Bihar News: चौसा बाजार के पास बारातियों से भरी स्कॉर्पियो पानी भरे गड्ढे में गिरी, तीन घायल; एक की हालत गंभीर
चौसा बाजार के पास रविवार देर शाम बारातियों से भरी स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर पानी भरे गड्ढे में गिर गई। हादसे में तीन लोग घायल हुए, जिनमें एक की हालत गंभीर बताई जा रही है।
विस्तार
बक्सर जिले के चौसा में रविवार देर शाम बड़ा सड़क हादसा हो गया। बारातियों से भरी तेज रफ्तार स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर चौसा बाजार स्थित एक पेट्रोल पंप के पास सड़क किनारे पानी से भरे गड्ढे में जा गिरी। हादसे में वाहन सवार तीनों लोग घायल हो गए। इनमें एक की स्थिति गंभीर बताई जा रही है, जिसे प्राथमिक उपचार के बाद चौसा सीएचसी से बक्सर सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया।
तीनों घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया
मिली जानकारी के अनुसार, स्कॉर्पियो यूपी से बारात लेकर चौसा आ रही थी। इसी दौरान दूल्हे की गाड़ी को ओवरटेक करने के प्रयास में वाहन अनियंत्रित हो गया और जोरदार आवाज के साथ गड्ढे में जाकर गिर पड़ा। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। आसपास के लोगों ने तत्काल बचाव कार्य शुरू किया। ठंड के मौसम के बावजूद कई युवक कपड़े उतारकर पानी भरे गड्ढे में उतरे और तीनों घायलों को बाहर निकाल अस्पताल पहुंचाया।
मिठाई कुमार की हालत गंभीर
चौंसा सीएचसी में डॉक्टरों ने जांच के बाद बराती राकेश कुमार और चंद्रप्रकाश कुमार की स्थिति खतरे से बाहर बताई, जबकि यूपी के करहिया निवासी मिठाई कुमार की हालत गंभीर पाई गई। गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे तत्काल बक्सर सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। जानकारी के अनुसार, हादसे के वक्त स्कॉर्पियो मिठाई कुमार ही चला रहे थे।
ओवरटेक के दौरान बिगड़ा संतुलन
प्रत्यक्षदर्शी चंदन कुमार ने बताया कि स्कॉर्पियो यूपी की ओर से तेज रफ्तार में आ रही थी। दूल्हे की गाड़ी को ओवरटेक करते ही वाहन अचानक असंतुलित हो गया और पानी भरे गड्ढे में गिर गया। स्कॉर्पियो में चालक सहित कुल तीन लोग सवार थे।
ये भी पढ़ें- Bihar News: बेतिया-बगहा हाईवे पर भीषण हादसा, तीन लोगों की मौत, 15 घायल; तेज रफ्तार कार ने बारातियों को कुचला
स्थानीय लोगों की तत्परता से बड़ा हादसा टला
बारात यूपी के गाजीपुर जिले के शायर गांव से चौसा बाजार स्थित जगत कुशवाहा के घर जा रही थी। इसी दौरान यह हादसा हुआ। उधर, मुफस्सिल थाना प्रभारी शंभू भगत ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस गश्ती दल को मौके पर भेज दिया गया है। मामले की जांच जारी है। स्थानीय लोगों की तत्परता के कारण बड़ा हादसा होने से टल गया।