सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Bihar ›   Patna News ›   Road Accident In  Buxar Scorpio fell into a water-filled pit

Bihar News: चौसा बाजार के पास बारातियों से भरी स्कॉर्पियो पानी भरे गड्ढे में गिरी, तीन घायल; एक की हालत गंभीर

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, बक्सर Published by: तरुणेंद्र चतुर्वेदी Updated Mon, 17 Nov 2025 08:47 AM IST
सार

चौसा बाजार के पास रविवार देर शाम बारातियों से भरी स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर पानी भरे गड्ढे में गिर गई। हादसे में तीन लोग घायल हुए, जिनमें एक की हालत गंभीर बताई जा रही है।

विज्ञापन
Road Accident In  Buxar Scorpio fell into a water-filled pit
जयपुर-अजमेर हाईवे पर भीषण सड़क हादसा - फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

बक्सर जिले के चौसा में रविवार देर शाम बड़ा सड़क हादसा हो गया। बारातियों से भरी तेज रफ्तार स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर चौसा बाजार स्थित एक पेट्रोल पंप के पास सड़क किनारे पानी से भरे गड्ढे में जा गिरी। हादसे में वाहन सवार तीनों लोग घायल हो गए। इनमें एक की स्थिति गंभीर बताई जा रही है, जिसे प्राथमिक उपचार के बाद चौसा सीएचसी से बक्सर सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया।

Trending Videos

तीनों घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया
मिली जानकारी के अनुसार, स्कॉर्पियो यूपी से बारात लेकर चौसा आ रही थी। इसी दौरान दूल्हे की गाड़ी को ओवरटेक करने के प्रयास में वाहन अनियंत्रित हो गया और जोरदार आवाज के साथ गड्ढे में जाकर गिर पड़ा। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। आसपास के लोगों ने तत्काल बचाव कार्य शुरू किया। ठंड के मौसम के बावजूद कई युवक कपड़े उतारकर पानी भरे गड्ढे में उतरे और तीनों घायलों को बाहर निकाल अस्पताल पहुंचाया।

विज्ञापन
विज्ञापन

मिठाई कुमार की हालत गंभीर
चौंसा सीएचसी में डॉक्टरों ने जांच के बाद बराती राकेश कुमार और चंद्रप्रकाश कुमार की स्थिति खतरे से बाहर बताई, जबकि यूपी के करहिया निवासी मिठाई कुमार की हालत गंभीर पाई गई। गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे तत्काल बक्सर सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। जानकारी के अनुसार, हादसे के वक्त स्कॉर्पियो मिठाई कुमार ही चला रहे थे।

ओवरटेक के दौरान बिगड़ा संतुलन
प्रत्यक्षदर्शी चंदन कुमार ने बताया कि स्कॉर्पियो यूपी की ओर से तेज रफ्तार में आ रही थी। दूल्हे की गाड़ी को ओवरटेक करते ही वाहन अचानक असंतुलित हो गया और पानी भरे गड्ढे में गिर गया। स्कॉर्पियो में चालक सहित कुल तीन लोग सवार थे।

ये भी पढ़ें- Bihar News: बेतिया-बगहा हाईवे पर भीषण हादसा, तीन लोगों की मौत, 15 घायल; तेज रफ्तार कार ने बारातियों को कुचला

स्थानीय लोगों की तत्परता से बड़ा हादसा टला
बारात यूपी के गाजीपुर जिले के शायर गांव से चौसा बाजार स्थित जगत कुशवाहा के घर जा रही थी। इसी दौरान यह हादसा हुआ। उधर, मुफस्सिल थाना प्रभारी शंभू भगत ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस गश्ती दल को मौके पर भेज दिया गया है। मामले की जांच जारी है। स्थानीय लोगों की तत्परता के कारण बड़ा हादसा होने से टल गया।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed