शनिवार को बिहार विधानसभा चुनाव के तीसरे और आखिरी चरण के लिए मतदान हो रहा है। दस नवंबर को बिहार की कमान कौन संभालेगा, इसका फैसला हो जाएगा। इस चरण में 15 जिलों की 78 विधानसभा सीटों के लिए जनता अपने प्रतिनिधि के नाम पर मुहर लगाएगी। दोपहर तीन बजे तक 45.58 फीसदी मतदान हो चुका है। अब तक कैसा रहा बिहार विधानसभा का दृश्य, आइए फोटो के जरिए देखते हैं...
दरभंगा से प्लुरल्स पार्टी की अध्यक्ष और पार्टी से मुख्यमंत्री पद की उम्मीदवार पुष्पम प्रिया चौधरी ने अपना वोट डालते हुए फोटो साझा की है। पुष्पम प्रिया चौधरी ने दरभंगा में एक पोलिंग बूथ पर अपना मतदान दिया है। पुष्पम ने तीसरे चरण में मतदान कर लोकतंत्र के सबसे बड़े पर्व में हिस्सा लिया है।
वहीं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) प्रमुख लालू यादव पर निशाना साधते हुए प्लुरल्स पार्टी की अध्यक्ष पुष्पम प्रिया चौधरी ने कहा, इन दोनों नेताओं से आगे बढ़ने का समय आ गया है।
लोकतंत्र के सबसे बड़े त्योहार में अपना योगदान देने के लिए बुजुर्गों में भी काफी उत्साह देखने को मिला। बिहार के तीनों चरणों के चुनाव में बुजुर्गों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। ऐसा ही एक उदाहरण तस्वीर में देखा जा सकता है, जहां एक जवान बुजुर्ग व्यक्ति को मतदान केंद्र से बाहर लाते नजर आ रहा है।
इसके अलावा बिहार के किशनगंज में बिहार विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण में सशस्त्र सीमा बल के जवान दिव्यांगों और बुजुर्गों की मदद करते दिखे।
लोकतंत्र में अपनी आवाज का प्रतिनिधि चुनने के लिए आम नागरिक वोट डालता है। अगर वोट नहीं देगा और किसी प्रतिनिधि को नहीं चुनेगा तो क्षेत्र में विकास हो पाना भी मुश्किल हो जाता है। ऐसे में हर नागरिक अपना वोट डालने का महत्व जानता है और सालों से इस धर्म को निभाता आ रहा है।
यही बात यह तस्वीर बयां कर रही है, जिसमें एक महिला सर्दी की शुरुआत में अपने छोटे बच्चे को साथ लाई है ताकि अपने प्रतिनिधि को वोट दे सके और उसे जीता सके।
तीसरे चरण के चुनाव के लिए बिहार के समस्तीपुर से राज्यसभा सांसद रामनाथ ठाकुर ने भी अपना वोट दिया। एक पोलिंग बूथ के बाहर रामनाथ ठाकुर वोट डालने के बाद फोटो खिंचवाते नजर आए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मतदाताओं से मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के साथ ही वोटिंग का नया रिकॉर्ड बनाने की अपील की है।