2024 Best Street Bikes under Rs 1.5 lakh best street motorcycles 2024
Honda Hornet 2.0 - फोटो : Honda
Honda Hornet 2.0
होंडा हॉर्नेट 2.0 चार रंग विकल्पों के साथ एक ही वेरिएंट में आती है। इसमें 184.40 सीसी सिंगल-सिलेंडर इंजन है जो पांच-स्पीड गियरबॉक्स से जुड़ा है। यह इंजन 8,500 आरपीएम पर 17.0 बीएचपी और 6,000 आरपीएम पर 15.9 एनएम का टॉर्क देती है। इसे डायमंड फ्रेम के साथ अपसाइड-डाउन फ्रंट फोर्क्स और रियर मोनोशॉक के साथ बनाया गया है। हॉर्नेट 2.0 17-इंच के अलॉय व्हील्स पर 276 मिमी फ्रंट डिस्क और 220 मिमी रियर डिस्क के साथ आता है। और इसमें फ्रंट एबीएस शामिल है।
विज्ञापन
Year Ender 2024 Best Street Bikes under Rs 1.5 lakh best street motorcycles 2024
Suzuki Gixxer - फोटो : Suzuki Motorcycle
Suzuki Gixxer
सुजुकी गिक्सर तीन रंग विकल्पों के साथ दो वेरिएंट्स में उपलब्ध है। टॉप-स्पेक राइड कनेक्ट एडिशन में ब्लूटूथ-सक्षम डिजिटल क्लस्टर के साथ स्मार्टफोन कनेक्टिविटी मिलती है। गिक्सर अपने कंपोनेंट्स को गिक्सर एसएफ स्पोर्ट्स बाइक के साथ साझा करता है। और यह 155 सीसी सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन द्वारा संचालित होता है। जिसे पांच-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है।

इसके साथ, यह स्ट्रीटबाइक 8,000 आरपीएम पर 13.4 बीएचपी और 6,000 आरपीएम पर 13.8 एनएम का टार्क पैदा करने में सक्षम है। यह 17 इंच के कास्ट अलॉय व्हील्स पर डिस्क ब्रेक के साथ चलती है। सस्पेंशन का काम टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और स्विंग आर्म के साथ रियर मोनोशॉक द्वारा किया जाता है।
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें ऑटोमोबाइल समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। ऑटोमोबाइल जगत की अन्य खबरें जैसे लेटेस्ट कार न्यूज़, लेटेस्ट बाइक न्यूज़, सभी कार रिव्यू और बाइक रिव्यू आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed