देश के हर कोने में खाने के शौकीन लोग मिल जाएंगे। अगर आप भी खाने के शौकीन हैं, तो आपके पास 20 हजार रुपए जीतने का सुनहरा मौका है। आज कल गली मोहल्लों से लकर मॉल के बाहर तक ठेलों पर फास्ट फूड मिलते हैं, जिसे लोग बेहद पसंद करते हैं। दुनियाभर में लोग फास्ट फूड खाना बेहद पसंद करते हैं। शाम होते ही बर्गर, पिज्जा, रोल आदि के ठेलों पर खाने के लिए लोगों की भीड़ जमा हो जाती है।
अब एक ऐसी खबर सामने आई है जिसके बारे में जानकर आप खुश हो जाएंगे। एक ऐसी दुकान है जहां पर आपको खाने के बदले पैसे मिलेंगे। यह दुकान दिल्ली में है। जहां पर विशालकाय रोल खाने पर ग्राहकों 20 हजार रुपये का इनाम मिल रहा है। अगर आप भी कुछ खाकर पैसा कमाना चाहते हैं, तो यह खबर आपके लिए है।
दिल्ली के मॉडल टाउन-3 में सड़क किनारे एक फूड स्टॉल है जहां पर दुकानदार 10 किलो की काठी रोल बेच रहा है। इस दुकानदार ने शर्त रखा है कि अगर 20 मिनट के अंदर कोई इस काठी रोल को खा जाता है, तो उसे 20,000 रुपये का नकद इनाम दिया जाएगा। यह रोल करीब 3 साल के बच्चे के बराबर लंबा है। इस रोल को देखने वाले लोग आश्चर्यचकित हैं।