शनिवार को बिहार विधानसभा चुनाव के तीसरे और आखिरी चरण के लिए मतदान हो रहा है। दस नवंबर को बिहार की कमान कौन संभालेगा, इसका फैसला हो जाएगा। इस चरण में 15 जिलों की 78 विधानसभा सीटों के लिए जनता अपने प्रतिनिधि के नाम पर मुहर लगाएगी। दोपहर तीन बजे तक 45.58 फीसदी मतदान हो चुका है। अब तक कैसा रहा बिहार विधानसभा का दृश्य, आइए फोटो के जरिए देखते हैं...
{"_id":"5fa6715cc4285671ca33025c","slug":"bihar-election-2020-many-candidate-contesting-in-election-cast-their-votes-election-beauty-in-photos","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Bihar Election 2020 : तीसरे चरण में जमकर हुआ मतदान, तस्वीरों में देखें इस त्योहार के अलग-अलग रंग","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bihar Election 2020 : तीसरे चरण में जमकर हुआ मतदान, तस्वीरों में देखें इस त्योहार के अलग-अलग रंग
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, पटना
Published by: Tanuja Yadav
Updated Sat, 07 Nov 2020 03:35 PM IST
विज्ञापन

बिहार विधानसभा चुनाव 2020
- फोटो : AMAR UJALA

Trending Videos

पुष्पम प्रिया चौधरी
- फोटो : PTI
दरभंगा से प्लुरल्स पार्टी की अध्यक्ष और पार्टी से मुख्यमंत्री पद की उम्मीदवार पुष्पम प्रिया चौधरी ने अपना वोट डालते हुए फोटो साझा की है। पुष्पम प्रिया चौधरी ने दरभंगा में एक पोलिंग बूथ पर अपना मतदान दिया है। पुष्पम ने तीसरे चरण में मतदान कर लोकतंत्र के सबसे बड़े पर्व में हिस्सा लिया है।
वहीं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) प्रमुख लालू यादव पर निशाना साधते हुए प्लुरल्स पार्टी की अध्यक्ष पुष्पम प्रिया चौधरी ने कहा, इन दोनों नेताओं से आगे बढ़ने का समय आ गया है।
वहीं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) प्रमुख लालू यादव पर निशाना साधते हुए प्लुरल्स पार्टी की अध्यक्ष पुष्पम प्रिया चौधरी ने कहा, इन दोनों नेताओं से आगे बढ़ने का समय आ गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन

तीसरे चरण का चुनाव
- फोटो : PTI
लोकतंत्र के सबसे बड़े त्योहार में अपना योगदान देने के लिए बुजुर्गों में भी काफी उत्साह देखने को मिला। बिहार के तीनों चरणों के चुनाव में बुजुर्गों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। ऐसा ही एक उदाहरण तस्वीर में देखा जा सकता है, जहां एक जवान बुजुर्ग व्यक्ति को मतदान केंद्र से बाहर लाते नजर आ रहा है।
इसके अलावा बिहार के किशनगंज में बिहार विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण में सशस्त्र सीमा बल के जवान दिव्यांगों और बुजुर्गों की मदद करते दिखे।
इसके अलावा बिहार के किशनगंज में बिहार विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण में सशस्त्र सीमा बल के जवान दिव्यांगों और बुजुर्गों की मदद करते दिखे।

बिहार विधानसभा चुनाव 2020
- फोटो : PTI
लोकतंत्र में अपनी आवाज का प्रतिनिधि चुनने के लिए आम नागरिक वोट डालता है। अगर वोट नहीं देगा और किसी प्रतिनिधि को नहीं चुनेगा तो क्षेत्र में विकास हो पाना भी मुश्किल हो जाता है। ऐसे में हर नागरिक अपना वोट डालने का महत्व जानता है और सालों से इस धर्म को निभाता आ रहा है।
यही बात यह तस्वीर बयां कर रही है, जिसमें एक महिला सर्दी की शुरुआत में अपने छोटे बच्चे को साथ लाई है ताकि अपने प्रतिनिधि को वोट दे सके और उसे जीता सके।
यही बात यह तस्वीर बयां कर रही है, जिसमें एक महिला सर्दी की शुरुआत में अपने छोटे बच्चे को साथ लाई है ताकि अपने प्रतिनिधि को वोट दे सके और उसे जीता सके।
विज्ञापन

बिहार विधानसभा चुनाव 2020
- फोटो : PTI
तीसरे चरण के चुनाव के लिए बिहार के समस्तीपुर से राज्यसभा सांसद रामनाथ ठाकुर ने भी अपना वोट दिया। एक पोलिंग बूथ के बाहर रामनाथ ठाकुर वोट डालने के बाद फोटो खिंचवाते नजर आए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मतदाताओं से मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के साथ ही वोटिंग का नया रिकॉर्ड बनाने की अपील की है।